
- सीबीटी मीटिंग में बीएमएस के सीबीटी मेंबर्स ने उठाया हायर पेंशन का मामला। बीएसपी में हायर पेंशन की अवरोध हुई दूर-दिनेश पांडेय।
सूचनाजी न्यूज, भिलाई। ईपीएस 95 हायर पेंशन (EPS 95 Higher Pension) को लेकर बड़ी खबर आ रही है। लगातार उच्च पेंशन को लेकर ईपीएफओ (EPFO) और मोदी सरकार पर सवाल उठ रहे थे। सीबीटी मीटिंग से एक खास बात निकलकर सामने आई है।
बीएमएस से सीबीटी के मेंबर्स व अखिल भारतीय अध्यक्ष भारतीय मजदूर संघ हिरण्यमय पंड्या, अखिल भारतीय उपाध्यक्ष भारतीय मजदूर संघ एस मल्लेशम, भारतीय मजदूर संघ के अखिल भारतीय मंत्री गिरीश चंद्र आर्य जो लगातार सीबीटी बैठकों में हायर पेंशन के मुद्दे पर श्रमिकों के समस्याओं को उठाते रहे।
30 नवंबर को सीबीटी बैठक की जानकारी देते हुए भिलाई इस्पात मजदूर संघ यूनियन के अध्यक्ष दिनेश कुमार पांडेय ने बताया कि भिलाई इस्पात संयंत्र अधिकारियों-कर्मचारियों के हायर पेंशन के मामले को बहुत ही जोरदार और गंभीरता से उठाते हुए बीएमएस से सीबीटी मेंबर्स सुनकरी मल्लेशन ने एक्सेम्प्टेड ट्रस्ट के हायर वेज फाइल पीओएचडब्ल्यू (POHW) संबंधित मुद्दे पर हायर पेंशन में आ रही दिक्कतों को बैठक में रखा, जिस पर करीब 1 घंटे तक महत्वपूर्ण व सकारात्मक डिस्कशन हुआ।
ईपीएफओ (EPFO) के होस्टाईल एटीट्यूड (Hostile Attitude) की चर्चा करते हुए मल्लेशन ने कहा कि ईपीएफओ का व्यवहार पेंशनर्स को पुनः कोर्ट का दरवाजा खटखटाना के लिए मजबूर ना करें। मल्लेशन ने बताया कि ट्रस्ट का जो रूल्स है, वह सबऑर्डिनेट रूल्स है। उस पर ईपीएफओ एक्ट लागू होता है। इसलिए ईपीएफओ के सब-ऑर्डिनेट रूल्स से कोई दिक्कत नहीं होना चाहिए।
बैठक में भिलाई इस्पात संयंत्र से संबंधित हायर पेंशन का मामला उठा
यूनियन के अध्यक्ष व भारतीय मजदूर संघ के प्रदेश महामंत्री दिनेश कुमार पांडेय ने बताया कि श्रम मंत्री व सीबीटी के अध्यक्ष मनसुख मांडविया हायर पेंशन के मामले पर काफी सकारात्मक हैं और उन्होंने इसके शीघ्र इंप्लीमेंटेशन पर निर्देश भी दिया है। यह भी बात हुई कि अगर आवश्यकता पड़ी, तो इसके शीघ्र क्रियान्वयन के लिए स्पेशल सेल या एक मॉनिटरिंग कमेटी भी बनाई जाएगी। साथ ही एक्सेम्प्टेड ट्रस्ट के समस्त केसेस को 3 महीने के अंदर प्रक्रिया करना है।
ट्रेड यूनियन के नेताओं को यह भी आश्वासन दिया गया कि जो भी अधिकारी इस प्रक्रिया को जानबूझकर स्लो डाउन करेगा, उनके खिलाफ स्ट्रीकट कार्रवाई की जाएगी।
रुके हुए पेंशन पेमेंट्स ऑर्डर PPO जारी होंगे
भिलाई इस्पात मजदूर संघ के अध्यक्ष व भारतीय मजदूर संघ के छत्तीसगढ़ प्रदेश महामंत्री दिनेश कुमार पांडेय ने बताया कि भारतीय मजदूर संघ के अखिल भारतीय उपाध्यक्ष व सीबीटी मेंबर्स सुनकरी मल्लेशन का प्रवास शीघ्र भिलाई होने जा रहा है। दिनेश पांडेय ने विश्वास व्यक्त करते हुए कहा कि हायर पेंशन के मामले पर बीएमएस का जो निरंतर प्रयास चल रहा है, उसके अनुसार शीघ्र ही भिलाई इस्पात संयंत्र अधिकारियों-कर्मचारियों रुके हुए पेंशन पेमेंट्स ऑर्डर PPO जारी होंगे।