सेक्टर 9 हॉस्पिटल के बर्न यूनिट में सजी महफिल, कवियों संग मरीजों ने सुनाए गीत-गज़ल और गाने

  • डाक्टर-मरीज के बीच आपसी सौहार्द को बढ़ाने अनूठी पहल, कविताएं सुन भावुक हुए लोग।

सूचनाजी न्यूज, भिलाई। स्टील अथॉरिटी ऑफ इंडिया लिमिटेड-सेल (Steel Authority of India Limited-SAIL) के भिलाई स्टील प्लांट (Bhilai STeel plant) के जवाहरलाल नेहरू चिकित्सालय एवं अनुसंधान केंद्र सेक्टर-9 के एडवांस बर्न केयर यूनिट के डाक्टरों ने कमाल कर दिया है। मरीज और डाक्टर के रिश्ते के ताने-बाने को संगीत के धागे से पिरो दिया है।

ये खबर भी पढ़ें : भिलाई स्टील प्लांट का मिशन लक्ष्मी: एनीमिया, स्तन व प्रजनन अंगों के कैंसर के खिलाफ जंग, महिला कार्मिकों का मेडिकल चेकअप

पहली बार मरीज-परिजन और डॉक्टर तथा सभी स्टाफ एक साथ बैठे। मरीजों के परिजनों में शामिल प्रतिष्ठित कवियों ने अपनी रचनाएं सुनाई। वहीं, मरीजों ने भी दर्द भूल कर आभार स्वरूप अपनी रचनाओं का पाठ किया।

ये खबर भी पढ़ें : मई दिवस 2024: Bhilai Steel Plant की संयुक्त यूनियनों का भाजपा के खिलाफ वेतन, ग्रेच्युटी, पेंशन पर एक और पर्चा

इस दौरान मुख्य अतिथि सीएमओ इंचार्ज डॉक्टर एम रविंद्रनाथ तथा विशिष्ट अतिथि सीएमओ द्वय डॉ विनीता द्विवेदी और डॉक्टर कौशलेंद्र ठाकुर थे। मरीज के परिजनों में से दो कवि वरिष्ठ साहित्यकार रवि श्रीवास्तव और लक्ष्मी नारायण कुंभकार आमंत्रित अतिथि थे।

अपने स्वागत उद्बोधन में विभाग प्रमुख डॉ उदय कुमार ने बताया कि इस आयोजन का मकसद चिकित्सा समुदाय और मरीज तथा परिजनों के बीच आपसी सौहार्द बढ़ाना और मनोरंजन के साथ एक दूसरे को धन्यवाद देना है।

ये खबर भी पढ़ें : मई दिवस 2024: Bhilai Steel Plant की संयुक्त यूनियनों का भाजपा के खिलाफ वेतन, ग्रेच्युटी, पेंशन पर एक और पर्चा

मुख्य अतिथि डा. रवींद्रनाथ एम. ने आयोजन की सराहना करते हुए कहा कि यहां लोग दर्द लेकर आते हैं और मुस्कान लेकर जाते हैं। जिसमें हमारे समूचे मेडिकल स्टाफ की भूमिका सराहनीय रहती है। उन्होंने कहा कि मरीजों के आत्मविश्वास तथा परिजनों के साथ को बढ़ाने इस तरह की पहल सहायक सिद्ध होगी।

ये खबर भी पढ़ें : रायपुर रेल मंडल के Sr.DCM बने अवधेश कुमार त्रिवेदी

डॉ उदय कुमार ने इस दौरान बर्न विभाग की टीम की कार्य कुशलता और मरीजों की देखभाल पर अपनी कविताएं पेश की। प्रतिष्ठित साहित्यकार रवि श्रीवास्तव ने अपनी कुछ व्यंग्य रचनाएं सुनाई, जिससे वहां मौजूद मरीजों के चेहरे पर मुस्कान तैर गई। रवि श्रीवास्तव ने ‘मां‘ पर आधारित अपनी रचना भी सुनाई, जिसे सुन कर लोग भावुक हो गए।

ये खबर भी पढ़ें : EPFO सदस्य सावधान…! ये नहीं किया तो अटक जाएगा EPF का सारा पैसा

कवि लक्ष्मी नारायण कुंभकार ने डॉक्टर को भगवान का दर्जा देते हुए कुछ कविताएं सुनाई और छत्तीसगढ़ी में काव्य पाठ कर सबका दिल जीत लिया। बर्न विभाग की नर्सिंग स्टाफ राजेश्वरी तथा सुनीता साहू ने भी काव्य पाठ कर सबको भावविभोर कर दिया।

सीएमओ द्वय डॉक्टर कौशलेंद्र ठाकुर और डॉक्टर विनिता द्विवेदी सीएमओ ने आपसी सौहार्द बढ़ाने और मरीजों के मनोबल बढ़ाने में इस कार्यक्रम को सहायक बताया। कार्यक्रम का संचालन नर्सिंग स्टाफ रश्मि मसीह ने किया।

ये खबर भी पढ़ें : EPFO सदस्य सावधान…! ये नहीं किया तो अटक जाएगा EPF का सारा पैसा

आभार व्यक्त करते हुए डॉक्टर अनिरुद्ध मेने ने अपनी सुरीली आवाज से समां बांध दिया। उन्होंने ‘अभी ना जाओ छोड़ कर कि दिल अभी भरा नहीं’ सुना कर सभी को भावुक कर दिया।

ये खबर भी पढ़ें : राउरकेला स्टील प्लांट ने बनाया चकाचक शौचालय, कार्मिकों को बड़ी राहत

नई जिंदगी पाकर छलकी कुंजलता-रीता की आंखें

इस आयोजन में अपनी रचनाएं सुनाते वक्त बालाघाट से यहां आकर नया जीवन पाने वाली मरीज कुंजलता वैद्य और स्थानीय मरीज रीता दीक्षित की आंखें छलक उठी। कुंजलता के संबंध उपस्थित लोगों को जानकारी दी गई कि 50 प्रतिशत जली हालत में आई इस मरीज को बाहर दूसरे अस्पताल ठुकरा चुके थे, तब गंभीर हालत में 12 अप्रैल को यहां पहुंचने पर इनका उपचार शुरू किया और अब तेजी से ठीक हो रही है।

ये खबर भी पढ़ें : SAIL BSL: 6 अधिकारी और 55 कर्मचारी बोकारो स्टील प्लांट से रिटायर

इस दौरान जब छलकती आंखों के साथ कुंजलता ने अपनी रचनाएं सुनाना शुरू की तो उपस्थित लोगों ने खूब सराहा और उनकी हौसला अफजाई की।
इसी तरह स्थानीय मरीज रीता दीक्षित नवरात्रि के दौरान लगभग 40 प्रतिशत जल गई थी। उन्होंने हादसे का ब्यौरा देते हुए एक गीत सुनाया और सेक्टर-9 अस्पताल में मिले सहानुभूति पूर्ण रवैये और पारिवारिक माहौल में बेहतर इलाज के लिए सभी डॉक्टरों और स्टाफ शुक्रिया अदा किया। कार्यक्रम का संचालन नर्सिंग सिस्टर रश्मि मसीह ने किया।

ये खबर भी पढ़ें : भिलाई स्टील प्लांट के अधिकारी और कर्मचारियों को मिला शिरोमणि अवॉर्ड