ईपीएस 95 पेंशन: EPFO-सरकार ध्यान दे कम पेंशन योग्य सेवा और पेंशन योग्य वेतन वाले पेंशनभोगी पर, क्योंकि ये लौटकर आएंगे नहीं…

  • 75 वर्ष से अधिक उम्र के वृद्ध पेंशनभोगियों को कम पेंशन और पेंशन योग्य वेतन और कम सेवा मिलती है। सरकार सहानुभूति पूर्वक विचार करे।

सूचनाजी न्यूज, छत्तीसगढ़। ईपीएस 95 न्यूनतम पेंशन (EPS 95 Minimum Pension) पर एक बार फिर पेंशनभोगी के मन की बात आपके सामने है। न्यूनतम 1000 रुपए से 7500 रुपए होगी या नहीं। सरकार और ईपीएफओ पेंशनर्स की बात क्यों नहीं सुन रही है। आखिर कहां रोड़ा अटका हुआ है।

ये खबर भी पढ़ें : EPFO BIG NEWS: शिक्षा, विवाह और आवास के लिए ऑटो क्लेम सॉल्यूशन, 10 नहीं, 3 दिन में लीजिए घर बैठे पैसा

कर्मचारी भविष्य निधि संगठन-ईपीएफओ (Employees Provident Fund Organization-EPFO) की तरफ से कुछ न कुछ बातें सामने आती रही है। अब पेंशनर्स ने भी कहना शुरू कर दिया है। सोशल मीडिया (Social Media) पर एक पेंशनभोगी रामकृष्ण पिल्लई ने चौडैया मुस्तुरू को संबोधित एक पोस्ट लिखा।

ये खबर भी पढ़ें : Retirement Planning में ये 3 गलतियां न करें, पढ़ें निवेश फॉर्मूला, भत्ते, बोनस और वेतन वृद्धि पर रिपोर्ट

पोस्ट में उल्लेख किया गया कि सरकार कहती है कि ईपीएस (EPS) एक “परिभाषित योगदान और परिभाषित पेंशन योजना है, जहां पेंशन फंड का योगदान और स्वास्थ्य पेंशन के लिए एकमात्र मानदंड है”।

इस पर पेंशनर्स ने कहा-मैं यह नहीं कह सकता कि सरकार 100% गलत है। सरकार से मेरी एकमात्र इच्छा बदलते समय के साथ ईपीएस सदस्यों की आकांक्षाओं को पूरा करने के लिए योजना को फिर से तैयार करना है। साथ ही, कम पेंशन योग्य सेवा और पेंशन योग्य वेतन वाले पुराने पेंशनभोगी विशेष ध्यान के पात्र हैं।

ये खबर भी पढ़ें : Bhilai के प्लेयर्स ने नेशनल चैंपियनशिप में मारी बाजी, स्पोर्ट्स हब के खिलाड़ी ने छत्तीसगढ़ का बढ़ाया मान

भगवान मदद करें

एक पेंशनर्स जस्टिन स्टैनिस्लॉस ने इस पर कमेंट किया। लिखा-हां सर, सही कहा है कि 75 वर्ष से अधिक उम्र के वृद्ध पेंशनभोगियों को कम पेंशन और पेंशन योग्य वेतन और कम सेवा मिलती है। सरकार को सहानुभूति पूर्वक विचार करना चाहिए। भगवान मदद करें।

ये खबर भी पढ़ें : इम्प्लाइज पेंशन स्कीम 1995: हायर पेंशन कैलकुलेशन पर बड़ी खबर, प्रो-रेटा और 60 माह के औसत पर बोला EPFO

पेंशन संशोधन की आई बात

पेंशनभोगी केएस सावंत ने लिखा-इस प्रकार की पेंशन योजना ईपीएस पेंशन (EPS Pension) का क्या उद्देश्य है। इसका सम्मान किया जाता है। इसके लिए हम पेंशन संशोधन को रोकने के अलावा कुछ भी पूरा नहीं कर सकते हैं।

ये खबर भी पढ़ें : EPS 95 Higher Pension: सीपीएफ ट्रस्ट पर EPFO का बड़ा बयान, इन्हें नहीं मिलेगी पेंशन