Suchnaji

BSP के ठेका मजदूरों को दिवाली से पूर्व हो 20% बोनस का भुगतान

BSP के ठेका मजदूरों को दिवाली से पूर्व हो 20% बोनस का भुगतान

सूचनाजी न्यूज, भिलाई। स्टील ठेका श्रमिक यूनियन इंटक (Steel Contract Labour Union INTUC) के एक प्रतिनिधि मंडल ने ठेका मजदूरों के हित में मांग की गई है। भिलाई स्टील प्लांट (BSP) के महाप्रबंधक औद्योगिक संबंध एवं ठेका प्रकोष्ठ विकास चंद्रा को ठेका मजदूरों को दिवाली से पहले कम से कम वेतन का 20% बोनस भुगतान के लिए निदेशक प्रभारी भिलाई स्टील प्लांट के नाम से ज्ञापन सौंपा गया। साथ ही चर्चा कर उक्त मांग को पुरजोर ढंग से उठाया गया।

AD DESCRIPTION R.O. No.12945/84

ये खबर भी पढ़ें: स्टील सेक्टर के सार्वजनिक उपक्रमों को रणनीतिक क्षेत्र में रखने एवं विलय के लिए NCOA का प्रपोजल

स्टील ठेका श्रमिक यूनियन इंटक (Steel Contract Labour Union INTUC) के अध्यक्ष संजय कुमार साहू ने महाप्रबंधक विकास चंद्रा से मांग की कि भिलाई स्टील प्लांट में ठेका मजदूर रेगुलर कर्मियों के साथ स्थायी प्रकृति के कामों से लेकर साफ-सफाई तक के काम कर रहे है। ठेका मजदूरों की संख्या रेगुलर कर्मियों से दोगना 22 हजार (22,000) के करीब हो चुकी हैं।

ये खबर भी पढ़ें: छत्तीसगढ़ को दुर्ग से विशाखापट्टनम तक मिली नई एक्सप्रेस ट्रेन की सौगात

ठेका मजदूर स्थायी प्रकृति के काम करते हुए डायरेक्ट प्रोडक्शन और रख-रखाव और लाभार्जन से जुड़े है। उनके योगदान को ध्यान में रखते हुए बोनस भुगतान अधिनियम 1965 के अंतर्गत अधिकतम 20% बोनस दिवाली के पहले उपलब्ध करा दिया जाए। साथ ही यह तय किया जाए की संपूर्ण ठेका मजदूर को उनका पूरा बोनस मिले और कम्प्लेन पर उचित कार्यवाही हो। इससे ठेका मजदूरों का आत्मविश्वास बढ़ा रहेगा। औद्योगिक शांति बनी रहेगी।

ये खबर भी पढ़ें: Big News : कर्मचारियों के मुद्दे पर भिलाई इस्पात मजदूर संघ ने की केन्द्रीय इस्पात मंत्री से मुलाकात, मिला पॉजिटिव जवाब, जानें

ठेका मजदूर डायरेक्ट प्रोडक्शन का काम कर रहे है इसलिए कम से कम स्थान पर 20% बोनस की राशि दी जाए। मौजूदा समय में वेतन का ठेका मजदूरों को न्यूनतम 8.33% अकुशल श्रमिक को 10 हजार नौ सौ (10,900) रूपए एवं अर्ध कुशल मजदूर को 11 हजार पांच सौ 50 (11,550) रूपए, कुशल मजदूर को 12 हजार तीन सौ 50 (12,350) रूपए अति कुशल मजदूर को 13 हजार एक सौ दस रुपए (13,110) रुपए न्यूनतम बोनस दिया जाना चाहिए। जो भी ठेका मजदूर न्यूनतम 30 दिवस से ज्यादा किसी संस्थान में काम करते है तो उन्हें बोनस पाने का हक हैं।

ये खबर भी पढ़ें: तालपुरी बी ब्लॉक में पर्यावरण एवं स्वच्छता में योगदन देने वाले हुऎ सम्मानित

-HSLT ठेका मजदूरों का शीघ्र हो KYC

BSP में सेवारत ऐसे ठेका मजदूर जिनका CPF भिलाई स्टील प्लांट से कटता हैं और मौजूदा समय में वह काम कर रहे है। रिटायर हो चुके HSLT ठेका मजदूरों का KYC नहीं होने के चलते उन्हें अभी तक पेंशन की राशि हासिल नहीं हो रही हैं। इस पर शीघ्र उचित कदम उठाते हुए उनकी KYC की जाए, जिससे उनको पेंशन का भुगतान तय हो पाए।

ये खबर भी पढ़ें: MLA देवेन्द्र यादव और अन्य गिरफ्तारी के खिलाफ चलाया हस्ताक्षर अभियान

-प्रबंधन ने कहा ‘उठा रहे है उचित कदम’

महाप्रबंधक विकास चंद्रा ने कहा कि BSP के ठेका मजदूरों की परेशानी में सुधार को लेकर कई काम किया जा रहा है। बोनस से रिलेटेड दिवाली के पहले तय बोनस देने के लिए सर्कुलर जारी कर दिया गया हैं। यह सुनिश्चित किया जा रहा हैं कि सभी ठेका मजदूरों को दिवाली के पहले तय बोनस मिले जहां पर इसकी शिकायत आएगी उसके संबंध में कार्यवाही की जाएगी।

ये खबर भी पढ़ें: इस्पात मंत्री के साथ बैठक में छाया रहा  39 महीने के एरियर्स  का मुद्दा

HSLT ठेका मजदूरों के KYC के लिए शिविर लगाकर सुधार कार्य किया जा रहा हैं। RPFC कमिश्नर रायपुर से भी मीटिंग करके शीघ्र रिटायर HSLT ठेका मजदूरों की KYC भी किया जाएगा। मीटिंग में मैनेजमेंट की तरफ से निवेश विजयन वरिष्ठ प्रबंधक ठेका प्रकोष्ठ और इंटक यूनियन की तरफ से संजय कुमार साहू, सीपी.वर्मा, दीनानाथ सिंह सार्वा, गुरुदेव साहू, जसबीर सिंह और अन्य मौजूद रहे।

ये खबर भी पढ़ें: Big News : सेंट्रल स्टील मिनिस्टर के साथ SAIL चेयरमैन पहुंचे भिलाई, प्लांट विजिट के बाद अफसरों से होगी चर्चा

 

AD DESCRIPTION RO: 12822/ 117