SAIL में AWA का पैसा बढ़ने पर मजदूरों ने खिलाई एक-दूसरे को मिठाई, BSL में NJCS नेता दहाड़े

  • महामंत्री सह-सदस्य एनजेसीएस राजेंद्र सिंह ने कहा कि सभी मजदूरों के एका के बाद 1600 की बढ़ोतरी स्वागतयोग्य है।

सूचनाजी न्यूज, बोकारो। सेल बोकारो इस्पात संयंत्र (SAIL Bokaro Steel Plant) के कोक ओवन एवं कोक केमिकल्स विभाग (Coke Oven and Coke Chemicals Department) के सुदर्शन कैंटीन में क्रान्तिकारी इस्पात मजदूर संघ (एचएमएस) ठेका मजदूर प्रकोष्ठ की मीटिंग हुई। जुम्मन खान की अध्यक्षता में नेताओं ने मजदूरों के विषय पर चर्चा की।

ये खबर भी पढ़ें : छत्तीसगढ़ बजट 2024: इतिहास में पहली बार पेश होगा पेपरलेस डिजिटल बजट

मीटिंग में 08 फरवरी को नई दिल्ली में हुई एनजेसीएस बैठक में AWA की राशि में हुई  1600 रुपए की बढ़ोतरी पर मजदूरों में भारी उत्साह देखने को मिला। मजदूरों ने एक दूसरे को लड्डू खिलाकर खुशी का इजहार किया।

ये खबर भी पढ़ें : रामविलास पासवान की देन है SAIL में Gold और AWA का पैसा, पढ़िए बैकग्राउंड

मीटिंग को संबोधित करते हुए संघ के महामंत्री सह-सदस्य एनजेसीएस राजेंद्र सिंह ने कहा कि सभी मजदूरों के एका के बाद 1600 की बढ़ोतरी स्वागतयोग्य है। मगर मंजिल तक पहुंचने के लिए अभी और संघर्ष की जरूरत है। AWA को वेतन से जोड़ते हुए AWA का भी भविष्य निधि में योगदान करना होगा।

ये खबर भी पढ़ें : SAIL NEWS: मजदूरों को AWA का कहीं 3300, 3700 और 4100 रुपए ही, बंदरबाट रोकना जरूरी

कारखाना में झारखंड सरकार की बीड़ी पत्ता की मजदूरी हमें कतई स्वीकार नहीं है। हम हर हाल में केन्द्रीय वेतनमान लेकर रहेंगे। ग्रुप इंश्योरेंस पर फैसला हो जाने के बाद भी विलंब समझ से परे है।

ये खबर भी पढ़ें : ग्रेच्युटी पर बड़ा अपडेट: सेल कर्मचारियों के लिए फिर तारीख पर तारीख

उन्होंने कहा कि इसी प्रकार ग्रेच्युटी पर लगातार टालमटोल अब बर्दाश्त से बाहर हो चुका है। नियमित मजदूरों की तरह ठेका कर्मियों को नाइट शिफ्ट एलाउंस देना ही पड़ेगा। आज इस मीटिंग के माध्यम से हम सेल एवं बोकारो प्रबंधन को साफ-साफ शब्दों चेतावनी देते हैं कि अविलंब हमारी सभी लंबित मांगों पर सकारात्मक पहल करें और जब तक हमारी मांगें शत प्रतिशत पूरी नहीं होगीं, हम संघर्ष करते रहेंगे।

मीटिंग को आरके सिंह, शशि भूषण, अरूण कुमार, अभय शर्मा, आनंद कुमार, चुन्नु मिश्रा, उत्तम सिंह, हरेराम, सिराज अहमद, राजेश तिवारी, अमित यादव, नीतिश कुमार आदि ने संबोधित किया।

ये खबर भी पढ़ें : Bhilai Steel Plant: प्लेट मिल के कैपिटल रिपेयर को देखने पहुंचे DIC-ED, पहली बार बदली जा रही गैस पाइपलाइन