– बीआईटी सींदरी की टीम ने 7 विकेट खोकर 91 रन बनाए।
– डायरेक्टर इंचार्ज ट्रॉफी इंटर एलुमनी टेनिस बॉल क्रिकेट प्रतियोगिता।
– NIT राउरकेला ने BIT सींदरी को 5 विकेट से हराया। आंध्रा यूनिवर्सिटी ने GIC बिलासपुर को 40 रनों से हराया।
सूचनाजी न्यूज, भिलाई। बीएसपी डायरेक्टर इंचार्ज ट्राफी इंटर एलुमनी टेनिस बॉल क्रिकेट प्रतियोगिता काफी रोमांचक हो गया है। एनआईटी राउरकेला ने बीआईटी सींदरी को 5 विकेट से हराया। आंध्रा यूनिवर्सिटी ने जीईसी बिलासपुर को 40 रनों से हराया।
मंगलवार को डायरेक्टर इंचार्ज ट्राफी में दो लीग मैच खेले गए। प्रथम मैच बीआईटी सींदरी व एनआईटी राउरकेला के मध्य खेला गया। बीआईटी सींदरी ने टास जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया। अपने निर्धारित ओवर में बीआईटी सींदरी की टीम ने 7 विकेट खोकर 91 रन बनाए। बीआईटी सींदरी की ओर से योगेन्द्र गुप्ता ने अपनी टीम के लिए सर्वाधिक 30 गेंदों में 31 रनों की पारी खेली, जिसमें 1 चौका एवं 2 छक्के शामिल थे।
इसके जवाब में एनआईटी राउरकेला ने 5 विकेट खोकर अपने लक्ष्य को हासिल कर लिया। इस तरह एनआईटी राउरकेला 5 विकेट से मैच जीता। एनआईटी राउरकेला के गंभीर मैन ऑफ द मैच रहे, जिन्होंने मात्र 20 गेंदों में 24 रनों की महत्वपूर्ण पाली खेली एवं अपनी गेंदबाजी में 3 ओवरों में 12 रन देकर 2 महत्वपूर्ण विकेट लिए एवं मैन आफ द मैच की ट्राफी ओए महासचिव परविन्दर सिंह द्वारा गंभीर को प्रदान किया गया। इस मैच के को-आर्डिनेटर पियूष सेन, पी अनु, एस मालवीय एवं अजय चौरसिया थे।
इस प्रतियोगिता का द्वितीय मैच आंध्रा यूनिवर्सिटी व जीईसी बिलासपुर के मध्य खेला गया। आंध्रा यूनिवर्सिटी ने टास जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया। अपने निर्धारित ओवर में आंध्रा यूनिवर्सिटी की टीम ने 6 विकेट खोकर 118 रनो का स्कोर खड़ा किया। आंध्रा यूनिवर्सिटी की ओर से भव्य गणवीर ने मात्र 23 गेंदों में 49 रनों की पारी खेली जिसमें 3 चौका तथा 5 आसमानी छक्के शामिल थे। इसके जवाब में जीईसी बिलासपुर 6 विकेट खोकर मात्र 78 रन ही बना सकी।
इस तरह आंध्रा यूनिवर्सिटी ने 40 रनों से मैच जीता तथा आंध्रा यूनिवर्सिटी के एस कलाशंकर मैन ऑफ द मैच रहे। उन्होंने पहले तो 21 गेंदों में 32 रनों की नाबाद पारी खेली एवं गेंदबाजी में भी अपने जौहर दिखाते हुए 2 ओवरों में मात्र 4 रन देकर 1 महत्वपूर्ण विकेट लिए। मैन आफ द मैच की ट्राफी ओए जोनल प्रतिनिधि एमएआर शरीफ एवं निखिल पेठे द्वारा एस कलाशंकर को प्रदान किया गया। इस मैच के को-आर्डिनेटर एमएआर शरीफ, निखिल पेठे एवं डीपीएस बरार थे।
उक्त मैचों में एम्पायर जयप्रकाश एवं अवनीत हरपाल, स्कोरर देव गाघरे एवं संदीप वर्मा थे तथा क्रिकहिरोस एप आपरेटर प्रियांशु एवं छत्रपाल थे। इन मैचों के दौरान ओए के जोनल प्रतिनिधि निखिल पेठे, डीपीएस बरार, एमएआर शरीफ, एस के मालवीय, पी अनु, पियूष सेन सहित ओए सदस्यगण उपस्थित रहे।