QCFI Quality Concepts 2024: जायसवाल निको, भिलाई स्टील प्लांट के हिस्से आए ये अवॉर्ड, देश की 172 क्यूसी टीमों का जमावड़ा

QCFI Quality Concepts 2024: Jaiswal Nico, Bhilai Steel Plant received the award, gathering of 172 QC teams of the country
क्यूसीएफआई द्वारा भिलाई में दो दिवसीय चेप्टर कन्वेंशन ऑन क्वालिटी कन्सेप्ट्स-2024 का भव्य आयोजन।
  • देश की 172 क्यूसी टीमों के 800 प्रतिभागियों ने भाग लिया।
  • देश के 31 प्रतिष्ठित संस्थानों ने कन्वेंशन में की शिरकत।
  • भिलाई चेप्टर ने की नई शुरूआत सेफ्टी सर्कल का समावेश।

सूचनाजी न्यूज, भिलाई। क्वालिटी सर्कल फोरम ऑफ इण्डिया (Quality Circle Forum of India) की भिलाई चेप्टर (Bhilai Chapter) द्वारा श्री शंकराचार्य टेक्नीकल कैम्पस, भिलाई (Sri Sankaracharya Technical Campus, Bhilai) में क्वालिटी कंसेप्टस् (Quality Concepts) के दो दिवसीय पंद्रहवें चेप्टर कन्वेंशन का भव्य आयोजन किया गया।

ये खबर भी पढ़ें: रुआबांधा साप्ताहिक बाजार हटाइए मैडम, दिलाइए वृद्धा पेंशन, लोक कलाकार पेंशन

क्वालिटी सर्कल फोरम ऑफ इण्डिया (Quality Circle Forum of India) के भिलाई चेप्टर द्वारा प्रथम दिन तथा द्वितीय दिन मे आयोजित उद्घाटन समारोह तथा पुरस्कार वितरण समारोहों के विभिन्न आयोजनों मे मुख्य अतिथि के रूप में क्रमश: सेल-भिलाई इस्पात संयंत्र के कार्यपालक निदेशक (एच आर) पवन कुमार, कार्यपालक निदेशक (वर्क्स) अंजनी कुमार तथा कार्यपालक निदेशक (वित्त एवं लेखा) डॉ एके पंडा विशेष रूप से उपस्थित रहे।

ये खबर भी पढ़ें: स्टील के साथ सेनेटरी पैड पर भी Bhilai Steel Plant का ध्यान, डिटेल पढ़िए श्रीमान, कीमत सिर्फ 2 रुपए

साथ ही इन तीनों समारोह मे विशिष्ट अतिथि के रूप में क्रमश: श्री गंगाजली एजुकेशन सोसायटी के चेयरमेन एवं एसएसपीयू के चांसलर आईपी मिश्रा, क्यूसीएफआई के ईडी डी के श्रीवास्तव, सेफी चेयरमेन तथा ऑफिसर्स एसोसिएशन के अध्यक्ष एनके बंछोर, श्री गंगाजलि एजुकेशन सोसायटी की प्रेसीडेंट डॉ जया मिश्रा, एमएसपी स्टील,रायगढ़ के सीईओ बीके सिंह, जायसवाल निको लिमिटेड के प्रेसिडेंट (एचआर) आलोक पाण्डेय, शारडा एनर्जी मिनरल्स लिमिटेड के प्रेसिडेंट (एचआर) विवेक चौधरी एवं क्यूसीएफआई के वाइस प्रेसिडेंट एवं डायरेक्टर तथा भिलाई चेप्टर के सचिव जीपी सिंह मंचस्थ रहे।

ये खबर भी पढ़ें: SAIL राउरकेला इस्पात संयंत्र: SMS-2 ने कास्टिंग में बनाया नया रिकॉर्ड

कन्वेंशन का उद्घाटन को भिलाई इस्पात संयंत्र (Bhilai Steel Plant) के एक्जीक्यूटिव डायरेक्टर (एचआर) पवन कुमार ने दीप प्रज्ज्वलन कर किया। प्रथम तथा द्वितीय दिनों मे आयोजित पुरस्कार वितरण समारोह मे मुख्य अतिथि के रूप में क्रमश: भिलाई इस्पात संयंत्र के कार्यपालक निदेशक (वर्क्स) अंजनी कुमार तथा कार्यपालक निदेशक (वित्त एवं लेखा) डॉ एके पंडा सहित अन्य अतिथियों ने विजेताओं को पुरस्कार भेंट किए।

ये खबर भी पढ़ें: Big news: छत्तीसगढ़ कोयला और कस्टम मीलिंग घोटाले के आरोपियों का होगा नार्को टेस्ट, ईडी ने कसा शिकंजा

कार्यक्रम के प्रथम व द्वितीय दिवस का संचालन क्यूसीएफआई के पीआरओ सत्यवान नायक ने किया। इसी क्रम में प्रथम व द्वितीय दिवस का आभार प्रदर्शन एन के देठे,वी के चौधरी व एस के त्रिवेदी ने किया।

ये खबर भी पढ़ें: छत्तीसगढ़ जॉब न्यूज: पीएचई में 261 पदों पर भर्ती की प्रक्रिया शुरू

172 टीमों ने भाग लेकर एक नया रिकार्ड कायम किया

कार्यक्रम के प्रारंभ में भिलाई चेप्टर (Bhilai Chapter) के चेयरमैन केके सिंह के वीडियो संदेश से किया गया। तत्पश्चात अतिथियों का स्वागत करते हुए क्वालिटी सर्कल फोरम ऑफ इण्डिया (Quality Circle Forum of India), भिलाई चेप्टर के सचिव जीपी सिंह ने स्वागत उद्बोधन के साथ ही कन्वेंशन पर एक विस्तृत जानकारी प्रस्तुत की।

ये खबर भी पढ़ें: हो गया धरना, अब 28 को हड़ताल, पढ़िए पूरा डिटेल

श्री सिंह ने भिलाई चेप्टर की विशेष फीचरों का उल्लेख करते हुए इंटीग्रेटेड सेफ्टी सर्कल जैसे नए कंसेप्ट के समावेश तथा चेप्टर के प्रगति की जानकारी देते हुए बताया कि इस वर्ष भिलाई चेप्टर द्वारा पहली बार दो स्थानों मे कन्वेंशन का आयोजन किया गया, जिसमे भिलाई के साथ-साथ एनएमडीसी स्टील नगरनार के सहयोग से जगदलपुर मे भी किया गया।

ये खबर भी पढ़ें: धरने के दौरान मुर्गा चौक पर भयानक हादसा, ट्रक ने मारी कार को टक्कर, कई यूनियन नेता बाल-बाल बचे

इस कन्वेंशन मे क्वालिटी कन्सेप्ट्स की कुल 172 टीमों ने भाग लेकर एक नया रिकार्ड कायम किया। क्वालिटी सर्कल फोरम ऑफ इण्डिया, भिलाई चेप्टर द्वारा आयोजित चेप्टर कन्वेंशन ऑन क्वालिटी कन्सेप्ट्स 2024 (सीसीक्यूसी-2024) के आयोजन में देश के 31 सस्थानों के कुल 172 क्वालिटी सर्कल टीमों के साथ 800 प्रतिभागियों ने भाग लिया।

ये खबर भी पढ़ें: सिपाही की पत्नी-बेटी को तलवार से काटा, आगजनी, एसडीएम की पिटाई

इनमें से 145 टीमों ने गोल्ड, 24 टीमों ने सिल्वर अवार्ड और 3 टीमों ने ब्रोंज़ अवार्ड जीतने का गौरव हासिल किया। इसके अतिरिक्त नारा, कविता, क्विज आदि प्रतिभागियों को भी पुरस्कृत किया गया।

ये खबर भी पढ़ें: बड़ी खबर: पार्षद योगेश साहू के निधन से शोक में डूबा भिलाई, इस वजह से गई जान

इन्हें मिला पुरस्कार

इस वर्ष कई नए पुरस्कार प्रारंभ किए गए। जिसमें सेफ्टी सर्कल को बढ़ावा देने वाले विभिन्न संस्थाओं को “सेफ्टी पायनियर अवार्ड” तथा सेफ्टी सर्कल गतिविधियों को बढ़ावा देने तथा सुरक्षा संवर्धन में विशेष योगदान देने हेतु सुरक्षा विभाग के एचओडी को “सुरक्षा सिनर्जी पुरस्कार” से सम्मानित किया गया।

ये खबर भी पढ़ें: Employees Pension Scheme 1995: सुप्रीम कोर्ट का फैसला क्या है-पढ़ा भी है?, अवमानना का केस ले जाइए कोर्ट…

इस वर्ष यह सुरक्षा सिनर्जी पुरस्कार जायसवाल निको इंडस्ट्रीज लिमिटेड के सुरक्षा विभाग के विभागाध्यक्ष मोतीलाल पंडा को प्रदान किया गया। बीएसपी को गुणवत्ता व सुरक्षा के क्षेत्र में बेहतर योगदान के लिए “क्वालिटी क्वेस्ट अवार्ड” के विजेता का पुरस्कार और इसी श्रेणी में उपविजेता का पुरस्कार जायसवाल निको लिमिटेड, रायपुर को प्रदान किया गया।

ये खबर भी पढ़ें: Good News : जिस कॉलेज में पढ़ने का था सपना, वहां के बन गए प्रिंसिपल

प्रतियोगिता में बेस्ट ऑफ द कन्वेंशन के विजेता का पुरस्कार टाटा स्टील जमशेदपुर के क्वालिटी सर्कल टीम लोटस ने प्राप्त किया। इसी क्रम में नाल्को के आस्था टीम ने बेस्ट ऑफ द कन्वेंशन के उपविजेता पुरस्कार पर अपना कब्जा जमाया। सभी विजेताओं को अतिथियों द्वारा अवार्ड ट्रॉफी एवं प्रमाण पत्र देकर पुरस्कृत किया गया।

ये खबर भी पढ़ें: बोनस और एरियर पर हड़ताल से पहले आखिरी धरना शुरू, प्रबंधन ने मुहब्बत से समझाया

स्टूडेंट चेप्टर (Student Chapter) का शुभारंभ

श्री गंगाजली एजुकेशन सोसायटी की प्रेसीडेंट डॉ जया मिश्रा ने एक अभिनव पहल प्रारंभ करते हुए श्री शंकराचार्य टेक्नीकल कैम्पस,भिलाई मे छात्रों के उन्नयन के लिए “क्यूसीएफआई एसएसटीसी स्टूडेंट चेप्टर (QCFI SSTC Student Chapter)” का शुभारंभ किया।

ये खबर भी पढ़ें: Stock Market: शेयर बाजार में नए-नए हो, करोड़पति बनने के चक्कर में ये गलती करें…

इसका उद्घाटन भिलाई इस्पात संयंत्र (Bhilai Steel Plant) के कार्यपालक निदेशक (वित्त एवं लेखा) डॉ ए के पंडा एवं क्यूसीएफआई (QCFI) के वाइस प्रेसिडेंट एवं डायरेक्टर जीपी सिंह (Vice President and Director GP Singh) तथा डॉ जया मिश्रा ने किया।

ये खबर भी पढ़ें: बोकारो में मशाल जुलूस निकालने पर 49 कर्मचारियों को नोटिस, BAKS का जवाब-नहीं थे प्रतिबंधित एरिया में

एसएसटीसी “एक्सीलेंस इन एजुकेशन अवार्ड” से सम्मानित

क्यूसीएफआई भिलाई चेप्टर (QCFI Bhilai Chapter) ने इस वर्ष श्री शंकराचार्य टेक्नीकल कैम्पस,भिलाई को “एक्सीलेंस इन क्वालिटी कंसेप्टस् एजुकेशन अवार्ड” से सम्मानित किया। यह पुरस्कार कॉलेज के प्रबंध समिति श्री गंगाजली एजुकेशन सोसायटी की प्रेसीडेंट श्रीमती जया मिश्रा के उस महती पहल के लिए प्रदान किया गया है, जिसके तहत विभिन्न क्वालिटी कंसेप्टस को शैक्षणिक पाठ्यक्रम में शामिल किया गया है।

ये खबर भी पढ़ें: रामलीला में माता सीता की तलाश में निकले 2 वानर जेल से फरार, हत्या-अपहरण की काट रहे थे सजा

यह पुरस्कार श्री शंकराचार्य टेक्नीकल कैम्पस की ओर से जय मिश्रा, डॉ. सिद्धार्थ चौबे तथा डॉ. आभा चौबे और उनकी टीम ने ग्रहण किया।

आतिथियों के उद्गार

प्रथम दिवसीय पुरस्कार वितरण समारोह के मुख्य अतिथि ईडी (वर्क्स) अंजनी कुमार ने अपने सारगर्भित उद्बोधन में सभी विजेता प्रतिभागियों को बधाई देते हुए कहा भारत विश्व की चौथी अर्थव्यवस्था बनने जा रही है। इसमें उद्योगों का बहुत बड़ा योगदान है और इन उद्योगों का परफॉर्मेंस आप जैसे गुणवत्ता वीरों से सुसज्जित है।

ये खबर भी पढ़ें: छत्तीसगढ़ में नक्सलियों को गोला-बारूद की सप्लाई कर रहे थे प्रयागराज के सुधीर और सूरज, NIA ने दबोचा

हमारा देश युवाओं का देश है और हम सब मिलकर भारत की अर्थव्यवस्था को और अधिक बेहतर बना सकते हैं। समस्याओं का हल ही, हमारा बल है।

ये खबर भी पढ़ें: बोकारो स्टील प्लांट के DGM की दर्दनाक मौत, तालाब में डूबी थी कार, बेटा बचा

द्वितीय दिवसीय पुरस्कार वितरण समारोह के मुख्य अतिथि बीएसपी के एक्जीक्यूटिव डायरेक्टर (वित्त एवं लेखा) डॉ ए के पंडा ने कहा कि क्वालिटी से ही हम प्रतिस्पर्धा का सामना कर सकते हैं। उन्होंने क्वालिटी कंसेप्ट में सेफ्टी सर्कल को शामिल करने के लिए भिलाई चेप्टर को विशेष रूप से बधाई दी।

ये खबर भी पढ़ें: स्टील कंपनी में हादसा, 7 की मौत, मिट्टी में दबे हैं 4 मजदूर, PM मोदी भी दुखी

उन्होंने कहा कि सुरक्षा के बिना क्वालिटी की कल्पना नहीं की जा सकती। क्वालिटी कंसेप्ट कामयाबी की चाबी है। सेफ्टी सर्कल से जहां कार्यस्थल सुरक्षित होंगे, वहीं क्वालिटी सर्कल से संस्थान लाभांवित होंगे। सुरक्षित कार्य व्यवहार ही क्वालिटी को बढ़़ावा दे सकती है।

ये खबर भी पढ़ें: सेल बोनस हड़ताल पर और बिगड़ने जा रहे हालात, ठेका मजदूर 28 को नहीं आएंगे काम पर

उद्घाटन समारोह के मुख्य अतिथि बीएसपी के के कार्यपालक निदेशक (एच आर) पवन कुमार, ने अपने विचारोत्तेजक उद्बोधन में कहा कि आज के प्रतिस्पर्धा में बने रहने और आगे बढ़ाने के लिए क्वालिटी कॉन्सेप्ट्स को अपनाना हमारी पहली प्राथमिकता बन गई है।

ये खबर भी पढ़ें: सेल बोनस हड़ताल पर और बिगड़ने जा रहे हालात, ठेका मजदूर 28 को नहीं आएंगे काम पर

क्वालिटी कॉन्सेप्ट्स के बिना प्रगति की कल्पना भी नहीं की जा सकती। सेफ्टी सर्कल जैसे अभिनव पहल को प्रारंभ कर भिलाई चैप्टर ने एक नया सोपान तय किया है। मैं आप सभी कर्मवीरों के उज्जवल भविष्य की कामना करता हूं।

ये खबर भी पढ़ें: दशहरा पर भयानक हादसा, कार नहर में डूबी, 4 बच्चों संग 8 की मौत, 15 साल की लड़की लापता

सफल बनाने मे इनका है योगदान

इस कार्यक्रम को सफल बनाने में चेप्टर के सेक्रेटरी जी पी सिंह के नेतृत्व में सुनील त्रिवेदी, वी के चौधरी, सत्यवान नायक, एन के देठे, जनार्दन राव, ए के मिश्रा,एस डी भालेकर, के एस तोमर, पंकज पाठक, डॉ. सिद्धार्थ चौबे, डॉ.आभा चौबे, सुनील देशमुख,गणेश गोस्वामी,गंगाधर मोरे,विवेकानंद सूर,एस के नागदेवे आदि ने विशेष योगदान दिया। कार्यक्रम के प्रथम व द्वितीय दिवस का संचालन क्यूसीएफआई के पीआरओ सत्यवान नायक ने किया।

ये खबर भी पढ़ें: दारू, मारपीट, खून से लथपथ, चाकूबाजी के रुझान आने शुरू

इसी क्रम में द्वितीय दिवस का आभार प्रदर्शन एन के देठे,वी के चौधरी व एस के त्रिवेदी ने किया। इस अवसर पर बड़ी संख्या में संयंत्र व अन्य संस्थानों के वरिष्ठ अधिकारी एवं क्यूसीएफआई के सदस्य उपस्थित थे।

ये खबर भी पढ़ें: छत्तीसगढ़ के प्राइवेट अस्पतालों पर बड़ा एक्शन, रजिस्ट्रेशन कैंसिल