-
नए जिले में इन्फ्रास्ट्रक्चर की कमी है, यह महत्वपूर्ण पहल जिले के युवा पीढ़ी के भविष्य के लिए एक मील का पत्थर साबित होगा।
सूचनाजी न्यूज, भिलाई। सेल-भिलाई इस्पात संयंत्र अपने निगमित सामाजिक उत्तरदायित्व गतिविधियों के तहत मोहला मानपुर अम्बागढ़ चौकी जिले में आईटीआई भवन निर्माण के कार्य में सहयोग प्रदान कर रहा है।
ये खबर भी पढ़ें: Breaking News: बोकारो स्टील प्लांट की जमीन और आवासों के कब्जे पर अब आई CBI
मोहला मानपुर अम्बागढ़ चौकी के मुख्यालय के समीप आईटीआई भवन निर्माण के भूमिपूजन का कार्य सम्पन्न हुआ। कार्यक्रम की मुख्य अतिथि कलेक्टर, मोहला मानपुर अम्बागढ़ चौकी तूलिका प्रजापति थी तथा विशिष्ट अतिथि के रूप में भिलाई इस्पात संयंत्र के कार्यपालक निदेशक (परियोजनाएं) एस मुखोपाध्याय उपस्थित थे।
इस अवसर पर भिलाई इस्पात संयंत्र की ओर से मुख्य महाप्रबंधक (लौह अयस्क समूह) आरबी गहरवार, मुख्य महाप्रबंधक (परियोजनाएं) आरके श्रीवास्तव, मुख्य महाप्रबंधक (नगर सेवाएं एवम सीएसआर) उत्पल दत्ता, महाप्रबंधक (सीएसआर) शिवराजन, महाप्रबंधक (राजहरा) अरुण कुमार, उप महाप्रबंधक (राजहरा) मनीष जयसवाल, वरिष्ठ प्रबंधक (सीएसआर) सुशील कामड़े, वरिष्ठ प्रबंधक दुर्गेश मजगहे सहित सी एस आर विभाग के कर्मचारीगण तथा जिला प्रशासन की ओर से अपर कलेक्टर प्रेमलता चंदेल, हाउसिंग बोर्ड के अधिकारी, आईटीआई के छात्र-छात्राएं एवम समीपस्थ ग्रामवासी आदि उपस्थित थे। कार्यक्रम का शुभारंभ मुखोपाध्याय द्वारा भूमिपूजन कर किया गया।
मुख्य अतिथि कलेक्टर तूलिका प्रजापति ने आईटीआई भवन निर्माण कार्य में वित्तीय सहायता प्रदान करने के लिए जिला प्रशासन की ओर से भिलाई इस्पात संयंत्र का आभार व्यक्त किया। उन्होंने कहा कि नवनिर्मित जिले में इन्फ्रास्ट्रक्चर की कमी है, यह महत्वपूर्ण पहल जिले के युवा पीढ़ी के भविष्य के लिए एक मील का पत्थर साबित होगा, और शिक्षण कार्य में सहयोग प्रदान करेगा।
भिलाई इस्पात संयंत्र के कार्यपालक निदेशक (परियोजनाएं) एस मुखोपाध्याय ने अपने उद्बोधन में कहा कि औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान (आईटीआई) में युवाओं को औद्योगिक क्रियाकलापों का प्राप्त प्रशिक्षण अंतिम रूप से निर्माण कार्य में संलग्न उद्योगों के काम आता है। युवा अपने औद्योगिक कुशलता का उपयोग कर अंचल व क्षेत्र का नाम रोशन करेंगे।
प्रारंभ में समस्त अतिथियों का पुष्प गुच्छ से स्वागत किया गया। आईटीआई के प्राधानाचार्य ने स्वागत उद्बोधन प्रस्तुत किया। तत्पश्चात गहरवार ने भिलाई इस्पात संयंत्र की दुलकी खदान क्षेत्र में सी एस आर के तहत सहभागिता एवं आईटीआई के एस्पिरेशनल क्षेत्र में उपयोगिता पर अपने विचार व्यक्त किया। अपर कलेक्टर प्रेमलता चंदेल ने धन्यवाद ज्ञापित करते हुए संयंत्र प्रबंधन के प्रति आभार व्यक्त किया।
ये खबर भी पढ़ें: एनएमडीसी स्टील लिमिटेड को मिला बड़ा सर्टिफिकेट