- वित्त वर्ष 2023-24 में कोक ओवन, ओर हैंडलिंग प्लांट और आरएमपी-3 ने दर्ज किया सर्वश्रेष्ठ उत्पादन रिकॉर्ड।
सूचनाजी न्यूज, भिलाई। सेल-भिलाई इस्पात संयंत्र (SAIL – Bhilai Steel Plant) ने वित्त वर्ष 2023-24 में उत्पादन के सभी प्रमुख मापदंडों में सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन दर्ज करने के साथ ही ब्लास्ट फर्नेस में ईंधन के रूप में प्रयुक्त होने वाले ड्राई ब्लास्ट फर्नेस कोक उत्पादन, ओर हैंडलिंग प्लांट (ओएचपी) में मटेरियल हैंडलिंग, रिफ्रैक्टरी मटेरियल प्लांट-3 (आरएमपी-3) में लाइम और कैल्साइंड डोलोमाइट का उत्पादन तथा प्लेट मिल में हाई टेंसाइल प्लेटों के उत्पादन में रिकॉर्ड दर्ज किया है।
ये खबर भी पढ़ें : SAIL में पहली बार Bokaro Steel Plant की भट्टी में ब्रिकेट का इस्तेमाल
वित्त वर्ष 2023-24 में संयंत्र के कोक ओवन एवं कोल केमिकल विभाग ने 3.19 मिलियन टन ड्राई ब्लास्ट फर्नेस कोक उत्पादन दर्ज कर, अब तक के किसी भी वित्तीय वर्ष के लिए सर्वश्रेष्ठ उत्पादन दर्ज किया।
इसके साथ ही कोकओवन ने वित्त वर्ष 2010-11 में दर्ज पिछले सर्वश्रेष्ठ 3.12 मिलियन टन उत्पादन को पार किया। वित्त वर्ष 2023-24 के दौरान ओएचपी ने अब तक का सर्वश्रेष्ठ कुल 22.23 मिलियन टन मटेरियल हैंडलिंग कर, वित्त वर्ष 2022-23 में दर्ज 20.75 मिलियन टन के पिछले सर्वश्रेष्ठ रिकॉर्ड को पार किया।
मॉडेक्स इकाई, आरएमपी-3 ने भी अब तक का सर्वश्रेष्ठ 6.34 लाख टन लाइम और कैल्साइंड डोलोमाइट उत्पादन दर्ज किया, जो कि वित्त वर्ष 2022-23 में दर्ज पिछले सर्वश्रेष्ठ उत्पादन 4.96 लाख टन से कहीं अधिक है।
कैपिटल रिपेयर किया गया
वर्ष के दौरान प्लेट मिल का व्यापक कैपिटल रिपेयर किया गया। वित्त वर्ष 2023-24 में मिल ने अब तक का सर्वश्रेष्ठ 2,63,230 टन स्पेशल स्टील हाई टेंसाइल ग्रेड प्लेटों का उत्पादन कर, वित्त वर्ष 2014-15 में दर्ज पिछले सर्वश्रेष्ठ उत्पादन 2,37,708 टन को पार किया। मर्चेंट मिल और वायर रॉड मिल ने पिछले वित्तीय वर्ष 2022-23 की तुलना में अच्छी वृद्धि दर्ज की है।
ये खबर भी पढ़ें : SAIL कर्मचारियों के पदनाम का मुद्दा फिर उछला, डायरेक्टर पर्सनल तक पहुंची आवाज
प्रोडक्शन शॉप्स द्वारा अब तक उच्चतम उत्पादन दर्ज करने के फलस्वरूप संयंत्र ने वित्त वर्ष 2023-24 के दौरान अब तक का सर्वश्रेष्ठ 5.21 मिलियन टन सेलेबल स्टील लोडिंग कर, वित्त वर्ष 2022-23 में दर्ज पिछले सर्वश्रेष्ठ 4.77 मिलियन टन लोडिंग को पार किया।
ये खबर भी पढ़ें : EPS-95 पेंशनभोगी और परिजन बहुत दुखी, गुस्सा आया बाहर
ब्लास्ट फर्नेसों ने वित्त वर्ष 2023-24 तोड़ा रिकॉर्ड
टेक्नो-इकोनामिक्स के क्षेत्र में, संयंत्र के ब्लास्ट फर्नेसों ने वित्त वर्ष 2023-24 में अब तक का उच्चतम कोल डस्ट इंजेक्शन (सीडीआई) दर 120 किलोग्राम प्रति टन हॉट मेटल दर्ज किया।
संयंत्र की सबसे बड़ी फर्नेस, ब्लास्ट फर्नेस-8 ने वित्त वर्ष 2022-23 में दर्ज 2.12 टन क्यूबिक मीटर प्रतिदिन उत्पादकता की तुलना में अब तक का सर्वश्रेष्ठ प्रतिदिन 2.20 टन क्यूबिक मीटर उत्पादकता दर्ज की।