अंतर्राष्ट्रीय वरिष्ठजन दिवस 2024: सेक्टर 9 हॉस्पिटल में बीएसपी की नई सौगात, बुजुर्गों को ये सुविधा

  • जेएलएन अस्पताल में वरिष्ठ नागरिक सेवाओं को बेहतर बनाने हेतु हेल्प डेस्क का शुभारंभ।

सूचनाजी न्यूज, भिलाई। अंतर्राष्ट्रीय वरिष्ठजन दिवस (International Senior Citizens Day) प्रतिवर्ष 1 अक्टूबर को मनाया जाता है। अंतर्राष्ट्रीय वरिष्ठजन दिवस के अवसर पर भिलाई इस्पात संयंत्र (Bhilai Steel Plant) द्वारा 1 अक्टूबर 2024 को बीएसपी के जवाहर लाल नेहरु चिकित्सालय एवं अनुसन्धान केंद्र (Jawahar Lal Nehru Hospital and Research Center of BSP) में वरिष्ठजन दिवस का आयोजन किया गया।

ये खबर भी पढ़ें: केन्द्रीय जल शक्ति मंत्री सीआर पाटिल राजनांदगांव के प्रवास पर

अंतर्राष्ट्रीय वरिष्ठ जन दिवस के अवसर पर, बीएसपी के मुख्य चिकित्सालय में वरिष्ठ नागरिकों की सहायता हेतु ‘‘हेल्पलाइन काउंटरध्डेस्क (Helpline Counter/Desk)‘‘ का शुभारंभ सेल-बीएसपी के निदेशक प्रभारी अनिर्बान दासगुप्ता द्वारा किया गया।

ये खबर भी पढ़ें: विश्व पर्यटन दिवस पर बस्तर के चित्रकोट और ढूढमारस गांवों को मिला विशेष सम्मान

इस अवसर पर सर्वप्रथम निदेशक प्रभारी (सेल-बीएसपी) अनिर्बान दासगुप्ता के साथ संयंत्र के कार्यपालक निदेशक (वर्क्स) अंजनी कुमार, कार्यपालक निदेशक (परियोजनाएं) एस मुखोपाध्याय, कार्यपालक निदेशक (सामग्री प्रबंधन) अजय कुमार चक्रबर्ती, कार्यपालक निदेशक (वित्त एवं लेखा) डॉ अशोक कुमार पंडा, कार्यपालक निदेशक (मानव संसाधन) पवन कुमार, कार्यपालक निदेशक (माइंस) बीके गिरी, मुख्य चिकित्सा अधिकारी प्रभारी (चिकित्सा एवं स्वास्थ्य सेवांयें) डॉ एम रविन्द्रनाथ, मुख्य महाप्रबंधक (रावघाट) श्री अरुण कुमार उपस्थित थे।

ये खबर भी पढ़ें: भिलाई स्टील प्लांट: बार एंड रॉड मिल ने उत्पादन का रचा फिर नया कीर्तिमान

इस दौरान कार्यक्रम में, मुख्य चिकित्सा अधिकारी (चिकित्सा एवं स्वास्थ्य सेवांयें) डॉ विनीता द्विवेदी, मुख्य महाप्रबन्धक (टीएसडी एवं सीएसआर) उत्पल दत्ता और मुख्य चिकित्सा अधिकारी (चिकित्सा एवं स्वास्थ्य सेवांयें) डॉ सौरभ मुखर्जी सहित अन्य वरिष्ठ अधिकारीगण उपस्थित रहे। साथ ही मेसर्स सुलभ इंटरनेशनल की ओर से उपाध्यक्ष सोनम मिश्रा भी इस कार्यक्रम में उपस्थित थी।

ये खबर भी पढ़ें: भिलाई में चाहिए भलाई तो अपना लो सफाई

बीएसपी के मुख्य चिकित्सालय में बुजुर्गों की कठिनाइयों को दूर करने के लिए और उनकी सहायता हेतु हेल्पलाइन काउंटर डेस्क का शुभारंभ किया गया है।

ये खबर भी पढ़ें: सेल कर्मचारियों को 1 महीने के अर्जित अवकाश नगदीकरण में 20000 तक नुकसान

छोटी-छोटी आवश्यकताओं में मिलेगी मदद

इस समझौते की परिकल्पना उन बुजुर्ग लोगों को सहायता प्रदान करने के लिए की गई है जो बुढ़ापे के कारण अशक्त हैं और अस्पताल (जेएलएनएच एंड आरसी भिलाई स्टील प्लांट (Bhilai STeel plant)) में अपनी बीमारियों के लिए परामर्श लेने के दौरान छोटी-छोटी आवश्यकताओं में कठिनाइयों का सामना करते हैं।

ये खबर भी पढ़ें: महिलाओं को कार चलाना सिखा रहा भिलाई स्टील प्लांट

अस्पताल में आने वाले कुल दैनिक रोगियों में से एक बड़ा प्रतिशत बुजुर्ग रोगियों का हैं। ओपीडी के साथ-साथ कैजुअल्टी विभाग में इन बुजुर्गों को निर्धारित स्थानों तक पहुँचने के लिए अस्पताल परिसर में समय पर मदद, मार्गदर्शन और सहायता की आवश्यकता होती है।

ये खबर भी पढ़ें: बोकारो स्टील प्लांट: बोनस को लेकर CGM ऑफिस पर हंगामा, मशाल जुलूस की तैयारी में बोकारो BAKS

इस संस्था के साथ बीएसपी ने मिलाया हाथ

यह सुविधा नई दिल्ली स्थित मेसर्स सुलभ इंटरनेशनल स्कूल ऑफ एक्शन सोशियोलॉजी एंड सोशियोलॉजी ऑफ सेनिटेशन (M/s Sulabh International School of Action Sociology and Sociology of Sanitation) के सहयोग से भिलाई इस्पात संयंत्र (Bhilai Steel Plant) के संयंत्र के निगमित सामाजिक उत्तरदायित्व (सीएसआर) परियोजना के अन्तर्गत प्रदान की जायेगी। इस सुविधा के तहत बुजुर्गो की सहायता हेतु अस्पताल के ओ.पी.डी. मे सामान्य पाली एवं केजुअल्टी में तीनों पालियों में सुलभ के सहयोगी उपस्थित रहेंगे।

ये खबर भी पढ़ें: भिलाई स्टील प्लांट में गैस रिसाव, मॉक ड्रिल में 4 कर्मी गिरे, देखिए भयानक फोटो

साथ ही मरीज को अस्पताल ओ.पी.डी. के विभिन्न विभागों एवं विभिन्न जाँच के लिए उपयोग किये जाने वाले व्हील चेयरध्स्ट्रेचर आदि की सुविधा भी प्रदान करेंगे। इस योजना का मुख्य उद्देश्य वरिष्ठ नागरिकों एवं जरूरतमंदों हितग्राहियों को मुस्कान के साथ सेवा प्रदान करना है। यह भिलाई के चिकित्सा एवं स्वास्थ्य सेवाओं के क्षेत्र में एक महत्वपूर्ण कदम साबित होगा।

ये खबर भी पढ़ें: भिलाई टाउनशिप में हादसा, कार की चपेट में साइकिल सवार बीएसपी कर्मी