SAIL BSP: RFID अटेंडेंस सिस्टम के खिलाफ खदान में बगावत, आयरन ओर प्रोडक्शन ठप करने की धमकी

  • ज्ञापन सौंपने वालों में संयुक्त खदान मजदूर संघ, हिंदुस्तान स्टील इम्प्लाइज यूनियन, मेटल माइंस वर्कर्स यूनियन, खदान मजदूर संघ, छत्तीसगढ़ माइंस श्रमिक संघ, जन मुक्ति मोर्चा के प्रतिनिधि शामिल थे।

सूचनाजी न्यूज, राजहरा। स्टील अथॉरिटी ऑफ इंडिया लिमिटेड-सेल (Steel Authority of India Limited-SAIL) के प्लांट और खदान में आरएफआइडी के खिलाफ बगावत शुरू हो चुकी है। सेल भिलाई स्टील प्लांट (SAIL Bhilai STeel Plant) की आयरन ओर माइंस दल्ली-राजहरा में भी प्रबंधन के खिलाफ मोर्चा खोल दिया गया है।

ये खबर भी पढ़ें :  SAIL Durgapur Steel Plant एक्सीडेंट में झुलसे 1 और कर्मी की मौत, CGM-DSO सस्पेंड, पर गुस्सा शांत नहीं

राजहरा खदान की संयुक्त यूनियन ने मुख्य महाप्रबंधक (खदान) आईओसी राजहरा को ज्ञापन सौंप दिया है। साथ ही धमकी दी गई है कि अगर, जबरन प्रबंधन ने इसे लागू किया तो खदान में उत्पादन ठप कर दिया जाएगा। इस धमकी से प्रबंधन के हाथ पैर भी फूलने शुरू हो गए हैं। उत्पादन ठप होने का सीधा असर भिलाई स्टील प्लांट में हॉट मेटल प्रोडक्शन पर पड़ने लगेगा।

ये खबर भी पढ़ें :  Bokaro Chapter of Cost Accountants: बजट, ऑडिट असेसमेंट, अप्रत्यक्ष करों में कारण बताओ नोटिस, इंडस्ट्री और AI पर महामंथन

लौह अयस्क खान समूह राजहरा में RFID अटेंडेंस सिस्टम की प्रक्रिया पर रोक लगाने बाबत मंगलवार को ज्ञापन सौंपा गया है।

श्रमिक नेताओं का कहना है कि लौह अयस्क खान समूह राजहरा में RFID अटेंडेंस सिस्टम लागू किए जाने के संबंध में 8 मार्च को मुख्य महाप्रबंधक राजहरा के सभागार में महाप्रबंधक कार्मिक (खदान) की उपस्थिति में प्रबंधन व खदान की समस्त यूनियनों के मध्य बैठक में विस्तृत चर्चा की गई थी।

ये खबर भी पढ़ें :  BSP के GM डॉ. एआर सोनटके अब होंगे नेशनल फायर सर्विस कॉलेज नागपुर के कार्यपालक निदेशक व प्रोफेसर

प्रबंधन के साथ बैठक में हो चुका है विरोध   

इस बैठक में हम सभी हस्ताक्षरकर्ता यूनियनों ने खदान कर्मियों से सबंधित समस्याओं को सामने रखते हुए खदानों में RFID अटेंडेंस सिस्टम लगाने का विरोध किया था।

फिर भी प्रबंधन ने यूनियनों द्वारा खदान कर्मियों की बातों व समस्याओं को नजरंदाज करते हुए RFID अटेंडेंस सिस्टम के लिए रजिस्ट्रेशन का कार्य प्रारंभ किया जा रहा है, जिससे खदान के समस्त नियमित एवं ठेका कर्मियों में भारी आक्रोश पैदा हो गया है।

ये खबर भी पढ़ें :  भिलाई स्टील प्लांट: प्लेट मिल की महिला कार्मिक भी मनवा रहीं प्रतिभा का लोहा

रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया पर तत्काल रोक की मांग   

सभी यूनियनें प्रबंधन से मांग करती हैं कि RFID अटेंडेंस सिस्टम की रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया पर तत्काल रोक लगाईं जाए। अन्यथा आक्रोशित श्रमिक सीधी कार्यवाही के तहत काम बंद हड़ताल के लिए बाध्य होंगें, जिसकी समस्त जिम्मेदारी प्रबंधन की होगी।

 ये खबर भी पढ़ें :  भिलाई स्टील प्लांट: मेन गेट पर अब धूप में नहीं तपेंगे कर्मचारी-अधिकारी, बन रहा शेड

इन यूनियनों ने सौंपा ज्ञापन 

ज्ञापन सौंपने वालों में संयुक्त खदान मजदूर संघ, हिंदुस्तान स्टील इम्प्लाइज यूनियन, मेटल माइंस वर्कर्स यूनियन, खदान मजदूर संघ, छत्तीसगढ़ माइंस श्रमिक संघ, जन मुक्ति मोर्चा के प्रतिनिधि शामिल थे।

 ये खबर भी पढ़ें :  भिलाई स्टील प्लांट: मेन गेट पर अब धूप में नहीं तपेंगे कर्मचारी-अधिकारी, बन रहा शेड