- हिंदुस्तान लाइफकेयर लिमिटेड (एचएलएल) ने नई दिल्ली में आपसी सहयोग के साथ साझेदारी कर एक एमओयू साइन किया।
सूचनाजी न्यूज, भिलाई। स्टील अथॉरिटी ऑफ इंडिया लिमिटेड (सेल) (Steel Authority of India Limited-SAIL) को गोवा में आयोजित आउटलुक प्लैनेट सस्टेनेबिलिटी समिट एंड अवार्ड्स 2024 (Outlook Planet Sustainability Summit & Awards 2024) में सर्कुलरिटी चैंपियन (circularity champion) के रूप में चुना गया है।
सेल को उद्योग की स्थिरता में सुधार के लिए, लौह और इस्पात निर्माण से संबंधित अपनी सभी प्रक्रियाओं में सर्कुलरिटी के सिद्धांतों को संरेखित करने के लिए मान्यता दी गई है।
प्रतिष्ठित आउटलुक प्लैनेट सस्टेनेबिलिटी समिट एंड अवार्ड्स 2024 का आयोजन, आउटलुक ग्रुप और भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान (आईआईटी), गोवा द्वारा संयुक्त रूप से किया गया था। इसका उद्देश्य भारत की ग्रीन इकोनॉमी के क्षेत्र में परिवर्तन में, केंद्रीय सार्वजनिक उपक्रमों (पीएसयू) की भूमिका को पहचाना था।
ये खबर भी पढ़ें : Employees Provident Fund Act: कंपनी आपका पैसा कहीं इधर-उधर तो नहीं कर रही…
सेल और एचएलएल के बीच एमओयू साइन
चिकित्सा और स्वास्थ्य सेवाओं (एम एंड एचएस) क्षेत्र में सुधार लाने के उद्देश्य से, स्टील अथॉरिटी ऑफ इंडिया लिमिटेड (सेल)(Steel Authority of India Limited-SAIL) और हिंदुस्तान लाइफकेयर लिमिटेड (एचएलएल) ने नई दिल्ली में आपसी सहयोग के साथ साझेदारी कर एक एमओयू साइन किया।
ये खबर भी पढ़ें : NMDC नगरनार स्टील प्लांट का लक्ष्य तय, Q2 के नफा-नुकसान पर देर रात तक महामंथन
उल्लेखनीय है कि सेल भारत की अग्रणी इस्पात निर्माता कंपनी है और हिंदुस्तान लाइफकेयर लिमिटेड (एचएलएल) (Hindustan Lifecare Limited (HLL)) एक अग्रणी स्वास्थ्य सेवा कंपनी है, जिसका उद्देश्य भारत सरकार के परिवार नियोजन कार्यक्रम को साकार करना है।