भिलाई स्टील प्लांट के अधिकारियों संग डाक्टर रिटायर, BSP OA से मिला सम्मान और ये…

  • सेफी चेयरमेन एवं ओए अध्यक्ष नरेंद्र कुमार बंछोर व महासचिव परविंदर सिंह ने योगदान को किया याद।

सूचनाजी न्यूज, भिलाई। बीएसपी आफिसर्स एसोसिएशन (BSP Officers Association) द्वारा जुलाई 2024 में सेवानिवृत्त अधिकारियों के दीर्घ सेवा एवं उनके उत्कृष्ट योगदान के लिए सम्मान समारोह का आयोजन प्रगति भवन, सिविक सेंटर, भिलाई में किया गया।

ये खबर भी पढ़ें: शशि शेखर मोहंती को नेशनल मेटलर्जिस्ट लाइफटाइम अचीवमेंट अवार्ड, SAIL Bhilai Steel Plant से रहा नाता

इस समारोह के मुख्य अतिथि सीएमओ इंचार्ज जेएलएन हास्पिटल एवं रिसर्च सेंटर सेक्टर-9 एम. रविन्द्र नाथ (CMO Incharge JLN Hospital and Research Center Sector-9 M. Ravindra Nath) थे। अध्यक्षता सेफी चेयरमैन एवं आफिसर्स एसोसएिशन के अध्यक्ष नरेंद्र कुमार बंछोर ने की। इस कार्यक्रम में महासचिव परविंदर सिंह सहित कोषाध्यक्ष अंकुर मिश्रा, उपाध्यक्ष द्वय तुषार सिंह, अखिलेश मिश्रा, सचिव संजय तिवारी उपस्थित थे।

ये खबर भी पढ़ें: BSP News: बायोमेट्रिक ने बढ़ाया टेंशन, 15 दिनों से बंद है कई ठेका मजदूरों का बायोमेट्रिक अटेंडेंस, वेतन खतरे में

पौधे एवं चेक प्रदान कर किया सम्मानित

सम्मान समारोह में उपस्थित अधिकारियों तथा उनके जीवनसंगिनियों का आफिसर्स एसोसिएशन (Officers Association) द्वारा पौधे एवं चेक प्रदान कर सम्मानित किया गया। सेवानिवृत्त अधिकारीगण अपनी सेवा काल के अविस्मरणीय क्षणों को संक्षिप्त में उल्लेख किया। उन्होंने ओए के द्वारा किए गये सफल प्रयासों की सराहना करते हुए भविष्य में भी लम्बित मांगों पर आवश्यक पहल करते रहने की अपील की।

ये खबर भी पढ़ें: 36,374 करोड़ के Fake Input Tax Credit पर बड़ी खबर

इनका हुआ सम्मान

इस सम्मान समारोह में डॉ. प्रमोद बिनायके, सीएमओ (मेडिकल), शैलेन्द्र कुमार क्षत्री, जीएम (एसीडब्ल्यूई), सुजाता भगत, जी.एम. (टीएसडी), एन. रमेश कुमार, जी.एम. (एसएमएस 2), डॉ. चंद्रशेखर कुरूप, एडिशनल सीएमओ (मेडिकल), डॉ. त्रिनाथ दास, एडिशनल सीएमओ (मेडिकल), पार्थ प्रतीम राय, एजीएम (टीएसडी), धर्मेन्द्र कुमार पटेल, एजीएम (एमडब्ल्यूआरएम), कृष्ण चंद्र जायसवाल, एजीएम (सीएचएम.3), पार्थ राहा, एजीएम (मार्स), उमेश गोडियाल, एजीएम (ईएमडी), रंजीत कुमार दास, एजीएम (बीएफ-8), दिनेश कुमार वर्मा, सीनियर मैनेजर (टीएसडी), रामेश्वर प्रसाद दुबे, सीनियर मैनेजर (एसएमएस 2), वी. रामा राव, सीनियर मैनेजर (पर्सनल), कृपाराम चौधरी, सीनियर मैनेजर (आरसीएल), प्रातुल दास, सीनियर मैनेजर (एमडब्ल्यूआरएम), सुनील कुमार खोसला, मैनेजर (आरएसएम), बलराम सिंह परतेटी, असिस्टेंट मैनेजर (एसएमएस 2) का सम्मान किया गया। जिसमें इनके विभागों से बड़ी संख्या में अधिकारीगण इस समारोह में सम्मिलित हुए।

ये खबर भी पढ़ें: ESIC NEWS: कर्मचारी राज्य बीमा निगम के अस्पतालों का Modernization, लोकसभा में उठा मुद्दा

यह समारोह आपके दीर्घ व उत्कृष्ट योगदान का है सम्मान-बंछोर

समारोह के प्रारंभ में अपने स्वागत उद्बोधन में सेफी चेयरमेन एवं ओए अध्यक्ष नरेंद्र कुमार बंछोर ने अपने सारगर्भित उद्बोधन में सेवानिवृत्त होने वाले अधिकारियों को उनके स्वस्थ जीवन की कामना करते हुए कहा कि यह समारोह आपके दीर्घ व उत्कृष्ट योगदान का सम्मान है।

ये खबर भी पढ़ें: 29.82 करोड़ असंगठित श्रमिक ई-श्रम पोर्टल पर रजिस्टर्ड

ओए अध्यक्ष ने आश्वस्त किया कि मेडिकल की सुविधाओं को बढ़ाने हेतु कोई कसर नहीं छोड़ी जाएगी एवं सभी सेवानिवृत्त अधिकारियों से अनुरोध किया कि वे अपने सुझाव संयंत्र की सुरक्षा, उत्पादन, उत्पादकता व अनुरक्षण, टाउनशिप एवं मेडिकल सुविधाओं को बेहतर बनाने हेतु हमें हमेशा देते रहें।

ये खबर भी पढ़ें: Bokaro Steel Plant ने भी जारी किया 4 स्पेशल CL का आदेश, ढाई सौ दिव्यांग कर्मचारी-अधिकारी को फायदा, इधर-श्रेय का बाजार गर्म

बीएसपी आफिसर्स एसोसिएशन (BSP Officers Association) ने सदैव ही अधिकारियों के मुद्दों के प्रति सजग रहा है और उन्हें बेहतर सुविधा उपलब्ध कराने हेतु निरंतर प्रयास किया है। जिसके फलस्वरूप सम्मानजनक पे-रिविजन, सेल पेंशन स्कीम को लागू करवाना, सेवानिवृत्त पर मिलने वाले अवकाश नगदीकरण की सीमा को बढ़ाकर 25 लाख करना, ईपीएस 95 के तहत हायर पेंशन हेतु मार्ग प्रशस्त करना, बेहतर पदनाम, भिलाई इस्पात संयंत्र की नई माइंस को चालू करवाने हेतु सहयोग एवं भिलाई को अवैध कब्जामुक्त करने जैसे अहम मुद्दों के लिए जमीनी संघर्ष करते हुए सफलता हासिल की है।

ये खबर भी पढ़ें: लोकसभा में केंद्रीय श्रम एवं रोजगार राज्य मंत्री शोभा करंदलाजे का EPFO पर बड़ा बयान

जानिए मुख्य अतिथि ने क्या कहा…

समारोह के मुख्य अतिथि एम. रविन्द्र नाथ द्वारा सभी सेवानिवृत्त होने वाले अधिकारियों को शुभकामनाएं देते हुए उनके उज्जवल भविष्य की कामना की। उन्होंने अपने उद्बोधन में कहा कि सेवानिवृत्त होने वाले सभी अधिकारी अपने-अपने क्षेत्र के क्षत्रप रहे हैं। उनकी सेवाएं हमेशा हमारे स्मृति पटल में सदैव रहेगी।

ये खबर भी पढ़ें: SAIL BSP: सुरक्षा नियमों की उड़ रही धज्जियां, सो रहा सेफ्टी डिपार्टमेंट, होगा बड़ा एक्सीडेंट! सुबह 8:30 से 9:15 बजे तक लगे मालगाड़ियों पर रोक

सेवानिवृत्त अधिकारियों से अपेक्षा है कि उनके अनुभवों की संयंत्र को जब भी आवश्यकता हो वे हमेशा कंपनी के सहयोग के लिए तत्पर रहेंगे। उन्होंने ओए बीएसपी के सम्मान समारोह की सराहना करते हुए ओए बीएसपी के कार्यों को भी सराहा।

ये खबर भी पढ़ें: Bhilai Steel Plant SC-ST Association के अध्यक्ष कोमल प्रसाद ने पूर्व अध्यक्ष सुनील रामटेके पर लगाए गंभीर आरोप, पढ़िए डिटेल

अधिकारियों ने अपने अनुभव साझा किए

सम्मान समारोह में सेवानिवृत्त अधिकारियों ने भी अपने विचार रखे। इनमें मुख्य रूप से मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ प्रमोद बिनायके शैलेन्द्र कुमार क्षत्री, जीएम (एसीडब्ल्यूई), सुजाता भगत, जी.एम. (टीएसडी) आदि ने अपने अनुभवों व यादों को साझा किया।

ये खबर भी पढ़ें: ग्रामीण क्षेत्रों के बेरोजगार युवक-युवतियों को पैसा कमाने की खास ट्रेनिंग प्रोगाम, आप भी आइए

महासचिव परविंदर सिंह ने उत्कृष्ट कार्यों को किया याद

समारोह के अंत में ओए के महासचिव परविंदर सिंह ने सेवानिवृत्त अधिकारियों द्वारा अपने सेवाकाल में किए गए उत्कृष्ट कार्यों का वर्णन, उनके उज्जवल भविष्य व सुखद स्वास्थ्य की कामना करते हुए आभार व्यक्त किया। उन्होंने सेवानिवृत्त होने वाले डॉक्टरों का उल्लेख करते हुए बताया कि कोरोना काल में उन्होंने तत्परता से कार्य करते हुए कोरोना ग्रस्त मरीजों को अच्छी से अच्छी चिकित्सकीय सेवा देने का कार्य किया था।

ये खबर भी पढ़ें: श्रम मंत्रालय: बदल दीजिए 44 साल पुराने महंगाई भत्ते का फॉर्मूला, टेक्नोलॉजी के दौर में पैसा बढ़ाइए

उन्होंने बताया कि आफिसर्स एसोसिएशन (Officers Association) ने अधिकारियों की समस्याओं को सदैव ही गंभीरता से लिया है। जिसके फलस्वरूप कई बड़े मुद्दों पर हम कामयाबी हासिल कर सके हैं। हम आपकी सेवा में सदैव तत्पर थे और तत्पर रहेंगे। उन्होंने सभी उपस्थित अधिकारियों का आभार माना। कार्यक्रम का संचालन ओए जोनल प्रतिनिधि विजय देशमुख ने किया।

ये खबर भी पढ़ें: BSP ने  EPFO को भेजा सवा 12 लाख, लेकिन, एम्बुलेंस चालकों के खाते में नहीं आया पैसा, इनकी पेंशन चालू

ओए के ये पदाधिकारी रहे मौजूद

कार्यक्रम में ओए जोनल प्रतिनिधि:- कोमल मेहरा, उषा वल्ली, राकेश सिंह ठाकुर, प्रदीप मेनन, डीपीएस बरार,एम.ए.आर. शरीफ, निखिल पेठे, राधाकिशुन, एस सी साहू, पी सी राउल, मिलिंद कुमार बंसोड़, अमित कुमार सिन्हा, राजेन्द्र मंत्री, डी. सामन्ता, विजय कुमार देशमुख, एस के मालवीय, बी एस मान, सौभाग्य रंजन साहू, विरेन्द्र सिंह, विवेक गुप्ता तथा एक्स ओए महासचिव जे बी पाटिल सहित बड़ी संख्या में अधिकारी गण उपस्थित थे।

ये खबर भी पढ़ें: बजट, प्रधानमंत्री, CII और EPS पेंशनर्स: 30 को पीएम मोदी रखेंगे बात