EPS 95 हायर पेंशन पर EPFO का आया भिलाई में जवाब, CBT सदस्य बोले-हायर वेजेस पर पेंशन श्रमिकों का अधिकार, BSP कार्मिकों का जमावड़ा

EPFO's reply on EPS 95 higher pension came in Bhilai, CBT trustee said - will not give up the right of pension workers on higher wages
सुनकरी मल्लेशन-मेंबर सीबीटी (ईपीएफओ) रोजगार एवं श्रम मंत्रालय भारत सरकार के साथ ही भारतीय मजदूर संघ के पदाधिकारी रहे मौजूद।
  • बीएसपी कर्मचारियों और अधिकारियों के संगठन ने सीबीटी ट्रस्ट को सौंपा ज्ञापन।

सूचनाजी न्यूज, भिलाई। ईपीएस 95 हायर पेंशन (EPS 95 Higher Pension) को लेकर भिलाई में बड़ी कार्यशाला हुई। भिलाई इस्पात संयंत्र (Bhilai STeel Plant) के कार्मिकों के हायर वेजेस पर पेंशन का मामला अटकता देख भिलाई इस्पात मजदूर संघ (Bhilai Ispat Mazdoor Sangh) ने इसका आयोजन किया।

ये खबर भी पढ़ें: कौन चाहता है ईपीएस 95 पेंशनभोगियों की न बढ़े पेंशन, पढ़िए डिटेल

उच्च स्तरीय नेतृत्व से संपर्क कर हायर वेजेस पर पेंशन का मामला शीघ्र सुलझे, इसलिए निरंतर प्रयास किया। कहां तक सफलता मिली,क्या-क्या दिक्कतें थीं और क्या होना है। इस विषय पर भिलाई इस्पात मजदूर संघ द्वारा एक कार्यशाला “पेंशन आन हायर वेजेस” एमपी हॉल भिलाई निवास में आयोजित किया गया।

ये खबर भी पढ़ें: न्यूनतम पेंशन 7500+DA और सरकार की नजर-अंदाजी

कार्यक्रम में मुख्य अतिथि एवं वक्ता के रूप में सुनकरी मल्लेशन-मेंबर सीबीटी (ईपीएफओ) रोजगार एवं श्रम मंत्रालय भारत सरकार के साथ ही भारतीय मजदूर संघ छत्तीसगढ़ प्रदेश के प्रदेश महामंत्री एवं यूनियन अध्यक्ष दिनेश कुमार पांडेय, डॉक्टर सुदर्शन भालाधरे रीजनल पीएफ कमिश्नर रायपुर, सुनील कुमार अस्सिटेंट पीएफ कमिश्नर, जय मोहन इंफोर्समेंट ऑफिसर ईपीएफओ कार्यालय रायपुर उपस्थित थे।

ये खबर भी पढ़ें: ईएसआई योजना में 17.80 लाख नए कर्मचारी रजिस्टर्ड, अक्टूबर के आंकड़े जारी

कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे भारतीय मजदूर संघ के प्रदेश महामंत्री व यूनियन के अध्यक्ष दिनेश कुमार पांडेय ने बताया कि हायर वेजेस पर पेंशन का मामला इस विषय को लेकर जहां भिलाई इस्पात संयंत्र (Bhilai Steel Plant) के कर्मियों में भारी निराशा व घोर आक्रोश था, उस विषय को भारतीय मजदूर संघ ने हल करने की दिशा में निरंतर प्रयास किया, उसी का परिणाम था कि संपन्न 30 नवंबर सीबीटी की बैठक में भिलाई इस्पात संयंत्र कर्मचारियों के हायर पेंशन का मामला सीबीटी की बैठक में सीबीटी मेंबर व भारतीय मजदूर संघ के अखिल भारतीय उपाध्यक्ष सुनकरी मल्लेशन ने उठाया, जिस पर सकारात्मक चर्चा हुई और आगे की कार्यवाही तय हुई

ये खबर भी पढ़ें: कर्मचारी राज्य बीमा निगम: देश भर में 97 नए ईएसआई अस्पतालों को पिछले 10 वर्षों में मंजूरी, बढ़ी ये सुविधाएं

ईपीएफओ (EPFO) ने कहा-हम हमेशा तैयार रहते हैं…

इस विषय पर बात रखने के लिए यूनियन के अध्यक्ष ने सर्वप्रथम रीजनल पीएफ कमिश्नर डॉक्टर सुदर्शन भालाधरे को मंच पर आमंत्रित किया डॉक्टर सुदर्शन पीएफ कमिश्नर रायपुर ने बताया कि ईपीएफओ रायपुर कार्यालय हमेशा तैयार है जैसे ही केंद्र से निर्देश आता है वह सब हायर वेजेस पर पेंशन देने को कतई देर नहीं करेंगे।

ये खबर भी पढ़ें: Employee News: श्रम और रोजगार मंत्रालय का ई-श्रम पोर्टल और UAN नंबर पर सदन में ये जवाब    

भिलाई इस्पात संयंत्र सेवानिवृत्ति पेंशनर अधिकारी संघ ने ज्ञापन सौंपा

भिलाई इस्पात संयंत्र सेवानिवृत्ति पेंशनर अधिकारी संघ (Bhilai Steel Plant Retirement Pensioner Officers Association) के महामंत्री बीएन अग्रवाल ने इस अवसर पर हायर वेजेस पर पेंशन प्राप्त करने के लिए अपने द्वारा किए गए प्रयासों का उल्लेख करते हुए सीबीटी मेंबर सुनकरी मल्लेशन एवं रीजनल पीएफ कमिश्नर को एक ज्ञापन पत्र मंच पर अपने समस्त पदाधिकारीयों के साथ सौंपा।

ये खबर भी पढ़ें: Pension Day: एनपीएस खत्म कर सभी को मिले ओपीएस

बीएसपी आफिसर्स एसोसिएशन ने भी सौंपा ज्ञापन

इस अवसर पर भिलाई ओए व सेफी के अध्यक्ष नरेंद्र बंछोर महामंत्री परविंदर सहित उनकी टीम ने सुनकरी मल्लेशन एवं रीजनल पीएफ कमिश्नर को ज्ञापन सौंपा।

ये खबर भी पढ़ें: EPS 95 Higher Pension: भिलाई में बीएमएस की कार्यशाला, CBT ट्रस्टी और EPFO अधिकारी देंगे सवालों का जवाब, आप भी आइए

यूनियन ने कहा-निश्चित रूप से रिजल्ट आएगा

भिलाई इस्पात संयंत्र (BHilai Steel Plant) के सेवानिवृत वरिष्ठ अधिकारी जो करीब 100 की संख्या में उपस्थित थे। साथ ही 200 की संख्या में कर्मचारी भाई भी उपस्थित थे। इस प्रकार की एक और बड़ी बैठक 2025 में होगी। शीघ्र ही समाधान होगा। कार्यक्रम को सफल बनाने में भिलाई इस्पात मज़दूर संघ के पदाधिकारी एवं सदस्यों की अहम भूमिका रही।

ये खबर भी पढ़ें: EPS 95 Higher Pension Big News: 31 जनवरी 2025 तक EPFO ने दिया अंतिम मौका, वरना नहीं मिलेगी 40 हजार तक उच्च पेंशन

यूनियन के ये पदाधिकारी रहे मौजूद

कार्यक्रम में आईपी मिश्रा, वशिष्ठ वर्मा, अनिल गजभिये, जगजीत सिंह, सुधीर गडेवाल, जोगिंदर कुमार, गौरव कुमार, ए वेंकट रमैया, संजय कुमार साकुरे, नवनीत हरदेल, पूरन लाल साहू, अखिलेश उपाध्याय, राकेश उपाध्याय, गंगा राम आदि मौजूद रहे।

ये खबर भी पढ़ें: EPS 95 पेंशनभोगियों का दर्द बढ़ा रहा CBT और EPFO, पढ़िए पेंशनर्स क्या बोले