सूचनाजी न्यूज, भिलाई। भिलाई स्टील प्लांट के अधिकारी इस वक्त क्रिकेट के मैदान पर अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन कर रहे हैं। डायरेक्टर इंचार्ज ट्राफी में दो लीग मैच खेले गए। प्रथम मैच बीआईटी दुर्ग व आई.आई.एम.एम. के मध्य खेला गया। बी.आई.टी.-दुर्ग ने टास जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया। बी.आई.टी.-दुर्ग की टीम ने अपने 11 ओवरों में अपने सभी विकेट खोकर 53 रन बनाए। इसके जवाब में आई.आई.एम.एम. 4.4 ओवर में 2 विकेट खोकर निर्धारित लक्ष्य को हासिल कर लिया।
इस तरह आई.आई.एम.एम. ने 8 विकेट से मैच जीता तथा शिखर शर्मा मैन ऑफ द मैच रहे, जिन्होंन 3 ओवरों में 5 रन देकर 05 महत्वपूर्ण विकेट लिए एवं नाबाद 38 रन भी बनाएं। मैन आफ द मैच की ट्राफी सेफी चेयरमेन एवं ओए अध्यक्ष नरेन्द्र कुमार बंछोर एवं ओए महासचिव परविन्दर सिंह के द्वारा शिखर शर्मा को प्रदान किया गया। इस मैच के को-आर्डिनेटर रेमी थॉमस, जी.पी. सोनी एवं एन.के. साहू थे।
इस प्रतियोगिता का द्वितीय मैच आंध्रा यूनिवर्सिटी व आई.आई.एम. के मध्य खेला गया। आंध्रा यूनिवर्सिटी ने टास जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया। अपने निर्धारित ओवरों में आई.आई.एम. ने 8 विकेट खोकर मात्र 48 रन बनाए। इसके जवाब में आंध्रा यूनिवर्सिटी ने मात्र 10.4 ओवर में 6 विकेट खोकर निर्धारित लक्ष्य को हासिल कर लिया। इस तरह आंध्रा यूनिवर्सिटी ने 4 विकेट से मैच जीता तथा संतु मैन ऑफ द मैच रहे, जिन्होंने 3 ओवर में 12 रन देकर 2 विकेट लिए। 10 रन बनाए।
मैन आफ द मैच की ट्राफी सेफी चेयरमेन एवं ओए अध्यक्ष नरेन्द्र कुमार बंछोर द्वारा संतु को प्रदान करते समय ओए उपाध्यक्ष निखिल पेठे भी उपस्थित थे। इस मैच के को-आर्डिनेटर निखिल पेठे, डी. सामन्ता एवं रविन्द्र महाराणा थे।
इन मैचों के दौरान ओए के महासचिव परविन्दर सिंह, सचिव रेमी थॉमस, जोनल प्रतिनिधि राकेश सिंह ठाकुर, पी. अनु, डी.पी.एस. बरार, राहूल पाली एवं ओए सदस्यगण उपस्थित रहे।