- श्री शंकराचार्य यूनिवर्सिटी के मेन गेट नंबर-1 से ऑब्जर्वर्स, RO, PRO और वरिष्ठ अफसरों की गाड़ियां एंट्री करेगी।
सूचनाजी न्यूज, दुर्ग। इलेक्शन (Election) के बाद जुनवानी स्थित श्री शंकराचार्य इंस्टीट्यूट (Sri Shankaracharya Institute) में मतदान कर्मी EVM को जमा करेंगे। ऐसे में जिले भर से आए मतदान कर्मी, तगड़ी सुरक्षा व्यवस्था, आला-अफसरों की तैनाती आदि के चलते यहां एक वक्त में भारी ट्रैफिक जाम की स्थित निर्मित हो सकती है। इससे बचने दुर्ग ट्रैफिक पुलिस ने प्लानिंग की है। यहां अलग-अलग क्षेत्र के मतदान कर्मियों के लिए एंट्री और एग्जिट प्लान बनाया गया है। साथ ही स्ट्रॉग रूम के आसपास कई रूट्स को डायवर्ट भी कर दिया गया है।
दुर्ग के पुलिस अधीक्षक (SP) जितेंद्र शुक्ला के निर्देश पर सात मई को होने वाले इलेक्शन के बाद श्री शंकराचार्य यूनिवर्सिटी, जुनवानी में मतपेटी जमा होने के दौरान संभावित भीड़ को ध्यान में रखते हुए दुर्ग ट्रैफिक पुलिस द्वारा पार्किंग प्लान तैयार किया गया हैं।
इसके हिसाब से सभी को यहां आवाजाही करनी होगी। इसे फॉलो नहीं करने वालों को भारी असुविधा हो सकती है। साथ ही यहां भारी ट्रैफिक जाम की स्थिति भी बन सकती है।
देखिए दुर्ग ट्रैफिक पुलिस का प्लान…
01) श्री शंकराचार्य यूनिवर्सिटी के मेन गेट नंबर-1 से ऑब्जर्वर्स, RO, PRO और वरिष्ठ अफसरों की गाड़ियां एंट्री करेगी।
02) मतपेटी जमा करने में लगे कर्मियों और अफसरों, जिनको पूर्व से पास जारी हुआ है वे सभी अपनी गाड़ी गेट नंबर-2 से एंट्री कर लेफ्ट साइड मौजूद यूनिवर्सिटी की पार्किंग में गाड़ी पार्किंग करेंगें।
03) सभी सेक्टर अधिकारी बायपास स्थित डी-मार्ट के सामने ग्राउंड में अपनी गाड़ी पार्क कर पैदल ही अंदर एंट्री करेंगें।
04) जुनवानी चौक से चिखली चौक तक और बायपास रोड में किसी भी प्रकार की गाड़ी रोड में खड़ी करने में पूरी तरह से पाबंदी लगी रहेगी।
05) सात मई 2024 को इस इलाके में हैवी व्हीकल्स की एंट्री में पूरी तरह से प्रतिबंध लगा रहेगा।
06) इलेक्शन ड्यूटी में लगे हुए कर्मियों और अफसरों को लेने आने वाले परिजनों की गाड़ियां बायपास स्थित डी-मार्ट के पीछे खड़ी करेंगें।
ये खबर भी पढ़ें : EPS 95 हायर पेंशन और लोकसभा चुनाव: पेंशनभोगी बोले-हम स्किल धारी हैं भिखारी नहीं…
07) इलेक्शन ड्यूटी में लगे कर्मचारियों और अफसरों को अपनी गाड़ी लेने दुर्ग स्थित मानस भवन, साइंस कॉलेज, पॉलिटेक्निक कॉलेज जाने के लिए श्री शंकराचार्य कॉलेज में बनाए गए वाहन शाखा कंट्रोल रूम में बस की सुविधा मिलेगी।
08) अहिवारा और धमधा की ओर से आने वाली बसें करहीडीह चौक से एंट्री कर D-मार्ट के सामने ग्राउंड में खड़ी करेंगे।
09) पाटन और भिलाई नगर की तरफ से आने वाले बस बायपास से डी-मार्ट कटिंग से एंट्री कर डी-मार्ट के सामने पार्क होंगे।
10) दुर्ग ग्रामीण और दुर्ग शहर की तरफ से आने वाली बसों को धमधा नाका से बायपास होते हुए डी-मार्ट के सामने से एंट्री कर डी-मार्ट के सामने पार्क कराया जाएगा।
11) वैशाली नगर की तरफ से आने वाली बसों को जुनवानी चौराहा होते हुए डी-मार्ट के सामने पार्क किया जाएगा।