- लोकसभा चुनाव का आज हो रहा है सेकंड फेज। 13 राज्य की 88 सीट पर हो रही वोटिंग।
सूचनाजी न्यूज, रायपुर। सात चरणों में लोकसभा चुनाव (Loksabha Election) कराए जा रहे है। आज यानी शुक्रवार को दूसरे चरण की वोटिंग चल रही है। सुबह सात बजे से आरंभ हुई वोटिंग शाम पांच बजे तक आयोजित की जाएगी। इसमें हम आपको सेकंड फेज चुनाव से जुड़ी महत्वपूर्ण जानकारी देने जा रहे है।
दूसरे चरण में कुल 13 राज्य की 88 लोकसभा क्षेत्र में चुनाव कराए जा रहे है। राज्यवार देखें तो सबसे ज्यादा केरल की सभी 20 सीटें शामिल है। कर्नाटक की 14 और राजस्थान की 13 सीटों पर वोटिंग कराए जा रहे है। तो सबसे कम जम्मू–कश्मीर और त्रिपुरा स्टेट की एक–एक लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र के मतदाता वोट डाल रहे है।
छत्तीसगढ़ की बात करें तो राज्य की कांकेर, राजनांदगांव और महासमुंद सहित कुल तीन सीट पर सेकंड फेज के अंतर्गत वोटिंग जारी है।
देखिए बाकी राज्य का आंकड़ा
जबकि असम की पांच, उत्तरप्रदेश (UP) की आठ, बिहार की पांच, मध्यप्रदेश (MP) की सात, पश्चिम बंगाल की तीन, महाराष्ट्र की आठ और छत्तीसगढ़ की तीन सीट पर वोट डाले जा रहे है।
1200 से प्रत्याशी मैदान में
दूसरे चरण में एक हजार दो सौ दो (1202) उम्मीदवार मैदान में हैं। इसमें एक हजार 98 (1098) पुरुष प्रत्याशी, एक सौ दो (102) महिला उम्मीदवार और दो तृतीय लिंग के प्रत्याशी मैदान में हैं।
तैनात है स्पेशल ट्रेन, हेलीकॉप्टर और 80 हजार गाड़ियां
दूसरे चरण के लिए अर्द्ध सैनिक बलों के जवानों और राज्यों के सुरक्षा कर्मियों की आवाजाही के लिए तीन हेलीकॉप्टर, चार स्पेशल ट्रेन और 80 हजार (80,000) वाहनों को तैनात किया गया है।
ये खबर भी पढ़ें : Lok Sabha Election 2024: चुनावी माहौल में 2000 लोगों ने दिया एप्लीकेशन, जानें वजह