भिलाई स्टील प्लांट: मेन गेट पर अब धूप में नहीं तपेंगे कर्मचारी-अधिकारी, बन रहा शेड

  • भिलाई इस्पात मज़दूर संघ के महासचिव चन्ना केशवलू, कार्यकारी अध्यक्ष रविशंकर सिंह, वशिष्ठ वर्मा, हरीशंकर चतुर्वेदी द्वारा प्रबंधन तक बात पहुंचाई थी।

सूचनाजी न्यूज, भिलाई। भिलाई स्टील प्लांट (Bhilai STeel Plant) के कर्मचारियों के लिए अच्छी खबर है। भिलाई इस्पात संयंत्र (Bhilai Steel plant) के कर्मचारियों को ड्यूटी आने एवं जाने के समय सुरक्षा जांच के लिए मेन गेट पर समय लगता है, जिसके कारण गर्मी में धूप एवं बरसात में बारिश से कर्मचारियों को परेशानी होती है। अब इस समस्या का समाधान हो जाएगा। बीएसपी प्रबंधन कर्मचारियों की मांग पर यहां शेड का निर्माण कार्य शुरू कर चुकी है।

ये खबर भी पढ़ें :सरकार, EPFO ने स्पष्ट कर दिया-एक भी मांग EPS 95 के प्रावधान में है ही नहीं, पूरी कैसे हो!

संयंत्र कर्मचारी लगातार अपनी यह परेशानी भिलाई इस्पात मजदूर संघ (Bhilai Steel Workers Union) के सदस्यों एवं पदाधिकारियों के समक्ष उठते रहे। यूनियन के सदस्यों द्वारा यूनियन कार्यालय में मेन गेट में प्रवेश एवं बाहर जाते समय  शेड निर्माण की मांग ईडी वर्क्स अंजनी कुमार से की।

भिलाई इस्पात मज़दूर संघ (Bhilai Steel Workers Union) के महासचिव चन्ना केशवलू, कार्यकारी अध्यक्ष रविशंकर सिंह, वशिष्ठ वर्मा, हरीशंकर चतुर्वेदी द्वारा प्रबंधन तक बात पहुंचाई थी।

ये खबर भी पढ़ें :देश के नामचीन स्टील प्लांट के एक्सपर्ट ले गए 65वीं रिफ्रैक्टरी ऑपरेटिंग समिति की बैठक से कामयाबी का मंत्र, BSP ने की मेजबानी

यूनियन के एमएण्डयू जोन के पदाधिकारियों द्वारा मुख्य महाप्रबंधक एमएण्डयू असित शाहा के समक्ष  मेन गेट के प्रवेश द्वार एवं बाहर जाने के गेट पर शेड निर्माण की मांग की गई, जिसे सीजीएम इंचार्ज ने स्वीकृति प्रदान की और मेन गेट पर शेड निर्माण का कार्य प्रारंभ हो गया है।

ये खबर भी पढ़ें :Women’s Day 2024: भिलाई स्टील प्लांट की नारी संभाल रहीं घर से प्लांट तक, 9 मार्च को खास इवेंट

इस पर यूनियन के पदाधिकारियों ने मुख्य महाप्रबंधक असित शाहा को आभार व्यक्त किया है। जोन से उपाध्यक्ष शारदा गुप्ता, संयुक्त महामंत्री हरी शंकर चतुर्वेदी, सचिव वेंकट रमैया, अखिलेश उपाध्याय, आरके सोनी, संतोष सिंह, अनिल सिंह, कृषणा मूर्ति, वीरेंद्र मुरकुटे उमेश सिंह, के के सिंह, एन एल साहू, शामिल थे।

ये खबर भी पढ़ें :Women’s Day 2024: भिलाई स्टील प्लांट की नारी संभाल रहीं घर से प्लांट तक, 9 मार्च को खास इवेंट