Bhilai Township में बाहरी वाहनों की आवाजाही पर प्रतिबंध, CITU ने IG Durg का जताया आभार

  • दुर्घटना में मौत के बाद आईजी दुर्ग रेंज से मिलकर टाउनशिप की सड़कों से गुजरने वाले भारी वाहनों को पूर्ण प्रतिबंधित करने की मांग की थी।

सूचनाजी न्यूज, भिलाई। टाउनशिप (Township) में लगातार हो रही सड़क दुर्घटनाओं को रोकने के सुझाव पर अब अमल हो रहा है। भिलाई स्टील प्लांट (Bhilai Steel Plant) की पूर्व मान्यता प्राप्त यूनियन सीटू की मांग पर आईजी के आदेश पर अब बाहरी वाहनों के प्रवेश पर प्रतिबंध लगा दिया गया है।

ये खबर भी पढ़ें : Big Breaking: रात में डाउन लाइन की कंचनजंगा एक्सप्रेस होगी रिटर्न, रेलवे की बड़ी तैयारी

सीटू नेताओं ने पहले नगर पुलिस अधीक्षक फिर पुलिस अधीक्षक एवं तीन जून को बोरिया गेट पर महिला की ट्रक की चपेट में आने से हुई दुर्घटना में मौत के बाद आईजी दुर्ग रेंज से मिलकर टाउनशिप की सड़कों से गुजरने वाले भारी वाहनों को पूर्ण प्रतिबंधित करने की मांग की थी।

ये खबर भी पढ़ें : Job News: क्या आप भी इंजीनियरिंग बैकग्राउंड वाले हैं, तो यहां करें अप्लाई, मिलेगी सरकारी नौकरी, तगड़ी सैलरी

जिस पर तत्काल कार्यवाही करते हुए आईजी दुर्ग रेंज ने ट्रान्सपोर्टरो के साथ एक बैठक बुलाई थी, जिसकी सूचना डीएसपी यातायात पुलिस द्वारा सीटू कार्यालय में दी गई थी। इसके बाद सुबह 6 बजे से रात 9 बजे तक भारी वाहनों को टाउनशिप में प्रवेश पर प्रतिबंधित किया गया।

ये खबर भी पढ़ें : EPFO में क्या है SOP, इसकी वर्किंग, इम्पॉर्टेंस, उपयोगिता और डायरेक्ट होने वाले फायदे ऐसे समझिए, ध्यान दें पेंशनभोगी

डीपीएस चौक से पंथी चौक और पंथी चौक से नेहरू नगर फ्लाईओवर तक इस बीच में कई स्कूल एवं कोचिंग सेंटर पड़ते हैं, जहां दिनभर हजारों बच्चे पढ़ते हैं और बहुत ज्यादा भीड़ रहती है।

ज्ञात हो कि पंथी चौक पर शाम पांच बजे एक छात्रा की ट्रक की चपेट में आने से मौत हो गई थी। इसके पूर्व नवंबर में खुर्सीपार गेट में ड्यूटी जाते समय संयंत्र कर्मी कोटेश्वर राव की ट्रक की चपेट में आने से मौत हो गई थी। इन सब बातों को ध्यान रखते हुए वहां से गुजरने वाले रेत गिट्टी एवं अन्य सभी भारी वाहनों को प्रतिबंधित किया गया है।

ये खबर भी पढ़ें : भिलाई स्टील प्लांट: मालगाड़ी में फंसा मजदूर, तड़पकर मौत

BSP मेनेजमेंट निराकरण की दिशा में कार्य करते नजर नहीं आ रहा है

सीटू यूनियन भिलाई के सहायक महासचिव टी. जोगाराव ने कहा-लगातार हो रही दुर्घटनाओ एवं गेटों पर भारी वाहनों के जमावड़े को रोकने की दिशा में कार्य होता नहीं दिख रहा है। जबकि सभी ट्रेड यूनियनों ने अलग अलग तरीके से हर स्तर पर सुझाव दिया एवं सुरक्षा व्यवस्था सुधारने की मांग की।
लेकिन प्रबंधन तो यूनियनों के साथ बैठक में फोरलेन सड़क की बात करता है और कई तरह के सुधार की बात कर रहा है, लेकिन जमीनी स्तर पर कहीं पर भी काम चालू नहीं हुआ है।

ये खबर भी पढ़ें : SAIL BSL: बोकारो स्टील प्लांट में 11 जुलाई को 24 घंटे की हड़ताल

बस पंथी चौक पर रेलिंग को काट के हटा दिया गया है, इसके सिवाय उन्होंने कुछ काम नहीं किया है जो बहुत ही निराशाजनक है।

आगे भी जारी रहेगा यातायात व्यवस्था में सुधार

आईजी दुर्ग रेंज ने सीटू की टीम को बताया कि इस सम्बन्ध में पुलिस अधीक्षक दुर्ग से बात हुई है। सीटू की टीम जल्द ही पुलिस अधीक्षक से भी मिलेगी।

ये खबर भी पढ़ें : भारत का ई-श्रम पोर्टल छाया स्विट्जरलैंड के जिनेवा में, श्रमिक इन सुविधाओं का लें लाभ