सूचनाजी न्यूज, भिलाई। भिलाई में अपराध का ग्राफ बढ़ता जा रहा है। भिलाई टाउनशिप (Bhilai Township) में एक युवक पर 3 लोगों ने जानलेवा हमला कर दिया है। सोमवार शाम को सेक्टर-1 से हैरान करने वाली खबर आई। साथ ही फोटो ने कोहराम मचा दिया।
भिलाई के कैंप 1 निवासी पवन साव को जख्मी हालत में अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां प्राथमिक उपचार किया जा रहा है। कटर से हमला किया गया, जिससे सीने और हाथ पर गहरा जख्म हो गया है। इंफेक्शन से बचाने के लि डाक्टरों की टीम बेहतर उपचार में जुटी हुई है।
ये खबर भी पढ़ें : ईपीएस 95 पेंशन: कोर्ट के फैसले में छुपा है पेंशनर्स का अधिकार, कोई पकड़ नहीं पाया…
बताया जा रहा है कि कैंप 1 के रहने वाले करीब 25 वर्षीय युवक पवन साव सेक्टर 1 के पिंक गार्डन के पास से गुजर रहा था, तभी 3 युवकों ने उसे जबरन रोक लिया। कहासुनी होने लगी।
यह कुछ समझ पाता, तभी एक युवक ने कटर निकाला और जानलेवा हमला कर दिया। लहूलुहान हालत में युवक को वहीं छोड़कर तीनों बदमाश फरार हो गए। पुलिस मामले की विवेचना में जुटी हुई है।
ये खबर भी पढ़ें : ईपीएस 95 पेंशन: कोर्ट के फैसले में छुपा है पेंशनर्स का अधिकार, कोई पकड़ नहीं पाया…
पीड़ित युवक का बयान लिया जा रहा है। आरोपितों की तलाश की जाएगी। गिरफ्तारी के बाद ही स्थिति स्पष्ट हो सकेगी कि युवकों ने जानलेवा हमला क्यों किया। आखिर, ये 3 युवक कौन हैं? किस बात को लेकर दुश्मनी हुई है? जांच के बाद ही स्पष्ट हो सका।