World Quality Week: राउरकेला इस्पात संयंत्र में खास इवेंट, डायरेक्टर इंचार्ज अतनु भौमिक का मंत्र

World Quality Week: Special event at Rourkela Steel Plant, mantra of Director Incharge Atanu Bhowmik
संगठन के विकास और इसे टिकाऊ बनाने के लिए हमारे संचालन के सभी पहलुओं में गुणवत्ता महत्वपूर्ण है।
  • सेल, राउरकेला इस्पात संयंत्र  में विश्व गुणवत्ता सप्ताह पर कार्यक्रम आयोजित।

सूचनाजी न्यूज, राउरकेला। सेल राउरकेला इस्पात संयंत्र (आरएसपी) (SAIL -Rourkela Steel plant) में सोमवार को विश्व गुणवत्ता सप्ताह कार्यक्रम के अवसर पर राउरकेला स्टील प्लांट (Rourkela Steel Plant) के निदेशक प्रभारी अतनु भौमिक ने सभी को संबोधित किया। उन्होंने कहा,  “हमें अग्रणी बनने और अपने संगठन को टिकाऊ और निष्पादन मापनीयता बनाने के लिए अनुपालन मानदंडों से परे जाने की आवश्यकता है,”

ये खबर भी पढ़ें: तहसीलदार कार्यालय के कर्मचारी ने की आत्महत्या, साय सरकार का आदेश, जांच करेंगे संभाग आयुक्त

यह कार्यक्रम संयंत्र के मुख्य द्वार के पास सुंदर ‘शिल्पा कोणार्क’ परिसर के सुरक्षा, गुणवत्ता एवं पर्यावरण कोण के पास आयोजित किया गया था। इस अवसर पर कार्यपालक निदेशक (मानव संसाधन) सह अतिरिक्त प्रभार कार्यपालक निदेशक (परियोजनाएँ) , तरुण मिश्रा, कार्यपालक निदेशक (खान) सह अतिरिक्त प्रभार कार्यपालक निदेशक (संकार्य), आलोक वर्मा, कार्यपालक निदेशक (वित्त एवं लेखा), एके बेहुरिया, मुख्य महाप्रबंधक प्रभारी (सामग्री प्रबंधन), अनिल कुमार,  मुख्य महाप्रबंधक प्रभारी (चिकित्सा एवं स्वास्थ्य सेवा), डॉ जयंत आचार्य, कई मुख्य महाप्रबंधकगण, वरिष्ठ अधिकारी, आईसीएस समन्वयक और इस्पात संयंत्र के कर्मचारी उपस्थित थे।

ये खबर भी पढ़ें: Stock Market: कहीं कंगाल न कर दे ये शेयर, अडानी, कोल इंडिया, सेल, टाटा की हालत नाजुक, 20 को शेयर बाजार बंद

इस अवसर पर उपस्थित लोगों को संबोधित करते हुए अतनु भौमिक ने कहा, “संगठन के विकास और इसे टिकाऊ बनाने के लिए हमारे संचालन के सभी पहलुओं में गुणवत्ता महत्वपूर्ण है। हमें गुणवत्ता पर ध्यान केंद्रित करने और अपने ग्राहकों और हितधारकों को गुणवत्तायुक्त उत्पाद प्रदान करने की आवश्यकता है।”

ये खबर भी पढ़ें: 9436 कर्मचारी 12 को डालेंगे वोट, इंटक-बीएमएस में सीधी टक्कर, ये है राउरकेला इस्पात कारखाना कर्मचारी संघ का घोषणा पत्र

इस वर्ष के गुणवत्ता सप्ताह के अवलोकन का विषय वस्तु ‘अनुपालन से प्रदर्शन तक’  पर विस्तार से बताते हुए, निदेशक प्रभारी ने आरएसपी कर्मीसमूह को निष्पादन में सुधार के लिए मानदंडों का अनुपालन करने के लिए प्रेरित किया।

ये खबर भी पढ़ें: अमित जोश एनकाउंटर पर ताज़ा अपडेट: फरारी में शरण देने वालों को दबोचेगी पुलिस, हर माह होगी बदमाशों की परेड

गुणवत्ता शपथ कर्मचारियों को उड़िया में एके बेहुरिया, हिंदी में आलोक वर्मा और अंग्रेजी में तरुण मिश्रा द्वारा दिलाई गई। मुख्य महाप्रबंधक (एमएस), पीके साहू ने उपस्थित लोगों का स्वागत किया जबकि महाप्रबंधक (बिजनेस एक्सीलेंस), अनुबिंदो महंती ने औपचारिक धन्यवाद ज्ञापित किया और कार्यक्रम का संचालन किया। इस अवसर पर गुणवत्ता प्रबंधन पर पर्चे बाँटे गए और सभी को गुणवत्ता बैज पहनाए गए।

ये खबर भी पढ़ें: सेल प्रबंधन की बढ़ती जा रही मुसीबत, BAKS Bokaro ने अब खेला ये दांव