Second Phase Election 2024 live: 80 हजार स्पेशल ट्रेन, हेलीकॉप्टर और गाड़ियां तैनात, समझिए सेकंड फेज का समीकरण

  • लोकसभा चुनाव का आज हो रहा है सेकंड फेज। 13 राज्य की 88 सीट पर हो रही वोटिंग।

सूचनाजी न्यूज, रायपुर। सात चरणों में लोकसभा चुनाव (Loksabha Election) कराए जा रहे है। आज यानी शुक्रवार को दूसरे चरण की वोटिंग चल रही है। सुबह सात बजे से आरंभ हुई वोटिंग शाम पांच बजे तक आयोजित की जाएगी। इसमें हम आपको सेकंड फेज चुनाव से जुड़ी महत्वपूर्ण जानकारी देने जा रहे है।

ये खबर भी पढ़ें : Second Phase Election 2024: धुर नक्सल प्रभावित है छत्तीसगढ़ की तीनों सीट, Ex CM-गृहमंत्री का निर्वाचन और पूर्व केन्द्रीय मंत्री का तगड़ा प्रभाव

दूसरे चरण में कुल 13 राज्य की 88 लोकसभा क्षेत्र में चुनाव कराए जा रहे है। राज्यवार देखें तो सबसे ज्यादा केरल की सभी 20 सीटें शामिल है। कर्नाटक की 14 और राजस्थान की 13 सीटों पर वोटिंग कराए जा रहे है। तो सबसे कम जम्मू–कश्मीर और त्रिपुरा स्टेट की एक–एक लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र के मतदाता वोट डाल रहे है।

छत्तीसगढ़ की बात करें तो राज्य की कांकेर, राजनांदगांव और महासमुंद सहित कुल तीन सीट पर सेकंड फेज के अंतर्गत वोटिंग जारी है।

ये खबर भी पढ़ें : Second Phase Election 2024: छत्तीसगढ़ में चुनावी शोर थमा है, प्रत्याशियों का जोर नहीं, आज कत्ल की रात, इन सीटों का समझिए समीकरण

देखिए बाकी राज्य का आंकड़ा

जबकि असम की पांच, उत्तरप्रदेश (UP) की आठ, बिहार की पांच, मध्यप्रदेश (MP) की सात, पश्चिम बंगाल की तीन, महाराष्ट्र की आठ और छत्तीसगढ़ की तीन सीट पर वोट डाले जा रहे है।

ये खबर भी पढ़ें : Second Phase Election 2024: छत्तीसगढ़ में 26 अप्रैल को यहां होगी वोटिंग, 51 हजार दिव्यांग वोटर्स निभाएंगे निर्णायक भूमिका

1200 से प्रत्याशी मैदान में

दूसरे चरण में एक हजार दो सौ दो (1202) उम्मीदवार मैदान में हैं। इसमें एक हजार 98 (1098) पुरुष प्रत्याशी, एक सौ दो (102) महिला उम्मीदवार और दो तृतीय लिंग के प्रत्याशी मैदान में हैं।

ये खबर भी पढ़ें : Lok Sabha Elections 2024: विजय बघेल की बढ़ी मुश्किलें, भिलाई स्टील प्लांट की संयुक्त यूनियनों की महापंचायत, राजेन्द्र साहू पर ये फैसला

तैनात है स्पेशल ट्रेन, हेलीकॉप्टर और 80 हजार गाड़ियां

दूसरे चरण के लिए अर्द्ध सैनिक बलों के जवानों और राज्यों के सुरक्षा कर्मियों की आवाजाही के लिए तीन हेलीकॉप्टर, चार स्पेशल ट्रेन और 80 हजार (80,000) वाहनों को तैनात किया गया है।

ये खबर भी पढ़ें : Lok Sabha Election 2024: चुनावी माहौल में 2000 लोगों ने दिया एप्लीकेशन, जानें वजह