नक्सल प्रभावित क्षेत्र रावघाट के बच्चों के लिए नारायणपुर में लगा खेल मेला, 1400 से ज्यादा खिलाड़ियों का रेला

  • 17वां सेल खेल मेला-2024 सम्पन्न।

सूचनाजी न्यूज, नारायणपुर। भिलाई इस्पात संयंत्र (Bhilai Steel Plant) के रावघाट लौह अयस्क खदान क्षेत्र के बच्चों के लिए खेल मेला लगा। नक्सल प्रभावित क्षेत्र के बच्चों में उत्साह दिखा। बीएसपी और रामकृष्ण मिशन आश्रम, नारायणपुर के संयुक्त तत्वाधान में सेल खेल मेला-2024 का समापन एवं पुरस्कार वितरण समारोह हुआ।

ये खबर भी पढ़ें : इस्पात सुरक्षा दिवस: SAIL Rourkela Steel Plant में सेफ्टी पर खास इवेंट, DIC बने गवाह

भिलाई इस्पात संयंत्र (Bhilai Steel Plant) के मुख्य महाप्रबंधक (नगर सेवाएं एवं सीएसआर) जितेन्द्र यादव सपकाले के मुख्य आतिथ्य में एवं ब्रह्मचारी प्रशिक्षण केंद्र, बेलूड़ मठ के आचार्य स्वामी पूर्णानंद महाराज की अध्यक्षता में कार्यक्रम हुआ।

इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित मुख्य महाप्रबंधक (नगर सेवाएं एवं सीएसआर) जेवाई सपकाले ने सभी प्रतिभागी खिलाड़ियों को बधाई देते हुए उन्हें उनके उज्जवल भविष्य के लिए शुभकामनाएं दी।

ये खबर भी पढ़ें : छत्तीसगढ़ प्रदेश इंटक की कार्यकारिणी बैठक: भिलाई स्टील प्लांट के कर्मियों की बड़ी तैयारी

सेल खेल मेला 2024 में वॉलीबॉल, फुटबॉल, बैडमिंटन, एथलेटिक्स, तीरंदाजी, खो-खो आदि खेलों का आयोजन किया गया। मुख्य अतिथि श्री जे वाइ सपकाले द्वारा विजेता टीमों व खिलाड़ियों को पुरस्कृत किया गया। रामकृष्ण मिशन को ओवलऑल चैम्पियनशिप के खिताब से नवाजा गया।

ये खबर भी पढ़ें : छत्तीसगढ़ प्रदेश इंटक की कार्यकारिणी बैठक: भिलाई स्टील प्लांट के कर्मियों की बड़ी तैयारी

जानिए किस खेल में कौन विजेता

इसके साथ ही फुटबॉल प्रतियोगिता में नारायणपुर विजेता रहा। खो खो में बालक एवं बालिका दोनों वर्ग में रामकृष्ण मिशन की टीम विजेता रही और बालक वर्ग में शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय छेरीबेड़ा  और बालिका वर्ग में माँ सारदा विद्यामन्दिर, ओरछा उपविजेता रही।

ये खबर भी पढ़ें : SAIL Bokaro Steel Plant में बायोमेट्रिक पर फिर हंगामा, CGM कार्यालय में बवाल

वॉलीबॉल प्रतियोगिता में बालक वर्ग में शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय छेरीबेड़ा विजेता और रामकृष्ण मिशन उप विजेता रहा। बालिका वर्ग में रामकृष्ण मिशन विजेता और कस्तूरबा गांधी विद्यालय, सूलेंगा उपविजेता रही। एथेलेटिक प्रतियोगिता में शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय छेरीबेड़ा ओवरआल चैम्पियन रही।

ये खबर भी पढ़ें : फर्जी सरकारी अफसर मोबाइल नंबर बंद करने की दे रहे धमकी, ठगी का नया तरीका

1400 बच्चे इस खेल मेला में शामिल

विशिष्ट अतिथि के रूप में भिलाई इस्पात संयंत्र के महाप्रबंधक (खदान) अनुपम बिष्ट, वरिष्ठ प्रबंधक (सीएसआर) सुशील कामड़े, जैकी कश्यप, स्वामी कृष्णामृतानन्द, स्वामी मुक्त्यानन्द, स्वामी प्रणतपालानन्द एवं ब्रह्मचारीगण उपस्थित थे। इसके साथ ही आश्रम के समस्त शिक्षक-शिक्षिकाएं सहित अन्य कर्मचारी तथा लगभग 1400 बच्चों ने इस खेल मेला में शामिल होकर अपनी प्रतिभा दिखायी।

ये खबर भी पढ़ें : Bhilai Steel Plant में सुरक्षा के प्रति जागरूकता बढ़ाने इंटक कराएगा सेफ्टी कप क्रिकेट मैच

कार्यक्रम में स्वागत भाषण रामकृष्ण मिशन आश्रम, नारायणपुर के सचिव स्वामी व्याप्तानन्द महाराज ने दिया एवं विवेकानंद विद्यापीठ के प्राचार्य स्वामी कृष्णामृतानन्द ने धन्यवाद ज्ञापित किया।

तीन दिवसीय सेल खेल मेला 2024

उल्लेखनीय है कि तीन दिवसीय सेल खेल मेला 2024 का उद्घाटन 27 मार्च 2024 को किया गया। 17वें वर्ष आयोजित इस भव्य खेल मेले में बच्चों ने उत्साहपूर्वक भाग लेकर अपनी प्रतिभाओं की अभिव्यक्ति दी।

बच्चों की खेल प्रतिभाओं को अवसर प्रदान करने और उन्हें आगे बढ़ने हेतु प्रोत्साहित करने के लिए प्रतिवर्ष खेल मेला का आयोजन किया जाता है।

ये खबर भी पढ़ें : नम आंखों से विधायक देवेंद्र यादव को विदा करने पहुंचे हजारों लोग, ट्रेन लेट होते ही कार से बिलासपुर जत्था रवाना