भिलाई स्टील प्लांट के 670 सुरक्षा मित्रों का सम्मान, मिला स्टेनलेस स्टील का गिफ्ट

670 safety friends of Bhilai Steel Plant honored, received gift of stainless steel
सांकेतिक रूप से विभिन्न एसोसिएट्स के 16 सुरक्षा मित्र को सेलम स्टील प्लांट के स्टेनलेस स्टील के उपहार से सम्मानित किया गया।
  • एसएमएस-3 विभाग में सुरक्षा मित्र हुए सम्मानित।
  • इस स्कीम के तहत एसएमएस-3 के 670 सुरक्षा मित्रों को सम्मानित किया गया।

सूचनाजी न्यूज, भिलाई। भिलाई इस्पात संयंत्र (Bhilai Steel plant) का स्टील मेल्टिंग शॉप-3 विभाग (Steel Melting Shop -3), सुरक्षा के क्षेत्र में अपने प्रयासों के लिए सदैव अग्रणी रहा है। इसी कड़ी में एसएमएस-3 विभाग में एसोसिएट के उन सदस्यों को सम्मानित किया गया, जो एसएमएस-3 के सुरक्षा मित्र बन कर विभिन्न प्रयासों से विभाग को सुरक्षित बनाते हैं।

ये खबर भी पढ़ें: Breaking News: CITU से अलग हुआ हिन्दुस्तान इस्पात ठेका श्रमिक यूनियन, सहयोग मिलने का आरोप,  लौटाई संबद्धता

इस स्कीम के तहत एसएमएस-3 के 670 सुरक्षा मित्रों को सम्मानित किया गया। सांकेतिक रूप से विभिन्न एसोसिएट्स के 16 सुरक्षा मित्र को सेलम स्टील प्लांट के स्टेनलेस स्टील के उपहार से सम्मानित किया गया। इन सुरक्षा मित्रों का चयन विभिन्न प्रतियोगिताओं के आयोजन के उपरांत किया गया।

ये खबर भी पढ़ें: Bhilai Township: 4 जनवरी तक साढ़े 3 घंटे बिजली कटौती, आया शेड्यूल

कार्यक्रम में मुख्य अतिथि मुख्य महाप्रबंधक (एसएमएस-3) प्रमोद कुमार ने सभी विजेताओं को बधाई देते हुए उन्हें विभिन्न सामान्य नियर मिस में आने वाले अवलोकनों में सुधार करने व अन्य साथियों को प्रेरित करने का आग्रह किया। उन्होंने स्टील मेल्टिंग शॉप-3 विभाग को उत्पादन सहित हर क्षेत्र में अग्रणी होने का संदेश दिया।

ये खबर भी पढ़ें: NMDC का पीआरएसआई राष्ट्रीय पुरस्कारों में शानदार प्रदर्शन, अनुसंधान, विकास, सीएसआर और कॉर्पोरेट संचार में मिले 6 पुरस्कार

कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथि के रूप में उपस्थित सहायक महाप्रबंधक (सुरक्षा अभियांत्रिकी विभाग) मृदुल श्रीवास्तव ने एसएमएस-3 बिरादरी के सुरक्षा संबंधी प्रयासों की प्रशंसा की।

गौरतलब है कि भिलाई इस्पात संयंत्र (Bhilai Steel plant) में इस स्कीम को लागू करवाने में उप प्रबंधक (एसएमएस-3) पुष्पा गढ़े का विशेष योगदान रहा। स्टील मेल्टिंग शॉप-3 विभाग, प्रथम विभाग है, जहां इस स्कीम को लागू किया गया है। कार्यक्रम का संचालन विभागीय सुरक्षा अधिकारी व महाप्रबंधक (एसएमएस-3) पुष्पा एम्ब्रोज़ व कनिष्ठ प्रबंधक (एसएमएस-3) नीलकंठ साहू ने किया।

ये खबर भी पढ़ें: राउरकेला स्टील प्लांट: कर्मचारियों के लिए अब चकाचक ‘समृद्धि भवन’, रिटायरमेंट से पहले डीआईसी की एक और सौगात