8th Central Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों को बधाई हो, मोदी सरकार ने दी 8वें केंद्रीय वेतन आयोग को मंजूरी, 2027 से मिलेगा लाभ

8th Central Pay Commission: Modi government approved the 8th Central Pay Commission, benefits will be available from 2027
सातवां वेतन आयोग 2016 में लागू किया गया था। चूंकि 7वें वेतन आयोग का कार्यकाल 2026 में समाप्त हो रहा है।
  • केंद्रीय मंत्री अश्विनी वैष्णव ने जानकारी को साझा की।

सूचनाजी न्यूज, दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi) ने केंद्र सरकार के सभी कर्मचारियों के लिए 8वें केंद्रीय वेतन आयोग (8th Central Pay Commission) की स्थापना को मंजूरी दी। 1947 से अब तक सात वेतन आयोग गठित किए जा चुके हैं।

ये खबर भी पढ़ें: SAIL NEWS: डायरेक्टर Technical, Projects, Raw Materials बने मनीष गुप्ता, दुर्गापुर, ISP, बोकारो स्टील प्लांट से नाता

इसकी जानकारी केंद्रीय रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने साझा की। सरकार की तरफ से जानकारी देते हुए कह कि चेयरमैन ऑफ मेंबर भी घोषित किए जाएंगे। इस तरह से यह बहुत बड़ा फैसला है।

ये खबर भी पढ़ें: मकर संक्रांति 2025: जमकर पतंग उड़ाइए, पर चाइनीज-नायलॉन मांझे से मत काटिए जिंदगी की डोर, भिलाई निगम ने मारा छापा

सातवां वेतन आयोग 2016 में लागू किया गया था। चूंकि 7वें वेतन आयोग का कार्यकाल 2026 में समाप्त हो रहा है, इसलिए 2025 में प्रक्रिया शुरू करने से इसके पूरा होने से पहले सिफारिशें प्राप्त करने और उनकी समीक्षा करने के लिए पर्याप्त समय सुनिश्चित होगा।

ये खबर भी पढ़ें: SAIL NEWS: आलोक वर्मा ने राउरकेला इस्पात संयंत्र के डायरेक्टर इंचार्ज का संभाला कार्यभार