SAIL BSP: EMD, MRD, RMD, PPC, CCW और CMD के कर्मचारियों की पत्नी ने देखा दहकता इस्पात, सामने आई ये बात

SAIL BSP: Wife of EMD, MRD, RMD, PPC, CCW and CMD employees saw steel production
मानव संसाधन विभाग अपने कर्मवीरों के कार्य स्थल एवं कार्य प्रणाली से उनके जीवन साथियों को अवगत कराने के लिए कार्यक्रम।
  • संयंत्र के संचालन और राष्ट्र निर्माण में किस तरह कर्मचारियों के जीवन साथियों का भी योगदान उतना ही महत्वपूर्ण होता है जितना कि कार्मिकों का।

सूचनाजी न्यूज, भिलाई। भिलाई स्टील प्लांट (Bhilai Steel plant) के सर्विसेस जोन के अंतर्गत आने वाले विभागों (EMD, MRD, RMD, PPC, CCW और CMD) के कार्मिकों की जीवन संगनियों ने “आप भी जानिए” कार्यक्रम के तहत संयंत्र भ्रमण किया।

ये खबर भी पढ़ें: बिलासपुर-नागपुर वंदे भारत एक्सप्रेस का दूसरा बर्थ-डे

भिलाई स्टील प्लांट (Bhilai Steel plant) के मानव संसाधन-सेवाएँ द्वारा इस कार्यक्रम का आयोजन किया गया। मानव संसाधन विभाग अपने कर्मवीरों के कार्य स्थल एवं कार्य प्रणाली से उनके जीवन साथियों को अवगत करने के लिए इस कार्यक्रम “आप भी जानिए” का आयोजन करता है।

ये खबर भी पढ़ें: भिलाई में ‘फ्लाइट ऑफ स्टील स्कल्पचर’ लगभग तैयार, सिविक सेंटर में आप भी देखने आइएगा

कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य महाप्रबंधक प्रभारी (सेवाएँ) तुषार कान्त की अध्यक्षता में हुआ, जिसमे मुख्य महाप्रबंधक (मानव संसाधन) संदीप माथुर, महाप्रबंधक (मानव संसाधन-संकार्य) सूरज कुमार सोनी, महाप्रबंधक (मा. सं.-मिल्स, एम एंड एस, एवं वेलफेयर) संजय द्विवेदी उपस्थित रहे।

ये खबर भी पढ़ें: फेरो स्क्रैप निगम लिमिटेड: राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू तक पहुंचा FSNL मामला, कर्मचारियों-अधिकारियों की सेवा शर्तें रहेंगी बहाल

कार्यक्रम में सेवाएँ अंचल के अंतर्गत आने वाले विभागों के 20 कर्मचारियों की जीवन साथियों ने विशेष अतिथि के रूप में भाग लिया। मुख्य अतिथि ने कर्मचारियों के जीवन साथियों के संयंत्र के लिए प्रत्यक्ष एवं अप्रत्यक्ष योगदान को रेखांकित किया। मुख्य महाप्रबंधक (मानव संसाधन) ने बताया कि संयंत्र के संचालन और राष्ट्र निर्माण में किस तरह कर्मचारियों के जीवन साथियों का भी योगदान उतना ही महत्वपूर्ण होता है जितना कि हमारे कार्मिकों का।

ये खबर भी पढ़ें: क्रिसमस 2024: बिलासपुर और एलटीटी के बीच क्रिसमस फेस्टिवल स्पेशल ट्रेन, पढ़िए शेड्यूल

महाप्रबंधक (मानव संसाधन-संकार्य) सूरज कुमार सोनी ने कर्मचारियों की धर्मपत्निओं का कर्मचारियों और उनके परिवार की सुरक्षा में योगदान के संबंध में बताया | सहायक महाप्रबंधक (मा.सं.-सेवाएँ) जया रॉय द्वारा स्वागत उदबोधन के साथ सभी अतिथियों का स्वागत किया गया। संयंत्र भ्रमण के पूर्व संयंत्र में उत्पादन प्रक्रिया, संभावित खतरे एवं उनसे सुरक्षा के उपायों के संबंध में अतिथियों को महत्वपूर्ण जानकारी एम.आर.डी. के विभागीय सुरक्षा अधिकारी, सहायक महाप्रबंधक श्री अवनीश दुबे द्वारा प्रदान की गई। कार्यक्रम का संचालन डॉ. उपेन्द्र कुमार शर्मा, सहायक प्रबंधक (मा.सं.-सेवाएँ) द्वारा किया गया।

ये खबर भी पढ़ें: छत्तीसगढ़ मंत्रिपरिषद का फैसला: विधानसभा सदस्य के वेतन, भत्ता और पेंशन संशोधन विधेयक के ड्राफ्ट को मंजूरी, विष्णु सरकार के ये भी फैसले

स्वागत एवं परिचय सेशन के पश्चात अतिथियों को संयंत्र भ्रमण करवाया गया। जहाँ उन्होंने लौह उत्पादन एवं उससे विभिन्न उत्पादों के बनने की प्रक्रिया को देखा और जाना। संयंत्र भ्रमण के पश्चात सम्बंधित विभागों के विभागाध्यक्षों ने कार्यक्रम की विशेष अतिथियों से उनके अनुभव जाने एवं उनसे कार्यक्रम के संबंध में सुझाव भी प्राप्त किए।

ये खबर भी पढ़ें: छत्तीसगढ़ के प्रथम शहीद वीर नारायण सिंह की 167वीं पुण्यतिथि पर बीएसपी कार्मिकों ने कही बड़ी बात

साथ ही उन्हें अपने पतियों यानि हमारे कर्मवीरों के जीवन में सदा प्रेरणा बने रहने व उनका मनोबल बढ़ाने के लिए उनका आभार भी व्यक्त किया और भविष्य में अपने पतियों को सुरक्षा के साथ समय पर ड्यूटी भेजने का भी आग्रह किया। कार्यक्रम को सफल बनाने में मानव संसाधन- सेवाएँ विभाग के अतिरिक्त श्रम कल्याण अधिकारी साजिद हुसैन, अनुभागीय अधिकारी लक्ष्मी दौलतानी एवं अफज़ल खान और नीरज गुप्ता, बिरेन्द्र ओरांव, प्रिय ठाकुर, सोमा रानी, अंजोर का विशेष सहयोग रहा।

ये खबर भी पढ़ें: Stock Market Updates: टॉप लूज़र में शामिल है Adani Enterprises और Adani Ports