SAIL NJCS Meeting Live: ग्रेड पर नहीं बनी बात तो सबको 150 रुपए नाइट शिफ्ट एलाउंस, यूनियनों ने खारिज किया प्रस्ताव, बैठक जारी

  • पिछली एनजेसीएस मीटिंग में 320 रुपए की मांग की गई थी। इस पर दोबारा बात आ रही है।

सूचनाजी न्यूज, भिलाई। एनजेसीएस सब कमेटी की मीटिंग शुरू होने से पहले सूचनाजी.कॉम ने आपको बताया था कि नाइट शिफ्ट एलाउंस पर कुछ बात बन सकती है। प्रबंधन और कुछ यूनियन का पूरा फोकस एक मुद्दे को हल करने पर है। तय से तय बातचीत के आधार पर प्रबंधन ने 10 से लेकर 30 प्रतिशत तक नाइट शिफ्ट एलाउंस बढ़ाने की बात कही।

ये खबर भी पढ़ें : SAIL बना सर्कुलरिटी चैंपियन, सेल-HLL के बीच एमओयू साइन

यह राशि 135 रुपए से लेकर 170 रुपए तक जा रही है। अलग-अलग ग्रेड के हिसाब से। प्रबंधन के इस प्रस्ताव को कोई भी यूनियन मानने को तैयार नहीं है। प्रबंधन ने एस1-S3 ग्रेड के कर्मचारियों के लिए 135 रुपए, S4-S6 ग्रेड के कर्मचारियों के लिए 140, S7-S9 ग्रेड के कर्मचारियों को 150 और S10-11 ग्रेड के कर्मचारियों को 170 रुपए नाइट शिफ्ट एलाउंस देने की बात रखी।

ये खबर भी पढ़ें : Employees Provident Fund Organisation: ECR की बेहद सरल और सबसे Easy फाइलिंग प्रोसेस

पिछली एनजेसीएस मीटिंग में 320 रुपए की मांग की गई थी। इस पर दोबारा बात आ रही है। प्रबंधन ने मीटिंग में यह भी कहा कि सबको एक सामान्य नाइट शिफ्ट के रूप में 150 रुपए ही दिया जा सकता है। जबकि यूनियन ने इसे स्वीकार करने से मना कर दिया है। लंच के बाद दोबारा मीटिंग शुरू हो चुकी है। सभी यूनियन के नेता एकमत से राशि बढ़ाने पर जोर लगाए हुए हैं।

ये खबर भी पढ़ें : Automobile Sector: AC ऑन रखने से कार पर इफेक्ट, फ्यूल खर्च, Load और इंजन की सेहत, जानिए खास खबर

वहीं, यूनियन नेताओं ने यह भी तय कर लिया है कि प्रबंधन को आज की मीटिंग में यह भी बताना होगा कि बकाया 39 माह का एरियर भुगतान कब किया जाएगा। प्रबंधन मामले को उलझाए हुए है। आज सिर्फ नाइट शिफ्ट एलाउंस को फाइनल करने के बाद 3-4 महीने तक कोई मीटिंग नहीं होगी।

ये खबर भी पढ़ें : Junior Officer Exam 2024: कर्मचारी से अधिकारी बनने से पहले भड़का गुस्सा, भीषण गर्मी से बचाव का इंतजाम नहीं, परीक्षा सेंटर पर भारी बवाल

फिर, किसी एक पेंडिंग इश्यू पर चर्चा के लिए मीटिंग बुलाई जाएगी, इससे कहीं न कहीं कर्मचारियों को नुकसान हो रहा है। इसलिए प्रबंधन पर दबाव डाला जा रहा है कि प्रबंधन अपनी मंशा साफ करे। मीटिंग मिनट्स में इसे शामिल किया जाए कि बाकी मुद्दे कब और कैसे हल होंगे। फिलहाल, एनजेसीएस यूनियन नेता और प्रबंधन के बीच बातचीत का दौर जारी है।

ये खबर भी पढ़ें : बोकारो जनरल हॉस्पिटल में बीएसएल कार्मिकों को चाहिए ये सुविधाएं, पढ़िए डिटेल