बीएसपी आफिसर्स एसोसिएशन बिल्डिंग के पास इलेक्ट्रिक स्कूटर में ब्लास्ट, लगी भीषण आग

Blast-in-electric-scooter-near-BSP-Officers-Association-building_-then-fire
बीएसपी आफिसर्स एसोसिएशन के प्रगति भवन के समीप सड़क किनारे इलेक्ट्रिक स्कूटर खड़ी थी। इसमें अचानक से आग की लपटें निकली।

आशंका जताई है कि किसी ने आग लगाई होगी।

गनिमत यह था कि गाड़ियों के बीच यह घटना नहीं हुई, वरना भारी नुकसान हो जाता।

सूचनाजी न्यूज, भिलाई। इलेक्ट्रिक स्कूटर में आग की घटना बढ़ती जा रही है। भिलाई में एक के बाद एक केस सामने आ रहे हैं। पूर्व में पटरी पार से इलेक्ट्रिक स्कूटर में आग लगने की घटना सामने आई थी। अब भिलाई टाउनशिप में स्कूटर में आग लगी, जिसको लेकर हड़कंप मचा हुआ है।

बीएसपी आफिसर्स एसोसिएशन के प्रगति भवन के समीप सड़क किनारे इलेक्ट्रिक स्कूटर खड़ी थी। इसमें अचानक से आग की लपटें निकली। देखते ही देखते आग ने पूरी गाड़ी को स्वाहा कर दिया। राहगीरों को कुछ समझ में आता, इससे पहले ही आग ने गाड़ी को पूरी तरह से खत्म कर दिया।

प्लास्टिक की बॉडी आदि की वजह से आग तत्काल फैल गई। बीएसपी आफिसर्स एसोसिएशन के पदाधिकारियों के मुताबिक गुरुवार शाम करीब साढ़े 7 बजे गाड़ी में आग लगी। चंद मिनट में ही आग बुझ भी गई, क्योंकि गाड़ी के पार्ट्स जल चुके थे।

ये खबर भी पढ़ें: Employees Pension Scheme 1995: पेंशनर्स क्यों बोले-न्यायालय का कोई अधिकार क्षेत्र नहीं ईपीएस 95 पेंशन पर, पढ़िए

इलेक्ट्रिक स्कूटर का मालिक कौन है, यह पता नहीं चल सका है। वहीं, कुछ लोगों का यह भी कहना है कि गाड़ी से पहले आवाज आई और फिर आग की लपटें दिखी। ब्लास्ट जैसी आवाज से आशंका जताई जा रही है कि इसकी बैटरी फटी होगी, जिससे आग फैली।

यह भी आशंका जताई है कि किसी ने आग लगाई होगी। फिलहाल, यह तो जांच का विषय है। गनिमत यह था कि गाड़ियों के बीच यह घटना नहीं हुई, वरना भारी नुकसान हो जाता।

ये खबर भी पढ़ें: पुरानी पेंशन योजना: छत्तीसगढ़ के सरकारी कर्मचारियों की अटक रही पेंशन, जानिए कारण

इलेक्ट्रिक स्कूटर में आग के बाबत भिलाई नगर पुलिस का कहना है कि इसके बारे में कोई सूचना प्राप्त नहीं हुई है। मौके पर पुलिस को भेजकर जांच की जाएगी।

ये खबर भी पढ़ें: नीतीश और नायडू की राह पर चलने को तड़प रहे ईपीएस 95 पेंशनभोगी