- राजधानी रायपुर और दुर्ग में स्टॉपेज। मिलेगा कंफर्म बर्थ
सूचनाजी न्यूज, रायपुर। ओडिशा के पुरी और गुजरात के उधना के बीच यात्रियों की भीड़ को ध्यान में रखते हुए रेलवे ने बड़ा निर्णय लिया है। रेलवे ने यात्रियों को कंफर्म सीट (Confirm Seat) उपलब्ध करवाने नई ट्रेन चलाने का फैसला किया है।
पुरी-उधना-पुरी के बीच एक फेरे के लिए स्पेशल ट्रेन (Special Train) का परिचालन किया जाएगा।
पुरी और उधना के मध्य ट्रेन में यात्रियों की होने वाली भारी भीड़ को देखते हुए उन्हें कंफर्म टिकट (Confirm Ticket) के साथ यात्रा सुविधा उपलब्ध कराने के लिए पुरी-उधना-पुरी के बीच एक फेरे के लिए स्पेशल ट्रेन का परिचालन किया जाएगा।
मिली जानकारी के अनुसार ट्रेन नंबर 084736 पुरी-उधना स्पेशल ट्रेन पुरी से 31 अगस्त 2024 को रवाना हुई। जबकि ट्रेन नंबर 08435 उधना से पुरी के लिए स्पेशल ट्रेन उधना से एक सितंबर 2024 को चलेगी। इस ट्रेन का कमर्शियल स्टॉपेज दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे (SECR) जोन के रायपुर, दुर्ग और गोंदिया स्टेशन में रहेगा।
ये खबर भी पढ़ें: अनाधिशासी कर्मचारी संघ में फूंट, कोषाध्यक्ष का इस्तीफा, गंभीर आरोप-प्रत्यारोप
ट्रेन नंबर 08436 पुरी-उधना स्पेशल ट्रेन पुरी से 31 अगस्त को करीब सवा ग्यारह बजे रवाना हुई। एक सितंबर 2024 को रायपुर में रात आगमन 02:55 बजे होगा। जबकि यहां से ट्रेन 03:03 को प्रस्थान करेगी। चार बजे दुर्ग आगमन होगा। ट्रेन 04 बजकर पांच मिनट पर यहां से प्रस्थान करेगी।
ये खबर भी पढ़ें: भिलाई में हेरोइन का नशा, पुलिस ने 6 ग्राम हेरोइन संग सौदागर को दबोचा
गोंदिया आगमन 05:58 बजे, प्रस्थान 06:00 बजे, नागपुर आगमन 09:00 बजे, प्रस्थान 09:10 बजे, वर्धा आगमन 09:08 बजे, प्रस्थान 09:10 बजे, भुसावल आगमन 14:15 बजे, प्रस्थान 14:20 बजे, जलगांव आगमन 14:50 बजे, प्रस्थान 14:52 बजे तथा 19:55 बजे उधना पहुंचेगी।
ये खबर भी पढ़ें: बोकारो स्टील प्लांट में ऊर्जा स्थल पार्क, ओपन जिम में कर्मचारी बनाएंगे सेहत
इसी तरह से ट्रेन नंबर 08435 उधना-पुरी स्पेशल ट्रेन उधना से 22:55 बजे रवाना होगी। भुसावल, नागपुर, गोंदिया, दुर्ग, रायपुर होते हुए पुरी पहुंचेगी। इस स्पेशल ट्रेन में दो SLRD, चार सामान्य, नौ स्लीपर, दो AC-3, एक AC-2 सहित ट्रेन में कुल 18 कोच रहेगा।
ये खबर भी पढ़ें: भिलाई स्टील प्लांट: मजदूर की मौत पर हंगामा, नहीं हो सका पोस्टमार्टम