- मोदी जी और उनकी सरकार तथा राजनाथ सिंह की अध्यक्षता में गठित 27 सदस्यीय टीम के प्रत्येक सदस्य से संकल्प पत्र में बुजुर्ग EPS 95 pensioners को सम्मानजनक पेंशन की गारंटी देने और पुण्य का भागी बनने की मांग।
सूचनाजी न्यूज, छत्तीसगढ़। ईपीएस 95 न्यूनतम पेंशन (EPS 95 Minimum Pension) पर मौजूदा सरकार कोई फैसला नहीं ले सकी। अब आगे की उम्मीदें पेंशनर्स लगाए हुए हैं। पीएम मोदी और ईपीएफओ पर नाराजगी जाहिर करने वाले पेंशनर्स ने मोदी जी से प्रार्थना की है।
ये खबर भी पढ़ें : EPS-95 Pension: न्यूनतम पेंशन 7500+DA संभव नहीं…!
पेंशनर्स Rajendra Bisht के पोस्ट में लिखा है कि इसी माह 17 अप्रैल 2024 को रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह की अध्यक्षता में गठित 27 सदस्यीय समिति द्वारा बीजेपी का घोषणा पत्र (संकल्प पत्र) जारी किया जा जाना है। BJP के यह घोषणापत्र में समग्र रूप से मोदी जी की गारंटी से लेकर विकसित भारत तक फोकस रहेगा।
ये खबर भी पढ़ें : ईपीएस 95 हायर पेंशन, EPFO और कोर्ट की अवमानना पर बड़ा दावा
उम्मीद की जानी चाहिए कि मोदी ज़ी के इस संकल्प पत्र में “सबका साथ, सबका विकास, सबका कल्याण” से परिपूर्ण स्लोगन में मोदी जी द्वारा देश को दिए गए वचन की मानवीय और मार्मिक भावनाओं की झलकियां भी देखने को अवश्य मिलेंगी।
राजनेताओं, नौकरशाहों, पूंजीपतियों से भी गुहार
इसी कड़ी में समग्र देशवासियों, युवाओं, सम्मानित राजनेताओं, नौकरशाहों, पूंजीपतियों, व्यवसायियों और बुजुर्ग EPS-95 पेंशनभोगियों और उनके परिवारों से जुड़े प्रत्येक व्यक्ति से विनम्रतापूर्वक प्रार्थना किया गया है।
सब बुजुर्ग EPS-95 पेंशन भोगियों की मौजूदा दुर्दशा और उनकी परिस्तिथिजन्य समस्याओं यथा-भोजन, चिकित्सा और मूलभूत आवश्यकताओं की पूर्ति हेतु उन्हें सम्मानजनक पेंशन दिलाने हेतु अपने-अपने स्तर से अटूट प्रयास करें।
इसी कड़ी में ज़न संचार और सोशल मीडिया के माध्यम से एक ऐसा अभियान चलाएं की बीजेपी सरकार और मोदी जी अपने 17 अप्रैल, 2024 को प्रस्तावित घोषणा पत्र/संकल्प पत्र menifesto में बुजुर्ग EPS 95 PENSIONERS को सम्मानजनक पेंशन की गारंटी देने को प्रेरित हो जाएं।
विधायक, सांसद, मंत्री, दायित्वधारी, नौकरशाही मनवांछित पेंशन, भत्ते का लाभ ले रहे
क्यूंकि “मोदी है तो मुमकिन है”, बुजुर्गों को उम्र के इस पड़ाव में मानवीय तौर पर मोदी जी की सरकार से बुजुर्गों को यह राहत प्रदान कराने में सहयोग करने वाले प्रत्येक नागरिक को बुजुर्गों का आशीष अवश्य प्राप्त होगा।
चूंकि इससे देश की अर्थ व्यवस्था प्रभावित नहीं हो रहीं है। जब जबकि देश के सारे विधायक, सांसद, मंत्री, दायित्वधारी, नौकरशाही मनवांछित पेंशन, भत्ते और तरह-तरह की सुख सुविधाओं का उपभोग सरकारी खजाने से कर रहे हैं।
ये खबर भी पढ़ें : पेंशनभोगी 80 वर्ष की आयु तक जीवित है तो पेंशन के रूप में मिलेंगे 83 लाख’
घोर अन्याय की पराकाष्ठा
बुजुर्ग EPS 95 PENNSIONERS को सम्मानजनक पेंशन देने में सरकार की तथाकथित विवशता घोर अन्याय की पराकाष्ठा को दर्शाती है, जबकि सम्मानजनक पेंशन देने से सरकारी खजाने में कोई ज्यादा व्यय भार नहीं पड़ना है। देश के खजाने की यह राशि बुजुर्गों के उपकार, कल्याण (welfare) में खर्च करने से उम्र के इस पड़ाव में यातनाएं झेल रहे बुजुर्गो का मोदी सरकार को आशीर्वाद प्राप्त होगा।
ये खबर भी पढ़ें : EPS 95 Pension News: निवेश, आय, सब्सिडी और मुकदमेबाजी, EPFO से पेंशनर्स नहीं राजी
पेंशन की गारंटी देने की अपील
पेंशनर्स ने लिखा-अंत में समग्र देशवासियों, युवाओं, राजनेताओं, सांसदों, विधायकों, मंत्रियों, नौकरशाहों और उनके परिजनों से पुनः प्रार्थना है कि कृपया आप सब अपने-अपने स्तर से बुजुर्ग EPS 95 PENSIONERS को सम्मानजनक पेंशन दिलाने में सहभागी बनकर यश के भागी बनें।
मोदी जी और उनकी सरकार तथा राजनाथ सिंह की अध्यक्षता में गठित 27 सदस्यीय टीम के प्रत्येक सदस्य से संकल्प पत्र में बुजुर्ग EPS 95 pensioners को सम्मानजनक पेंशन की गारंटी देने और पुण्य का भागी बनने हेतु प्रेरित करें।
ये खबर भी पढ़ें : EPS-95 पेंशनभोगी और परिजन बहुत दुखी, गुस्सा आया बाहर