Suchnaji

बायोमेट्रिक पर सिर्फ मीडिया-यूनियनों तक विरोध, Bhilai Steel Plant में खटाखट-खटाखट लग रही चेहरे से अटेंडेंस, देखिए सबूत

बायोमेट्रिक पर सिर्फ मीडिया-यूनियनों तक विरोध, Bhilai Steel Plant में खटाखट-खटाखट लग रही चेहरे से अटेंडेंस, देखिए सबूत
  • सब अच्छा है…बस गाड़ी की स्पीड बढ़ी, नोटिस मिलेगा, एक्सीडेंट होगा और बाकी तो सब ठीक ही है…।
  • बायोमेट्रिक से अटेंडेंस के लिए जल्दबाजी। ओवर स्पीड में दिख रही गाड़ियां।
  • बीएसपी खदान में बायोमेट्रिक शुरू नहीं हुआ है।

सूचनाजी न्यूज, भिलाई। भिलाई स्टील प्लांट (Bhilai Steel plant) में बायोमेट्रिक फेस रीडिंग अटेंडेंस सिस्टम (Biometric Face Reading Attendance System) लागू हो चुका है। यह करीब शत-प्रतिशत सफलता की ओर बढ़ रहा है। यूनियनों नेताओं ने भी चुपचाप रजिस्ट्रेशन (Registration) करा लिया है।

AD DESCRIPTION R.O. No.12945/84

ये खबर भी पढ़ें : LeadIT का सदस्य बना SAIL, Sweden में चेयरमैन अमरेंदु प्रकाश ने कही ये बातें

बायोमेट्रिक के खिलाफ ट्रेड यूनियनों (Trade Union) द्वारा सड़क पर विरोध-प्रदर्शन, परिवाद दायर करने और मीडिया में बयानबाजी तक विरोध दर्ज कराया जा रहा है। इससे इतर प्लांट में अटेंडेंस का आंकड़ा हैरान करने वाला है। विरोध करने वाले नेताजी भी लाइन पर आ गए हैं। यह हम नहीं, बल्कि भिलाई स्टील प्लांट का आंकड़ा बता रहा है।

ये खबर भी पढ़ें : RFID और SEWA पर Bhilai Steel Plant के खिलाफ BMS का परिवाद दायर, बोरिया गेट पर सुबह हंगामे की तैयारी

बीएसपी में कुल 14850 कर्मचारियों-अधिकारियों की संख्या है। बीएसपी खदान में बायोमेट्रिक अभी चालू नहीं हुआ है। यहां 1600 कार्मिक हैं।
14850 कर्मचारियों-अधिकारियों में से 13 हजार 300 रजिस्ट्रेशन हो चुका है। पहले दिन ही सभी शिफ्ट में करीब 10 हजार नियमित कर्मचारियों के अलावा अधिकारियों की हाजिरी हुई है।

ये खबर भी पढ़ें : SAIL बायोमैट्रिक RFID पर Bhilai में सुबह-सुबह होगा हंगामा, BWU ने मुहब्बत से NJCS यूनियनों का उतारा पानी

ठेका मजदूरों के Biometric अटेंडेंस का आंकड़ा

कुल: 13265
A शिफ्ट: 2115
G शिफ्ट: 6386
B शिफ्ट: 2004
C शिफ्ट: 2760

ये खबर भी पढ़ें : SAIL बायोमैट्रिक RFID पर Bhilai में सुबह-सुबह होगा हंगामा, BWU ने मुहब्बत से NJCS यूनियनों का उतारा पानी

कर्मचारियों-अधिकारियों के Biometric अटेंडेंस का आंकड़ा

कुल: 9960
A शिफ्ट: 1912
G शिफ्ट: 4555
B शिफ्ट: 1938
C शिफ्ट: 1555

ये खबर भी पढ़ें : कर्मचारी भविष्य निधि संगठन: EPFO की इस सौगात का उठाइए फायदा, वरना लूट लेंगे कंपनी वाले

बायोमेट्रिक की दहशत से बढ़ी गाड़ी की स्पीड

बायोमेट्रिक की दहशत इतनी है कि गाड़ियों की स्पीड बढ़ चुकी है। हर शिफ्ट में समय पर ड्यूटी पहुंचे के लिए ओवर स्पीड का खेल शुरू हो गया है। टाउनशिप की सड़कों पर कर्मचारी स्पीड से सामना कर रहे हैं। वहीं, प्लांट के अंदर भी स्पीड कम नहीं हो रही है। बीएसपी कर्मचारी बता रहे है कि बायोमीट्रिक के चक्कर में गाड़ी की स्पीड बढ़ गई। अब दुर्घटना होने में कोई देरी नहीं है।

ये खबर भी पढ़ें : Job News: 210 पदों के लिए 5 जुलाई को प्लेसमेंट कैंप, आंगनबाड़ी कार्यकर्ता करें 11 जुलाई तक आवेदन

ओवर स्पीड पर अब चालान की बारी…

भिलाई स्टील प्लांट (Bhilai Steel Plant) के अंदर जनरल शिफ्ट में 40-50 की स्पीड से कर्मचारी गाड़ी चला रहे हैं। कहीं हाजिरी छूट ना जाए, इसके लिए स्पीड से खेल रहे हैं। ओवर स्पीड रोकने के लिए प्रबंधन पहले से ही सख्ती बरत रहा है। बायोमेट्रिक की वजह से नरमी बरती जा रही है। जल्द ही ओवर स्पीड पर भी लगाम लगाई जाएगी। ओवर स्पीड (Over Speed) वाले वाहनों को कैमरे में कैद किया जाएगा। चालान होगा। विभागीय नोटिस मिलेगा।

ये खबर भी पढ़ें : BSP अधिकारी की पत्नी सावित्री जंघेल ने प्राप्त की डॉक्टरेट ऑफ फिलॉसफी की उपाधि

रेलवे फाइट पर सारी कवायद धराशाही, माथा पीट रहे कार्मिक

बायोमेट्रिक से अटेंडेंस के लिए समय पर पहुंचना जरूरी है। लेकिन, रेलवे फाटक सारी कवायद को चोट पहुंचा रहा है। मरोदा फाटक से आवाजाही करने वाले कर्मचारी-अधिकारी और ठेका मजदूर फंस रहे हैं। रेलवे क्रॉस रहे कर्मचारी उस समय फंस गए, जब सुबह 8.55 बजे मालगाड़ी बहुत धीमी गति से चल रही थी। फाटक जाम हो गया। और बायोमेट्रिक अटेंडेंस के लिए देरी शुरू हुई। यहां से हर निकलने के बाद कर्मचारी प्रबंधन को ही कोस रहे थे।

ये खबर भी पढ़ें : राउरकेला स्टील प्लांट: Computer and Information Technology Department में बड़ा बदलाव

AD DESCRIPTION RO: 12822/ 117