Suchnaji

World Doctor Day पर बीएसपी से डॉ. ज्योति नरूला, डॉ. लव कुमार साव, डॉ. कल्पना सत्पथी, डॉ. अंजला सिंह सम्मानित

World Doctor Day पर बीएसपी से डॉ. ज्योति नरूला, डॉ. लव कुमार साव, डॉ. कल्पना सत्पथी, डॉ. अंजला सिंह सम्मानित
  • भूतपूर्व विभाग प्रमुख (मेडिसिन) डॉ ज्योति नरूला, जो सेवानिवृति के उपरांत भिलाई अस्पताल, सेक्टर-1 में विगत छह वर्षों से अपनी नियमित सेवाएं दे रही हैं, उन्हें लाइफटाइम अचिवमेंट अवार्ड से सम्मानित किया गया।

सूचनाजी न्यूज, भिलाई। सेल-भिलाई इस्पात संयंत्र के जवाहरलाल नेहरू चिकित्सालय एवं अनुसन्धान केन्द्र सेक्टर-9 भिलाई में विश्व चिकित्सक दिवस मनाया गया। इस उपलक्ष पर विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किये गए। कार्यक्रम में मुख्य चिकित्सा अधिकारी प्रभारी डॉ रविंद्रनाथ एम, मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ प्रमोद बिनायके, मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ विनीता द्विवेदी, मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ राजीव कुमार पाल एवं मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ कौशलेंद्र ठाकुर विशेष रूप से उपस्थित रहे।

AD DESCRIPTION R.O. No.12945/84

इस अवसर पर एक सम्मान समारोह का आयोजन किया गया, जिसमें जवाहरलाल नेहरू चिकित्सालय एवं अनुसन्धान केन्द्र, सेक्टर-9, भिलाई इस्पात संयंत्र की भूतपूर्व विभाग प्रमुख (मेडिसिन) डॉ ज्योति नरूला, जो सेवानिवृति के उपरांत भिलाई अस्पताल, सेक्टर-1 में विगत छह वर्षों से अपनी नियमित सेवाएं दे रही हैं, उन्हें लाइफटाइम अचिवमेंट अवार्ड से सम्मानित किया गया।

इसी कड़ी में अन्य और भी पुरस्कार दिये गए, जिसमें चिकित्सा अधिकारी (नंदिनी माइंस) डॉ लव कुमार साव को ड्यूटी में सर्वाधिक उपस्थिति के लिए, रिसाली स्वास्थ्य केन्द्र की डॉ कल्पना सत्पथी को ओ.पी.डी. में सर्वाधिक मरीजों के जांच एवं उपचार के लिए एवं अतिरिक्त मुख्य चिकित्सा अधिकारी (जवाहरलाल नेहरु चिकित्सालय एवं अनुसन्धान केन्द्र) डॉ अंजला सिंह को सर्वश्रेष्ठ कर्तव्यनिष्ठ चिकित्सक के रूप में सम्मानित किया गया।

कार्यक्रम की कड़ी में जवाहरलाल नेहरु चिकित्सालय एवं अनुसन्धान केन्द्र, सेक्टर-9 के रक्त केंद्र (ब्लड-बैंक) में चिकित्सकों एवं स्वास्थ्य कार्यकर्ताओं द्वारा स्वैच्छिक रक्तदान शिविर का सफल आयोजन किया गया।

इस उपलब्धियों का निरीक्षण भिलाई इस्पात संयंत्र के मुख्य चिकित्सा अधिकारी प्रभारी डॉक्टर रविंद्रनाथ एम. द्वारा स्वयं किया गया था। इस आधार पर पुरस्कारों का वितरण किया गया। उन्होंने संयंत्र के द्वारा संचालित विभिन्न स्वास्थ्य केन्द्रों जैसे भिलाई अस्पताल, स्वास्थ्य केन्द्र सेक्टर-1, सेक्टर-7, रिसाली सेक्टर, मेन मेडिकल पोस्ट, राष्ट्रीय व्यावसयिक स्वास्थ्य सेवा केन्द्र, भिलाई इस्पात कल्याण चिकित्सालय-सेक्टर-6 एवं खुर्सीपार स्वास्थ्य केन्द्र का दौरा किया।

कार्यक्रम में संयंत्र द्वारा संचालित अस्पतालों और स्वास्थ्य केन्द्रों की उपलब्धियों और सुविधाओं से प्रस्तुतीकरण द्वारा परिचय कराया गया। कार्यक्रम में अन्य चिकित्सक व मेडिकल स्टाफ भी उपस्थित रहे।

AD DESCRIPTION RO: 12822/ 117