SAIL हड़ताल में शामिल होने का फैसला 20 जनवरी की NJCS मीटिंग पर टिका, Bokaro से बड़ी खबर

  • मान्यता प्राप्त यूनियन का चुनाव गुप्त मतदान से कराया जाए।

सूचनाजी न्यूज, बोकारो। सेल हड़ताल (SAIL Strike) में शामिल होने और न होने को लेकर भारतीय इस्पात कर्मचारी संघ (Indian Steel Workers Union) की कार्यकारिणी समिति की बैठक हुई। यूनियन ने स्पष्ट कर दिया है कि एनजेसीएस बैठक के फैसले पर यह निर्भर होगा कि यूनियन 29 और 30 जनवरी के हड़ताल में शामिल हो या न हो।

ये खबर भी पढ़ें : CSR पर छिड़ी बहस, मंत्री बोले-यह दान नहीं, कर्तव्य और जिम्मेदारी है

हड़ताल नोटिस बीएसएल प्रबंधन (BSL Management) को देने के मुद्दे पर बोकारो स्टील प्लांट के फोर्ज शॉप में बैठक हुई। संघ के महामंत्री प्रेम कुमार ने सभी पदाधिकारियों व समिति सदस्यों के समक्ष कहा कि आज कि परिस्थिति में सेल प्रबंधन की तानाशाही व्यवहार और एनजेसीएस नेताओं के मजदूर विरोधी रवैया पर अपनी रणनीति 20 जनवरी के बैठक के बाद तय करेगी कि संघ की इस हड़ताल में क्या भूमिका रहेगी?

ये खबर भी पढ़ें : मंत्री बृजमोहन अग्रवाल ने जैन यूनिटी क्रिकेट लीग सीजन-3 में बल्लेबाजी में आजमाया हाथ

उन्होने कहा कि 20 जनवरी की बैठक में सेल प्रबंधन (SAIL Management) और एनजेसीएस यूनियन (NJCS Union) 39 महीने का एरियर, रात्रि पाली भत्ता, कर्मचारियों को ग्रेच्युटी की गणना उनके सेवानिवृत्त होने वाले वर्ष के अंतिम महीने का बेसिक और डीए पर देने और सीलिंग हटाने पर क्या फैसला लेती है। यह देखना महत्वपूर्ण है।

ये खबर भी पढ़ें : मकर महोत्सव 2024: SAIL Rourkela Steel Plant ने जमाया रंग, हर कोई मगन, देखिए फोटो

उन्होंने कहा कि संघ यह वर्षों से मांग करती रही है कि मान्यता प्राप्त यूनियन का चुनाव गुप्त मतदान से कराया जाए। सेल बीएसएल प्रबंधन आज तक इस पर चुप है। ओएचएस को और बेहतर बनाने, सभी सुविधायुक्त चार एम्बुलेंस मुहैया करवाने, सभी शिफ्ट में फार्मासिस्ट उपलब्ध कराने की आवश्यक मुद्दे पर भी बीएसएल प्रबंधन का उदासीन रवैया अत्यंत निराशाजनक है। ठेका श्रमिको को भी पाली के एक घण्टे डयूटी आने जाने को डयूटी ऑवर मानने और दुर्घटना होने पर उसके आश्रित को सीधे नियोजन दिये जाना एक अहम मुद्दा है।

ये खबर भी पढ़ें : BSP Safety Drawing-Painting Competition संडे मार्निंग, बच्चों को लेकर सेक्टर 8 पार्क आइए

इस बैठक में मुख्य रूप से वरीय संयुक्त महामंत्री शम्भु कुमार, सुरेन्द्र महतो, मुकेश कुमार,  एसके सिंह उपकोषाध्यक्ष, आरएस शर्मा संगठन सचिव,  सुशील कुमार सचिव, कार्यकारिणी सदस्य कमलेश कुमार, अमित कुमार, हरी मोहन शर्मा आदि मौजूद रहे।

ये खबर भी पढ़ें : Bhilai Township: इस सेक्टर एरिया में 15 से 20 जनवरी तक बिजली सप्लाई रहेगी बंद