एजुकेशन में करप्शन: पैसे से NAAC रेटिंग, 10 लोग गिरफ्तार, बिलासपुर, भोपाल समेत देश के 20 ठिकानों पर छापेमारी

NAAC rating by paying money, 10 people arrested, raids on 20 locations in the country including Bilaspur, Bhopal
37 लाख रुपये नकद, 6 लेनोवो लैपटॉप, एक आईफोन, 16 प्रो मोबाइल फोन आदि तथा अन्य आपत्तिजनक वस्तुएं बरामद किए गए हैं। जांच जारी है।
  • चेन्नई, बेंगलुरु, विजयवाड़ा, पलामू, संबलपुर, भोपाल, बिलासपुर, गौतमबुद्ध नगर और नई दिल्ली में 20 स्थानों पर तलाशी ली जा रही है।

सूचनाजी न्यूज, दिल्ली। सीबीआई ने अनुकूल National Assessment and Accreditation Council-NAAC रेटिंग के लिए रिश्वतखोरी का मामला सामने आया है। रिश्वत की रकम समेत कई सामान जब्त किए गए हैं। साथ ही देशभर में छापेमारी की जा रही है। बिलासपुर, भोपाल समेत देश के 20 ठिकानों पर तलाशी अभियान जारी है।

ये खबर भी पढ़ें: बजट सत्र में उठेंगे वक्फ, बैंकिंग, रेलवे संग 16 विधेयक, 36 पार्टियों के 52 नेताओं से मोदी सरकार ने ये कहा

गुंटूर स्थित एक शैक्षिक फाउंडेशन के NAAC टीम के सदस्यों और पदाधिकारियों सहित 10 आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है।

ये खबर भी पढ़ें: Employee News: 5-5 राज्यों की 3 समितियां गठित, Social Security Coverage का खास मॉडल, मार्च में होगा पेश

सीबीआई ने अनुकूल NAAC रेटिंग के लिए रिश्वतखोरी के आरोपों से संबंधित मामले में वड्डेश्वरम, गुंटूर (आंध्र प्रदेश) स्थित एक शैक्षिक फाउंडेशन के NAAC टीम के सदस्यों और पदाधिकारियों सहित 10 आरोपियों को गिरफ्तार करके बड़ा संदेश दिया है।

ये खबर भी पढ़ें: ईपीएस 95 पेंशन 7500 रुपए होगी या नहीं, बस चंद समय और

सीबीआई ने अनुकूल NAAC रेटिंग के लिए आरोपी लोक सेवकों को अनुचित लाभ देने के संबंध में वड्डेश्वरम, गुंटूर (आंध्र प्रदेश) स्थित एक शैक्षिक फाउंडेशन के पदाधिकारियों और NAAC निरीक्षण दल के सदस्यों के खिलाफ मामला दर्ज किया।

ये खबर भी पढ़ें: EPS 95 Higher Pension: ईपीएफओ डिमांग लेटर पर ब्याज सहित मांग रहा पैसा, लेकिन एरियर पर चुप्पी

सीबीआई ने मामला दर्ज होने के बाद तलाशी अभियान चलाया और मामले से जुड़े 10 आरोपियों को गिरफ्तार किया तथा कथित शैक्षणिक संस्थान के पदाधिकारियों द्वारा एनएएसी निरीक्षण दल के सदस्यों को नकदी, सोना, मोबाइल फोन, लैपटॉप आदि के रूप में दिए गए कथित अनुचित लाभ को बरामद किया।

ये खबर भी पढ़ें: Employee News: भविष्य निधि खाता, रिफंड और पासपोर्ट सत्यापन की ये कहानी शिकायत-रिजल्ट का बेहतरीन सबूत

भारत भर में चेन्नई, बेंगलुरु, विजयवाड़ा, पलामू, संबलपुर, भोपाल, बिलासपुर, गौतमबुद्ध नगर और नई दिल्ली में 20 स्थानों पर तलाशी ली जा रही है। लगभग 37 लाख रुपये नकद, 6 लेनोवो लैपटॉप, एक आईफोन, 16 प्रो मोबाइल फोन आदि तथा अन्य आपत्तिजनक वस्तुएं बरामद की गई हैं। जांच जारी है।

ये खबर भी पढ़ें: Employees Pension Scheme 1995: बजट की उलटी गिनती शुरू, पेंशनभोगी ध्यान दें