पतियों के कर्मस्थल भिलाई स्टील प्लांट में धमक पड़ी पत्नीजी, पढ़िए खबर

Wives of employees of Bhilai Steel Plant visited the workplace
संयंत्र के कार्मिक अपने कार्यस्थल को कार्यस्थल ही नहीं वरन पूजास्थल और मंदिर भी मानते हैं। बीएसपी प्रबंधन की ओर से आयोजन किया गया।
  • आप भी जानिये” कार्यक्रम के अंतर्गत प्लेट मिल कार्मिकों की पत्नियों ने किया सयंत्र का भ्रमण।

सूचनाजी न्यूज, भिलाई। सेल-भिलाई इस्पात संयंत्र (SAIL – Bhilai Steel plant) का मानव संसाधन विभाग (HUman Resource Department), कार्मिकों के परिवारजनों से अपनत्व एवं पारिवारिक रिश्ते के निर्माण की दिशा में, उन्हें संयंत्र से परिचय कराने हेतु समय-समय पर “आप भी जानिये” कार्यक्रम का आयोजन करता है।

ये खबर भी पढ़ें: BSP के पूर्व ED Works बीएमके बाजपेयी की किताब “इस्पाती जीवन के रोमांचक अनुभव”

इसी कड़ी में प्लेट मिल विभाग के कार्मिकों के पत्नियों को भिलाई इस्पात संयंत्र (Bhilai Steel plant) के कार्यक्षेत्रों से रूबरू कराने के उद्देश्य से “आप भी जानिये” कार्यक्रम का आयोजन किया गया।

भिलाई इस्पात संयंत्र (Bhilai Steel plant) ने अपने कर्मठ कार्मिकों के योगदान की बदौलत उत्पादन एवं लाभ के कई कीर्तिमान स्थापित किये हैं। इसके साथ ही हमारे कार्मिकों और उनके परिवार जनों के साथ अपनत्व एवं पारिवारिक रिश्ता कायम करने की दिशा में भिलाई इस्पात संयंत्र का कार्मिक विभाग सतत प्रयासरत रहता है।

ये खबर भी पढ़ें: भिलाई में Digital Arrest का ताज़ा मामला: 39 लाख का फिक्स्ड डिपॉजिट तोड़ा, 45 लाख रुपए का RTGS, ऐसा बचा पैसा

संयंत्र के कार्मिक अपने कार्यस्थल को कार्यस्थल ही नहीं वरन पूजास्थल और मंदिर भी मानते हैं। कार्मिक अपने कार्यक्षेत्र में कैसे काम करते हैं तथा संयंत्र के विभिन्न इकाईयों में किस तरह उत्पादन होता है, इसे जानने की प्रबल इच्छा परिवारजनों के ह्रदय में सदैव रहती है।

ये खबर भी पढ़ें: अडानी ACC सीमेंट में मजदूरों का हंगामा, सामने आए शंकर गुहा नियोगी के सिपाही

उत्पादन एवं लाभ में कार्मिकों के साथ ही साथ एक अहम भूमिका कार्मिक के परिवार की भी होती है जो कि प्रायः संयंत्र की कई जानकारियों से अनजान एवं अनभिज्ञ होते हैं।

इस कार्यक्रम का शुभारंभ प्रातःकाल मानव संसाधन विभाग में किया गया, जिसमें प्लेट मिल विभाग के 24 कार्मिकों की पत्नियाँ शामिल हुई थीं। कार्यक्रम की अध्यक्षता मुख्य महाप्रबंधक (प्लेट मिल) कार्तिकेय बेहेरा ने की।

ये खबर भी पढ़ें: लोक शिकायत निवारण: 700 से अधिक जिलों में चला “प्रशासन गांव की ओर”

उक्त कार्यक्रम में प्लेट मिल विभाग के महाप्रबंधकगण संजय त्रिपाठी, जे सुधाकर, सी पद्मनाभन तथा मानव संसाधन विभाग के मुख्य महाप्रबंधक संदीप माथुर, महाप्रबंधक संजय द्विवेदी, वरिष्ठ प्रबंधक एम वी वी प्रसाद एवं मानव संसाधन विभाग मिल्स जोन 3 के अधिकारी एवं कर्मचारीगण उपस्थित थे।

ये खबर भी पढ़ें: भिलाई स्टील प्लांट: पर्यावरण जागरुकता का मंत्र, “क्वेस्ट-ऑन” और EMD में ये इवेंट

कार्यक्रम के शुभारंभ में प्लेट मिल के सत्यनारायण मेहर के सुरक्षा उद्बोधन के पश्चात कार्मिकों की पत्नियों को संयंत्र भ्रमण कराया गया। इसके अंतर्गत ब्लास्ट फर्नेस 8-महामाया, एसएमएस-3, रेल मिल, कोक ओवन एवं प्लेट मिल का भ्रमण कराया गया। भ्रमण पश्चात प्लेट मिल विभाग के मुखिया मुख्य महाप्रबंधक कार्तिकेय बेहेरा द्वारा विभाग के सभागार में उनका स्वागत तथा सम्मान कार्मिकों की पत्नियों ने अपने अनुभवों को साझा किया।

ये खबर भी पढ़ें: CPI(M) 8th Chhattisgarh State Conference: एसपी डे, डीवीएस रेड्डी, धर्मराज, पराते, मनोहर को मिली स्टेट कमेटी में जगह

सम्पूर्ण कार्यक्रम का आयोजन मानव संसाधन विभाग मिल्स जोन 3 द्वारा किया गया, जिसका संचालन विभाग के उप प्रबंधक गिरीश कुमार मढ़रिया तथा सहायक प्रबंधक एम तन्मई द्वारा किया गया।

ये खबर भी पढ़ें: Bhilai Steel Plant: दल्ली माइंस ने भुवनेश्वर में जीता 15वां कलिंगा सुरक्षा उत्कृष्टता पुरस्कार