Suchnaji

Bhilai Steel Plant में सुरक्षा के प्रति जागरूकता बढ़ाने इंटक कराएगा सेफ्टी कप क्रिकेट मैच

Bhilai Steel Plant में सुरक्षा के प्रति जागरूकता बढ़ाने इंटक कराएगा सेफ्टी कप क्रिकेट मैच
  • टूर्नामेंट में भिलाई इस्पात संयंत्र के कर्मचारी, सीआईएसएफ (बीएसपी में पोस्टेड) एवं राइट्स के कर्मचारी भाग ले सकेंगे।

सूचनाजी न्यूज, भिलाई। सेल भिलाई स्टील प्लांट (SAIL Bhilai Steel Plant) में सेफ्टी के प्रति जागरूकता बढ़ाने के लिए स्टील इंप्लाइज यूनियन इंटक (Steel Employees Union INTUC) द्वारा 6 अप्रैल 2024 से “सेफ्टी कप” टेनिस बॉल क्रिकेट टूर्नामेंट आयोजित किया जा रहा है, जिसमें बीएसपी कर्मचारी सीआईएसएफ एवं राइट्स के कर्मचारी भाग लेंगे।

AD DESCRIPTION

ये खबर भी पढ़ें :  शहीदों की चिताओं पर लगेंगे हर बरस मेले,वतन पर मरने वालों का यही बाकी निशां होगा

स्टील इम्प्लाइज यूनियन  इंटक (Steel Employees Union INTUC) के महासचिव एवं जेसीएसएसआई (जॉइंट कमेटी आन सेफ्टी हेल्थ एंड एनवायरनमेंट इन द स्टील इंडस्ट्री) के मेंबर वंश बहादुर सिंह ने बताया कि भिलाई इस्पात संयंत्र के  कर्मचारियों में सुरक्षा के प्रति जागरूकता बढ़ाने के लिए सेफ्टी इंजीनियरिंग डिपार्टमेंट द्वारा पोस्टर, स्लोगन, नाटक आदि प्रतियोगिता आयोजित किया जाता है।

ये खबर भी पढ़ें :  Crude Steel Production: दुनिया के 71 देशों ने फरवरी में 3.7% अधिक कच्चे इस्पात का किया उत्पादन

साथ ही हर विभागों में सुरक्षा सप्ताह का आयोजन होता है एवं सेफ्टी इंजीनियरिंग डिपार्टमेंट द्वारा सुरक्षा माह एवं रोड सेफ्टी कैंपेन भी चलाया जाता है।
इंटक यूनियन सड़क सुरक्षा एवं औद्योगिक सुरक्षा के प्रति जागरूकता बढ़ाने के लिए सबसे लोकप्रिय खेल क्रिकेट के माध्यम से कर्मियों में सुरक्षा के प्रति और अधिक जागरूकता लाने  6 अप्रैल 2024 से  “सेफ्टी कप” टेनिस बॉल क्रिकेट टूर्नामेंट का आयोजन किया है।

ये खबर भी पढ़ें :  Crude Steel Production: दुनिया के 71 देशों ने फरवरी में 3.7% अधिक कच्चे इस्पात का किया उत्पादन

यह टूर्नामेंट सेक्टर 1 क्रिकेट ग्राउंड पर आयोजित किया गया है। इस टूर्नामेंट में भिलाई इस्पात संयंत्र के कर्मचारी, सीआईएसएफ (बीएसपी में पोस्टेड) एवं राइट्स के कर्मचारी भाग ले सकेंगे।

टूर्नामेंट के लिए टीमों के रजिस्ट्रेशन का अंतिम दिन 2 अप्रैल 2024 रखा गया है। टूर्नामेंट में भाग लेने के लिए श्रवण पांडेय मोबाइल 9479283373 एवं अनिल पारखे मोबाइल 9826145785 से संपर्क कर नियमों की जानकारी ले सकते हैं एवं अपने टीम का रजिस्ट्रेशन करा सकते हैं।

ये खबर भी पढ़ें :  Bhilai Township: चोरों के निशाने पर पानी का वाल्व, लगातार चोरी से झेल रहे रहवासी, सेक्टर-9 में बदला पानी सप्लाई का समय