कार-बाइक और इंजीनियरिंग के लिए स्पेशल स्टील बनाया Bhilai Steel Plant ने, Durgapur का है ऑर्डर

  • दुर्गापुर के लिए पहली बार एसएमएस-3 ने ईएन19 डीगैस्ड के 300x335 मिलीमीटर आकार के ब्लूम्स और 45सी8 डीगैस्ड स्टील ग्रेड की कास्टिंग की।

सूचनाजी न्यूज, भिलाई। सेल-भिलाई स्टील प्लांट की मॉडेक्स यूनिट, स्टील मेल्टिंग शॉप-3 (एसएमएस-3) की टीम ने उत्पादन के क्षेत्र में कई रिकॉर्ड ध्वस्त कर एक और नई उपलब्धि हासिल की है। अलॉय स्टील प्लांट, दुर्गापुर के लिए पहली बार एसएमएस-3 ने ईएन19 डीगैस्ड के 300×335 मिलीमीटर आकार के ब्लूम्स और 45सी8 डीगैस्ड स्टील ग्रेड की कास्टिंग की।

ये खबर भी पढ़ें:    39 माह का बकाया एरियर: ढोल-नगाड़े की थाप पर BSP कर्मी बोले-SAIL प्रबंधन हाय-हाय

इस उपलब्धि से एएसपी द्वारा लंबे समय से लंबित आवश्यकताओं को बीएसपी द्वारा पूरा किया जा सकेगा। इस नए ग्रेड के ब्लूम्स को प्लांट की रिसर्च एंड कंट्रोल लेबोरेटरी के सहयोग और समन्वय से तैयार किया गया है। सेल के एएसपी स्पेशल स्टील प्लांट में इन ब्लूम्स को विभिन्न ऑटोमोबाइल और इंजीनियरिंग अनुप्रयोगों के लिए बिलेट और राउंड में रोल किया जाएगा।

इधर-मर्चेंट मिल ने लगातार दूसरे दिन नए रिकॉर्ड बनाकर स्थापित किया कीर्तिमान

सेल-भिलाई स्टील प्लांट के मर्चेंट मिल ने लगातार दूसरे दिन दो फर्नेसों के साथ एक नया दैनिक उत्पादन का रिकॉर्ड दर्ज किया है। 7 अप्रैल, 2023 को मर्चेट मिल जो टीएमटी बार्स और एंगल सहित हल्के स्ट्रक्चरल्स का उत्पादन करता हैं, ने 1,972 टन उत्पादन कर नया रिकॉर्ड बनाया है।

ये खबर भी पढ़ें:   EPS 95 पेंशन: SAIL के ई-सहयोग से डॉक्यूमेंट डाउनलोड और EPFO पोर्टल पर करें अपलोड, ऑनलाइन आवेदन का ये तरीका

इसके साथ ही मर्चेट मिल ने 6 अप्रैल, 2023 को 1,960 टन के उत्पादन के साथ 7 सितंबर 2022 के 1,930 टन के पिछले रिकॉर्ड को पार करते हुए एक नया दैनिक उत्पादन का कीर्तिमान स्थापित किया।

दो फर्नेसों के साथ 6 अप्रैल 2023 को 723 टन टीएमटी-25 रोलिंग का एक नया शिफ्ट रिकॉर्ड भी स्थापित किया जो 9 सितंबर 2022 को बनाए गए 718 टन के पिछले रिकॉर्ड को पार कर गया हैं।

ये खबर भी पढ़ें:   EPS 95 पेंशन के हर टेंशन का पढ़ें जवाब, लाखों का फायदा या नुकसान, इन्हें नहीं मिलेगी पेंशन