SAIL ISP: बर्नपुर मिड टाउन क्लब में उत्सव व मेगा लक्की ड्रॉ, DIC बने गवाह

SAIL ISP: utsav and mega lucky draw in Burnpur Mid Town Club, DIC became witness
निदेशक प्रभारी बृजेंद्र प्रताप सिंह ने क्लब की गतिविधियों तथा बच्चों को दिए जा रहे विभिन्न प्रशिक्षण की सराहना की।
  • निदेशक प्रभारी बृजेंद्र प्रताप सिंह सहित अन्य अतिथियों ने लक्की ड्रॉ बॉक्स से उपहार पाने वाले सदस्यों की पर्ची निकाली।

सूचनाजी न्यूज, बर्नपुर। सेल इस्को बर्नपुर स्टील प्लांट (SAIL – IISCO Burnpur Steel Plant) के बर्नपुर मिड टाउन क्लब कमेटी (Burnpur Mid Town Club Committee) की ओर से रविवार की शाम क्लब परिसर में वार्षिक कार्यक्रम क्लब उत्सव व मेगा लक्की ड्रॉ का शानदार आयोजन किया गया।

ये खबर भी पढ़ें: BSP SC-ST एसोसिएशन ने उदय महाविद्यालय से छेड़ा नशे के खिलाफ अभियान, CGM, GM ने ये कहा

इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में दुर्गापुर एवं बर्नपुर स्टील प्लांट के निदेशक प्रभारी बृजेंद्र प्रताप सिंह उपस्थित थे। इस दौरान उनके साथ अतिथियों में आईएसपी के ईडी (वर्क्स) दीप्तेंदू घोष, ईडी (प्रोजेक्ट ) सुरजीत मिश्रा, ईडी ((एचआर) यूपी सिंह उपस्थित थे।

ये खबर भी पढ़ें: DP केके सिंह से मिला SC-ST एसोसिएशन: चार्जशीट का खौफ दिखाकर SAIL BSL कर्मचारियों को कराना चाहता है चुप

इसके साथ अन्य अतिथियों में क्लब के निदेशक सह इंटक नेता हरजीत सिंह, विजय सिंह, अजय राय, अशोक श्रीवास्तव, एटक के उत्पल सिन्हा आदि उपस्थित थे। कार्यक्रम के निदेशक प्रभारी बृजेंद्र प्रताप सिंह सहित अन्य अतिथियों ने लक्की ड्रॉ बॉक्स से उपहार पाने वाले सदस्यों की पर्ची निकाली।

ये खबर भी पढ़ें: BSP के पूर्व ED Works बीएमके बाजपेयी की किताब “इस्पाती जीवन के रोमांचक अनुभव”

वहीं, कार्यक्रम के दौरान क्लब सदस्य के बच्चों द्वारा रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किया गया। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए क्लब के महासचिव श्रीकांत शाह ने कहा कि आईएसपी के कर्मचारियों के मनोरंजन के लिए आईएसपी प्रबंधन के सहयोग से बर्नपुर मिड टाउन क्लब का निर्माण किया गया।

ये खबर भी पढ़ें: भिलाई में Digital Arrest का ताज़ा मामला: 39 लाख का फिक्स्ड डिपॉजिट तोड़ा, 45 लाख रुपए का RTGS, ऐसा बचा पैसा

वर्तमान में क्लब सदस्यों की संख्या 450 है। साथ ही उन्होंने क्लब में क्लब सदस्य के बच्चों को दिए जा रहे विभिन्न प्रकार के प्रशिक्षण पर प्रकाश डालने के साथ क्लब की गतिविधियों से सभी को अवगत कराया।

इसके अलावा उन्होंने कहा कि पहली बार आयोजित इस मेगा लक्की ड्रॉ में चयनित 120 क्लब सदस्यों को आकर्षक उपहार प्रदान किया जाएगा। इसके साथ उन्होंने क्लब सदस्यों के लिए प्रस्तावित स्विमिंग पूल तथा जिम का निर्माण शीघ्र करने के लिए निदेशक प्रभारी से आग्रह किया।

ये खबर भी पढ़ें: अडानी ACC सीमेंट में मजदूरों का हंगामा, सामने आए शंकर गुहा नियोगी के सिपाही

वहीं, निदेशक प्रभारी बृजेंद्र प्रताप सिंह ने अपने संबोधन में क्लब का संचालन सुचारु रूप से किए जाने की सराहना करने के साथ। क्लब की गतिविधियों तथा बच्चों को दिए जा रहे विभिन्न प्रशिक्षण की सराहना की।

ये खबर भी पढ़ें: लोक शिकायत निवारण: 700 से अधिक जिलों में चला “प्रशासन गांव की ओर”

साथ ही उन्होंने आश्वासन दिया कि क्लब में आगामी वार्षिक कार्यक्रम के पूर्व ही स्विमिंग पूल तथा जिम का निर्माण कार्य पूरा कर लिया जाएगा। इस अवसर पर मेगा लक्की ड्रॉ विजयी प्रतिभागियों को उपहार प्रदान किया गया। इस अवसर पर क्लब कमेटी के पदाधिकारियों के साथ काफी संख्या में सदस्य व उनके परिजन मौजूद थे।

ये खबर भी पढ़ें: सरकारी कर्मचारियों के दृष्टिकोण, कौशल और ज्ञान को बढ़ाने का प्लेटफॉर्म मिशन कर्मयोगी