- द्वितीय उपविजेता रही आर.एस.पी. की टीम में सहायक महा प्रबंधक (सीएण्डआईटी) वीपी.आर्य, सहायक महाप्रबंधक (एचआरडी) केके जयसवाल और सहायक महाप्रबंधक (सीएण्डआईटी) संजय गौतम शामिल थे।
सूचनाजी न्यूज, राउरकेला। सेल, राउरकेला इस्पात संयंत्र (आरएसपी) (SAIL Rourkela Steel Plant) की तीन सदस्यीय टीम ने हाल ही में रांची में सेल के प्रबंधन प्रशिक्षण संस्थान (एमटीआई) में आयोजित चेयरमैन ट्रॉफी फॉर यंग मैनेजर्स (सी.टी.वाई.एम.) प्रतियोगिता में द्वितीय उपविजेता ट्रॉफी हासिल की है।
ये खबर भी पढ़ें : रायपुर रेल मंडल के Sr.DCM बने अवधेश कुमार त्रिवेदी
1 मई, 2024 को सेल निगमित कार्यालय में आयोजित एक समारोह में विजेताओं को पुरस्कृत किया गया। सेल अध्यक्ष अमरेंदु प्रकाश ने समारोह की अध्यक्षता की और पुरस्कार विजेताओं को ट्रॉफी प्रदान की। इस अवसर पर सेल बोर्ड के सदस्य, वरिष्ठ अधिकारी और सी.टी.वाई.एम. के पुरस्कार विजेता उपस्थित थे।
द्वितीय उपविजेता रही आर.एस.पी. की टीम में सहायक महा प्रबंधक (सीएण्डआईटी) वीपी.आर्य, सहायक महाप्रबंधक (एचआरडी) केके जयसवाल और सहायक महाप्रबंधक (सीएण्डआईटी) संजय गौतम शामिल थे।
ये खबर भी पढ़ें : भिलाई स्टील प्लांट के अधिकारी और कर्मचारियों को मिला शिरोमणि अवॉर्ड
इस वर्ष की प्रतियोगिता का विषय था ‘ई.एस.जी. अपनाने के माध्यम से सतत भविष्य : सेल के लिए चुनौतियाँ और आगे का मार्ग।’ श्री अमरेंदु प्रकाश ने विजेताओं को बधाई दी और उनसे बेहतर ई.एस.जी. अपनाने के लिए संयंत्र इकाइयों में कुछ व्यावहारिक समाधान लागू करने का आग्रह किया।
विशेष रूप से, बोकारो स्टील प्लांट की एक टीम ने उपविजेता पुरस्कार जीता, जबकि भिलाई स्टील प्लांट की टीम प्रतियोगिता की चैंपियन रही। मुख्य महाप्रबंधक (एमटीआई), आशीष चक्रबर्ती ने पूरे कार्यक्रम का संचालन किया।
ये खबर भी पढ़ें : भिलाई स्टील प्लांट के 126 कर्मचारी-अधिकारी रिटायर, ईडी ने दी विदाई