मुख्य महाप्रबंधक (कार्मिक) संदीप माथुर को सीटू (CITU) के महासचिव जेपी त्रिवेदी के नेतृत्व में एक प्रतिनिधिमंडल ने मांग पत्र सौंप दिया है।
सूचनाजी न्यूज, भिलाई। ईपीएस 95 (EPS 95) पेंशन के लिए ईपीएफओ पोर्टल में आनलाइन फार्म सावधानीपूर्वक भरना है, क्योंकि दोबारा सुधार करने का कोई विकल्प नहीं है। अगर, आपने थोड़ी सी चूक की तो बड़ा नुकसान हो जाएगा। ऐसी विकट परिस्थिति को देखते हुए पूर्व मान्यता प्राप्त यूनियन सीटू ने सेल बीएसपी प्रबंधन से मांग की है कि ऑनलाइन फॉर्म भरवाने की व्यवस्था करे।
मुख्य महाप्रबंधक (कार्मिक) संदीप माथुर को सीटू (CITU) के महासचिव जेपी त्रिवेदी के नेतृत्व में एक प्रतिनिधिमंडल ने मांग पत्र सौंप दिया है। उच्च पेंशन हेतु संयुक्त विकल्प फार्म भरने के लिए ट्रेनिंग प्रोग्राम सम्बंधित पत्र दिया गया है। महासचिव ने कहा कि भिलाई इस्पात संयंत्र (BSP) प्रबंधन द्वारा कर्मियों को उच्च पेंशन हेतु संयुक्त विकल्प भरने के लिए 24 मार्च को परिपत्र जारी कर ईपीएफओ पोर्टल में आनलाइन फार्म सावधानीपूर्वक भरने को कहा गया है, क्योंकि दोबारा सुधार करने का कोई विकल्प नहीं है।
भिलाई इस्पात संयंत्र में कार्यरत अधिकांश कर्मचारी कम्प्यूटर में अपनी मेडिकल छुट्टी तक स्वयं नहीं भर पाते हैं, क्योंकि इसमें मेडिकल प्रमाण पत्र स्कैन कर अपलोड करना होता है। ऐसे में उच्च पेंशन के लिए संयुक्त विकल्प ईपीएफओ की साइट में आनलाइन भरना असम्भव प्रतीत होता है और बाहर च्वाइस सेंटर से फार्म भरवाना सुरक्षित नहीं है।
भिलाई इस्पात संयंत्र (Bhilai Steel Plant) के इंट्रानेट में कार्मिकों से सम्बंधित सभी डाटा उपलब्ध रहते हैं, जिसे कार्मिक विभाग के सभी अधिकारी, लेबर ऑफिसर, सीनियर स्टाफ द्वारा प्रत्येक कर्मी को बुलाकर संयुक्त विकल्प का फार्म भरवा सकते हैं।
इस सम्बन्ध में उन्हें पीएफ (PF) के अधिकारियों और स्टाफ दवारा सिर्फ ट्रेनिंग देते की आवश्यकता है। पूर्व में भी एनपीएस में प्रात नंबर जनरेट करने हेतु सभी कार्मिक विभागों के कार्मिक अधिकारियों ने प्रत्येक कर्मी को बुलाकर सफलतापूर्वक यह पूरा किया था।
सीटू का सुझाव है कि प्रत्येक कार्मिक विभाग से कम से कम एक अधिकारी एवं एक कर्मचारी, सभी यूनियनों से निर्धारित संख्या में प्रतिनिधि, सेक्टर 5 पेंशन कार्यालय के कर्मों तथा संयंत्र के विभिन्न सेक्शन अथवा विभाग के एक या दो कर्मियों को ईपीएफओ (EPFO) के अधिकारियों और स्टाफ द्वारा से संयंत्र के सभी कर्मियों का फार्म संयंत्र में ही आनलाइन भरवाया जा सकता है। इसके लिए उचित कदम उठाया जाए।
ये खबर भी पढ़ें: SPSB Inter Steel Basketball Championship Final: बीएसपी विजेता, RINL हारा