Saturday, October 19, 2024

Big Breaking: दुनिया भर में डाउन हुआ इंस्टाग्राम और फेसबुक का सर्वर, भारत में भी बैठी साइट

  • साइट्स प्राभावित होने से इससे बेस्ट कामकाज पूरी तरह से चौपट होने की जानकारी लगातार दुनिया भर से मिल रही।

Suchnaji.com desk। इस वक्त बड़ी खबर आ रही हैं। दुनिया में करोड़ों यूजर्स वाले meta के सोशल मीडिया साइट्स (Social Media) के डाउन होने की सूचना मिल रही है। फेसबुक (Facebook) और इंस्टाग्राम (Instagram) दोनों का सर्वर डाउन हो चुका है।

ये खबर भी पढ़ें : EPS 95 हायर पेंशन,  EPFO, 900 करोड़ की सब्सिडी और पेंशन कैलकुलेशन की रिपोर्ट

इसके डाउन होने की सूचना दुनिया भर से आ रही हैं। इसका प्रभाव भारत में भी पड़ा है। यहां के कई राज्यों और मेट्रो सिटीज से फेसबुक और इंस्टाग्राम नहीं चलने की जानकारी मिल रही है।

लोग ट्विटर अकाउंट (X) पर इससे रिलेटेड पोस्ट कर रहे हैं। ऐसी खबरें टीवी पर भी आ रही हैं।

ये खबर भी पढ़ें : SAIL NEWS: भिलाई स्टील प्लांट और Durgapur Steel Plant में एक्सीडेंट, मचा हड़कंप

देश की बड़ी न्यूज एजेंसी ने भी इससे संबंधित ट्वीट करके जानकारी दी हैं। न्यूज एजेंसी ने सोशल नेटवर्किंग साइट ‘एक्स’ पर पोस्ट किया है कि “मेटा का फेसबुक और इंस्टाग्राम भारत और दुनिया के कई अन्य भागों में डाउन हो चुका हैं। अधिक विवरण की प्रतीक्षा करने का जिक्र किया गया है”।

ये खबर भी पढ़ें : भिलाई स्टील प्लांट के HRD में अब मिलेगा बेहतरीन नाश्ता-खाना, इन कैंटीनों पर भी फोकस

गौरतलब हैं कि नेटवर्क और इंटरनेट पर बेस्ड होने के कारण सोशल नेटवर्किंग साइट्स प्राभावित होते रहा है। इससे पहले भी फेसबुक (facebook–FB) और इंस्टाग्राम (Instagram–INSTA), एक्स (ट्विटर), व्हाट्सएप डाउन होते रहा है। इससे वर्ल्ड लेवल पर साइट्स प्राभावित होने के कारण इससे बेस्ट कामकाज पूरी तरह से चौपट होने की जानकारी लगातार दुनिया भर से मिलते रही हैं।

ये खबर भी पढ़ें : International Women’s Day: स्टील वूमेन रन 2024 में BSP की 250 से ज्यादा महिला अफसर लगाएंगी दौड़

ताज़ा ख़बरें

खबरें और भी हैं...

अतिरिक्त ख़बरें