ईपीएस 95 न्यूनतम पेंशन: देशभर के पेंशनभोगियों ने घेर लिया ईपीएफओ कार्यालय, चुनाव बहिष्कार की धमकी

  • देश के कई हिस्सों में ईपीएफओ कार्यालय के सामने धरना प्रदर्शन किया गया।

सूचनाजी न्यूज, भिलाई। न्यूनतम पेंशन (Minimum Pension) की राशि एक हजार रुपए महीना में वृद्धि करने और अन्य मांगों  को लेकर ईपीएफओ कार्यालय का घेराव किया गया। आक्रोशित पेंशनभोगियों ने मंत्रियों और अधिकारियों के कोरे आश्वासनों और मिथ्या वादों से नाराजगी जाहिर की।

ये खबर भी पढ़ें : पेंशन और पेंशनभोगी कल्याण विभाग की ताजा खबर: पेंशनर्स उठाइए फायदा

7 मार्च को देश के कई हिस्सों में ईपीएफओ कार्यालय (EPFO Office) के सामने धरना प्रदर्शन किया गया। इसी कड़ी में छत्तीसगढ़ के भी बहुत से ईपीएस 95 पेंशनर्स ने रायपुर पंडरी स्थित भविष्य निधि संगठन कार्यालय के समक्ष इकठ्ठे होकर, उनके राज्य अध्यक्ष एलएम सिद्दीकी के नेतृत्व में जोरदार नारेबाजी की।

ये खबर भी पढ़ें : Bhilai BMS ने QR कोड और RFID पर कही बड़ी बात, गिनाई उपलब्धियां और की 17 मांग

मुख्य नारा, “जो पेंशन की बात करेगा, वही देश पर राज करेगा” था। इशारा ही काफी था कि ये क्या कहना चाहते थे। बाद में उनके प्रतिनिधि मंडल ने भविष्य निधि आयुक्त 1 अभिषेक कुमार और भविष्य निधि आयुक्त 2 डॉक्टर सुदर्शन कुमार से मुलाकात कर छत्तीसगढ़ राष्ट्रीय संघर्ष समिति की तरफ से, भूपेंद्र यादव-श्रम एवं रोजगार मंत्री के नाम ज्ञापन सौंपा। साथ ही कमांडर अशोक राउत-राष्ट्रीय अध्यक्ष एनएसी द्वारा प्रधान मंत्री को 4 मार्च 2024 को भेजे गए पत्र की प्रतिलिपि भी संलग्न किया।

ये खबर भी पढ़ें : BSP SC-ST एसोसिएशन ने मनाया महिला दिवस: ED P&A बोले-महिलाएं अपने बच्चों में न करें बेटा-बेटी का फर्क

ज्ञापन में कहा गया है कि बहुत जल्द आचार संहिता लागू हो सकता है। इसलिए एनएसी की मांगों पर सकारात्मक दृष्टिकोण अपनाते हुए घोषणा की जाए।

पेंशनर्स हिम्मत नहीं हारे हैं

वरदराजन-अध्यक्ष, ऑल इंडिया एफसीआई रिटायर्ड एम्प्लॉयज वेलफेयर एसोसिएशन, नारायण भावसार-अध्यक्ष सेवानिवृत्त कर्मचारी संघ राज्य वन विकास निगम, उमेश उपाध्याय-अध्यक्ष, एन ए सी दुर्ग जिला, बीएम सिंह-उपाध्यक्ष,  एच एस सी एल रिटायर्ड एम्प्लॉयज वेलफेयर एसोसिएशन, राजेंद्र पिल्लै, बीएसपी, सुजय कुमार-एनएमडीसी सभी ने एक स्वर में कहा कि वे हिम्मत नहीं हारे हैं।

ये खबर भी पढ़ें : EPS 95 हायर पेंशन,  EPFO, 900 करोड़ की सब्सिडी और पेंशन कैलकुलेशन की रिपोर्ट

9 लाख करोड़ रुपए ईपीएस 95 में कोष में

चुनाव तो आते जाते रहेंगे, लेकिन जब तक सांस में सांस है, हमारा संघर्ष जारी रहेगा। लगभग 9 लाख करोड़ रुपए ईपीएस 95 में कोष उपलब्ध होने के बावजूद न्यूनतम पेंशन में एक रुपए की भी बढ़ोतरी नहीं करना न्यायोचित नहीं है।

ये खबर भी पढ़ें : EPS 95 हायर पेंशन,  EPFO, 900 करोड़ की सब्सिडी और पेंशन कैलकुलेशन की रिपोर्ट