SAIL NEWS: ठेका श्रमिकों के अंतिम भुगतान को लेकर HSCL ऑफिस के सामने इंटक का हंगामा, ठेकेदारों को धमकी

प्रदर्शन में एचएससीएल प्रबंधन को सूचित किया गया है कि जल्द ही ठेका श्रमिकों के अंतिम भुगतान की प्रक्रिया प्रारंभ किया जाए। अन्यथा एचएससीएल प्रबंधन एवं ठेकेदारों के यहां भी घेराव किया जाएगा।

सूचनाजी न्यूज, भिलाई। स्टील ठेका श्रमिक यूनियन इंटक ने एक बार फिर सड़क की लड़ाई शुरू कर दिया है। एचएससीएल के अंतर्गत कार्य करने वाले ठेका श्रमिकों का 10 से 15 वर्षों का लंबित अंतिम भुगतान आज तक नहीं हो सका है। इसको लेकर एचएससीएल ऑफिस के सामने प्रदर्शन किया गया। और एचएससीएल के वरिष्ठ कार्यपालक नवीन दीवान को ज्ञापन सौंपा गया।

भिलाई इस्पात संयंत्र के उत्पादन और रखरखाव में एचएससीएल के माध्यम से एचएससीएल में पंजीकृत ठेकेदारों के माध्यम से जेआरआर के तहत 15 वर्षों तक लेबर सप्लाई किया गया था। बाद में बीएसपी प्रबंधन द्वारा अधिक बजट होने के कारण बीएसपी में पंजीकृत ठेकेदारों से कार्य कराया जाने लगा, जिसमें वही ठेका श्रमिक कार्य करने लगे।

स्टील ठेका श्रमिक यूनियन इंटक द्वारा पहले भी एचएससीएल प्रबंधन एवं बीएसपी प्रबंधन को ठेका श्रमिकों के अंतिम भुगतान के लिए ज्ञापन सौंपा गया, लेकिन प्रबंधन ने कोई कार्रवाई नहीं की। 10 हजार ठेका श्रमिकों ने अंतिम भुगतान के लिए आवेदन दिया हुआ है।

लेकिन एचएससीएल प्रबंधन और ठेकेदारों की हठ धर्मिता के कारण करोड़ों रुपए का का अंतिम भुगतान नहीं हो पा रहा है, जिसको लेकर ठेका श्रमिकों में काफी आक्रोश है।

आज के प्रदर्शन में एचएससीएल प्रबंधन को सूचित किया गया है कि जल्द ही ठेका श्रमिकों के अंतिम भुगतान की प्रक्रिया प्रारंभ किया जाए। अन्यथा एचएससीएल प्रबंधन एवं ठेकेदारों के यहां भी घेराव किया जाएगा।

एचएससीएल प्रबंधन की ओर से वरिष्ठ कार्यपालक नवीन दीवान ने आश्वासन दिया गया कि जल्द ही उच्च प्रबंधन एवं ठेकेदारों से चर्चा कर भुगतान की कार्यवाही प्रारंभ की जाएगी।

प्रदर्शन में संजय साहू, सीपी वर्मा, दीनानाथ सिंह, मनोहर लाल, आर दिनेश, गुरुदेव साहू, जसबीर सिंह, रिखीराम साहू, जयराम ध्रुव, सुरेश दास टंडन, कुलेश्वर देवेंद्र, जी रामू, अजीत कुमार, कौशल कुमार, मनोज, दमन लाल नारायण, संतोष कुमार, इंद्रजीत, ओमप्रकाश देवांगन एवं पदाधिकारी एवं कार्यकारिणी सदस्य एवं सदस्य उपस्थित थे।