Bhilai में BMS का राष्ट्रीय कार्यक्रम छोड़ गया ये संदेश, कहीं खुशी-कहीं गम

  • भारतीय मजदूर संघ के उद्योग प्रभारी देवेन्द्र कुमार पाण्डेय के अथक प्रयास से कार्यक्रम हुआ।

सूचनाजी न्यूज, भिलाई। भारतीय मजदूर संघ (Bharatiya Mazdoor Sangh) के आयोजन से पहली बार भिलाई इस्पात नगरी (Bhilai Steel City) में अखिल भारतीय असंगठित क्षेत्र कार्यकर्त्ता (All India Unorganized Sector Workers) अभ्यास वर्ग 28,29,30 जून 2024 को भिलाई निवास के सभागार एमपी हॉल छत्तीसगढ़ में भारतीय इस्पात मजदूर महासंघ के सौजन्य से सम्पन्न हुआ।

ये खबर भी पढ़ें : EPF का पूरा फायदा लेना है तो UAN को Mobile से करें Link, समझिए

यह वर्ग भारतीय मजदूर संघ (Bharatiya Mazdoor Sangh) के उपाध्यक्ष राज बिहारी शर्मा, कार्यकर्त्ता विकास प्रकोष्ठ के प्रभारी तथा शिल्पा देशपाण्डे, अखिल भारतीय कार्यसमिति सदस्य तथा कार्यकर्त्ता विकास प्रकोष्ठ के सह प्रभारी द्वारा संचालित हुआ। वर्ग का उद्घाटन भारतीय मजदूर संघ के अखिल भारतीय अध्यक्ष हिरण्मय पाण्ड्या द्वारा शोभा सिंहदेव, अध्यक्ष भारतीय मजदूर संघ छत्तीसगढ़ की अध्यक्षता में 28 जून को प्रारम्भ होकर कुल 16 सत्र में वर्ग की कार्यवाही चली।

ये खबर भी पढ़ें : EPFO Update: क्या आपके ठेकेदार ने PF नहीं किया जमा, ऐसे निकालें अपने हक की कमाई

वर्ग में 12 प्रदेश तथा 10 महासंघों से उपस्थित प्रशिक्षार्थियों की संख्या 110 रही। भारतीय मजदूर संघ का परिचय, असंगठित क्षेत्र के मजदूरों के लिए श्रम कानून, असंगठित क्षेत्र की मुख्य समस्याएं तथा उसके समाधान, यूनियन गठन, संचालन तथा पालन, भारतीय मजदूर संघ के अधिष्ठान, गीत व नारे, अनुभव के साथ नेतृत्व आदि विषयों पर भारतीय मजदूर संघ के 13 अखिल भारतीय पदाधिकारियों तथा उस क्षेत्र के उद्योग प्रभारी द्वारा प्रशिक्षण दिया गया।

ये खबर भी पढ़ें : NJCS में ही बगावत: डीके पांडेय पर गुस्सा, वंश बहादुर बोले-Bhilai का कर्मचारी कामचोर नहीं, 300 शहादत याद है न

अंतिम सत्र समारोप अखिल भारतीय उप महामंत्री सुरेन्द्र कुमार पाण्डेय द्वारा राज बिहारी शर्मा की अध्यक्षता में धन्यवाद ज्ञापन के पश्चात समाप्ति घोषणा हुई। व्यवस्था में लगे कार्यकर्ताओं का परिचय व अभिवादन अंग वस्त्र के साथ हुआ।

ये खबर भी पढ़ें : लोकसभा में राहुल गांधी ने भाजपा को कहा-नफरती, भिलाई में भाजपाइयों ने फूंका पुतला

सभी प्रशिक्षार्थी वर्ग की कार्यवाही तथा पाठ्यक्रम से संतुष्टि जताई। वर्ग की व्यवस्था से सभी संतुष्ट रहे। भारतीय मजदूर संघ के उद्योग प्रभारी देवेन्द्र कुमार पाण्डेय के अथक प्रयास से भारतीय मजदूर संघ के स्थानीय कार्यकर्त्ताओं में के श्रीनिवास राव अध्यक्ष भारतीय इस्पात मजदूर महासंघ, रंजय कुमार, महामंत्री भारतीय इस्पात मजदूर महासंघ तथा संतोष कुमार पाण्डा के नेतृत्व में भिलाई इस्पात नगरी के भारतीय मजदूर संघ के कार्यकर्ता रविशंकर सिंह-एनजेसीएस सदस्य, हरिशंकर चतुर्वेदी- भारतीय मजदूर संघ दुर्ग जिला मंत्री, इन्द्रमणि प्रसाद मिश्र शारदा गुप्ता, विजय शर्मा, सुरेन्द्र कुमार चौहान, अनिल सिंह, कैलाश सिंह, संजय प्रताप सिंह, अमित कुमार सिंह, रवि चौधरी, सुदीप सेनगुप्ता, रमेश भाऊ, उमेश मिश्रा, विनोद उपाध्याय, रमेश दत्त पाण्डेय, कार्तिक दत्त, अरविन्द सिंह, मिथिलेश विश्वकर्मा, गुरमीत कौर, संगीता, कलावती, चन्द्रमुखी, बबीता एवं पुष्पा इत्यादि भारतीय मजदूर संघ छत्तीसगढ़ प्रदेश अध्यक्ष शोभा सिंहदेव तथा महामंत्री दिनेश कुमार पाण्डेय के निर्देशन में कार्यक्रम सफल बनाने में भरपूर सहयोग रहा।

ये खबर भी पढ़ें : Bokaro Steel Plant में 11 जुलाई को चक्का जाम करने को मजदूर उत्साहित