भिलाई में ‘फ्लाइट ऑफ स्टील स्कल्पचर’ लगभग तैयार, सिविक सेंटर में आप भी देखने आइएगा

'Flight of Steel Sculpture' is almost ready in Bhilai
इक्यूपमेंट चौक पर पूर्व में ‘फ्लाइट ऑफ स्टील स्कल्पचर’ स्थापित किया गया था। निर्माण कार्य की वजह से इसे हटा दिया गया था।
  • द फ्लाइट ऑफ स्टील, एक प्रतिष्ठित कला है जिसे 1996 में स्थापित किया गया था।

सूचनाजी न्यूज, भिलाई। इस्पात निर्माण की नई ऊंचाइयों को छू लेने की परिकल्पना से अग्रसर सेल की महत्वपूर्ण इकाई भिलाई इस्पात संयंत्र के मुख्य द्वार के प्रवेश मार्ग के इक्यूपमेंट चौक पर पूर्व में ‘फ्लाइट ऑफ स्टील स्कल्पचर (Flight of Steel Sculpture)’ स्थापित किया गया था।

ये खबर भी पढ़ें: SAIL क्रिकेट चैम्पियनशिप 2024-25: राउरकेला स्टील प्लांट ने VISL भद्रावती को और ISP बर्नपुर ने DSP को हराया

फ्लाईओवर निर्माण की प्रक्रिया में विस्थापित होने के कारण अब इसकी पुन: स्थापना जयंती स्टेडियम के ठीक सामने मैदान पर ‘न्यू स्कल्पचर न्यू लोकेशन (New Sculpture New Location)’ के नाम से अंतरराष्ट्रीय मूर्तिकार जतिन दास के निर्देशन में किया जा रहा है।

ये खबर भी पढ़ें: Varanasi News: रिक्शा से चलने वाले 7 बार के पूर्व विधायक ‘दादा’ ने दुनिया को कहा अलविदा, पीएम मोदी डूबे शोक में

‘फ्लाइट ऑफ स्टील स्कल्पचर (Flight of Steel Sculpture)’ एक वेल्डेड स्टील की 30 फीट की एक कलात्मक कृति है। जिसके निर्माण हेतु श्री दास ने भिलाई इस्पात संयंत्र का दौरा करने, श्रमिकों से मिलने, स्क्रैप मेटल के टुकड़े उठाने एवं उपयुक्त कलात्मक रूप के बारे में विचार हेतु संयंत्र में कई सप्ताह समय व्यतीत किया। द फ्लाइट ऑफ स्टील, एक प्रतिष्ठित कला है जिसे 1996 में स्थापित किया गया था।

ये खबर भी पढ़ें: SAIL NJCS यूनियन में फूंट, सीटू अब अकेला, क्या फिर होगी हड़ताल

विदित हो कि जतिन दास पद्म-भूषण पुरस्कार विजेता मूर्तिकार हैं। जिन्होंने कई ऐतिहासिक मूर्तियां और भित्तिचित्र बनाए हैं। उन्होंने ओडिशा के भुवनेश्वर में जेडी सेंटर ऑफ आर्ट (JD Center of Art) की भी स्थापना की है।

ये खबर भी पढ़ें: Bhilai Steel Plat में पतिजी क्या करते हैं काम, देखने पहुंचीं पत्नी जी

इस्पात नगरी भिलाई के ह्रदय-स्थल के नाम से जाने वाले सिविक सेंटर मैदान पर स्थापित की गई कलाकृति भिलाई की शोभा के साथ-साथ देशवासियों को इस्पात निर्माण में ऊंचाइयों की छूने की प्रेरणा देती रहेगी। प्रतिस्पर्धा के इस युग में विलय इस्पात आने वाले सभी राष्ट्रीय एवं अंतर्राष्ट्रीय विश्लेषकों के लिए यह कलाकृति एक प्रेरणास्रोत सिद्ध होगी।

ये खबर भी पढ़ें: भिलाई स्टील प्लांट के महिला-पुरुष कर्मचारी-अधिकारी आइए बैडमिंटन खेलने, मिलेगी ट्रॉफी