- यूनिवर्सल रेल मिल के कर्मचारी हुए शिरोमणि पुरस्कार से सम्मानित।
सूचनाजी न्यूज, भिलाई। सेल-भिलाई इस्पात संयंत्र (SAIL-Bhilai Steel plant) के शिरोमणि पुरस्कार योजना के तहत उत्कृष्ट एवं अनुकरणीय कार्य निष्पादन के लिए संयंत्र के यूनिवर्सल रेल मिल के (ओसीटी) भेष राम और (ओसीटी) सतीश कुमार का कर्म शिरोमणि पुरस्कार हेतु चयन हुआ और उन्हें सम्मानित किया गया।
कर्म शिरोमणि पुरस्कार का मुख्य उद्देश्य अपने कार्यस्थल में नवीनता, बेहतर संसाधनों का उपयोग एवं संगठनात्मक उद्देश्यों को पूरा करने, सुरक्षा के मानक मापदण्डों के साथ विभाग में उल्लेखनीय प्रदर्शन करने वाले कर्मठ एवं सृजनशील कार्मिकों को विशेष पहचान प्रदान कर सम्मानित करना है।
समारोह में चयनित कार्मिकों को मुख्य महाप्रबंधक (यूआरएम) अनीश सेनगुप्ता द्वारा स्मृति चिन्ह, प्रशस्ति पत्र के साथ उनके जीवनसाथी को प्रशंसा पत्र तथा मिठाई का कूपन देकर सम्मानित किया गया।
साथ ही उन्होंने शिरोमणि पुरस्कार से सम्मानित होने वाले कार्मिक को बधाई देते हुए उनके कार्य के प्रति कर्मठ योगदान की प्रशंसा की।
समारोह में महाप्रबंधक (यूआरएम) शिशिर शुक्ला, महाप्रबंधक (यूआरएम) संजय कुमार, महाप्रबंधक (यूआरएम) एसके ओस्वाल, महाप्रबंधक (यूआरएम) रजत मुख़र्जी, महाप्रबंधक (यूआरएम) डी बेहरा, वरिष्ठ प्रबंधक (यूआरएम) बिरेन्द्र कुमार, प्रबंधक (यूआरएम) अक्षय कुमार, अतिरिक्त श्रम कल्याण अधिकारी बहोरंलाल साहू सहित अन्य अधिकारी तथा कार्मिक उपस्थित थे।
ये खबर भी पढ़ें : भिलाई पॉवर हाउस अंबेडकर चौक को लेकर बड़ी खबर, पढ़िए डिटेल
पुरस्कृत कार्मिकों ने अपनी खुशी व्यक्त करते हुए कहा कि इस तरह के पुरस्कार से उनका मनोबल बढ़ा है एवं उन्हें और बेहतर कार्य करने की प्रेरणा मिली है। कार्यक्रम का संचालन प्रबंधक (कार्मिक) राहुल थोटे ने किया तथा धन्यवाद ज्ञापन (एमटीए) शिरीन ने किया।
ये खबर भी पढ़ें : Lok Sabha Elections 2024: राजनांदगांव, महासमुंद और कांकेर में वोटिंग का समय तय