- अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस पर महिला प्रशिक्षुओं, महिला समिति की टीम, बीजीएच की महिला चिकित्सक एवं नर्सिंग स्टाफ, ने नृत्य, डांस-ड्रामा की प्रस्तुति ने मन मोह लिया।
सूचनाजी न्यूज, बोकारो। अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस (International Women’s Day) के अवसर पर 8 मार्च को बोकारो स्टील प्लांट के मानव संसाधन-ज्ञानार्जन एवं विकास केंद्र में एक भव्य कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में बड़ी संख्या में संयंत्र की महिला कर्मियों ने भाग लिया।
ये खबर भी पढ़ें: Bhilai Steel Plant: बीएसपी में सड़क हादसा, कर्मचारी आइसीयू में भर्ती
समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में बीएसएल के निदेशक प्रभारी बीरेंद्र कुमार तिवारी, महिला समिति बोकारो की अध्यक्ष अनिता तिवारी, अधिशासी निदेशक (संकार्य) सी आर महापात्रा, अधिशासी निदेशक (वित्त एवं लेखा) एस रंगानी, अधिशासी निदेशक (मानव संसाधन) राजश्री बनर्जी, अधिशासी निदेशक (माइंस) विकास मनवटी, अधिशासी निदेशक (सामग्री प्रबंधन) सीआर मिश्रा, अधिशासी निदेशक (परियोजना) अनीष सेनगुप्ता, मुख्य चिकित्सा पदाधिकारी एवं प्रभारी बोकारो जनरल हॉस्पिटल डॉ बी बी करुणामय, मुख्य महाप्रबंधकगण, अन्य वरीय अधिकारी, महिला समिति की उपाध्यक्ष एवं सदस्य तथा बोकारो स्टील की महिला कर्मी बड़ी संख्या में उपस्थित थे।
सर्वप्रथम मुख्य अतिथि के द्वारा कार्यक्रम में उपस्थित सभी को सुरक्षा शपथ दिलाया गया। तत्पश्चात मुख्य अतिथि तथा विशिष्ट अतिथियों द्वारा दीप प्रज्वलन के साथ कार्यक्रम का शुभारम्भ हुआ। महाप्रबंधक (बिज़नेस एक्सलेंस) अनुपमा तिवारी ने सभी का स्वागत किया।
बीएसएल की महिला कर्मियों को संबोधित करते हुए मुख्य अतिथि बी के तिवारी ने उन्हें अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस की बधाई एवं शुभकामनाएं दी। उन्होंने कहा कि महिलाओं की प्रगति एवं भागीदारी के बिना विकास की परिकल्पना नहीं की जा सकती है।
मुख्य अतिथि ने बोकारो स्टील प्लांट की प्रगति में महिला कर्मियों के योगदान की भी सराहना की और कहा कि महिलाओं में असीम क्षमता है और कार्य के प्रति उनके समर्पण की बदौलत बीएसएल प्रगति एवं उत्कृष्टता के नित नए मानदंड स्थापित कर रहा है।
अधिशासी निदेशक (मानव संसाधन) राजश्री बनर्जी ने भी सभी को अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर बधाई एवं शुभकामनाएं दी। समारोह के दौरान बीएसएल की कुल 27 महिला कर्मियों को उनके उल्लेखनीय योगदान तथा अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस की पृष्ठभूमि में “टॉक शो”, “सुडोकू”, “गोलमाल है” तथा “खेलकूद” एवं “उड़ान” जैसे आयोजित प्रतियोगिता के विजयी महिला कर्मियों को सम्मानित किया गया।
कार्यक्रम में दीर्घकालीन सेवा के लिए सामग्री प्रबंधन अनुभाग में कार्यरत महिला कर्मी गीता देवी तथा नव नियुक्त महिला कर्मी ईशा कुमारी, ए सी टी को भी सम्मानित किया गया।
ये खबर भी पढ़ें: दुर्ग जिले के नए कलेक्टर अभिजीत सिंह, 5 IAS का ट्रांसफर, पढ़ें डिटेल
समारोह का प्रमुख आकर्षण बीएसएल की महिला कर्मियों, महिला समिति के सदस्यों, शिशु सदन किलकारी के बच्चों द्वारा फैशन शो, बीजीएच एवं अन्य विभागों की सांस्कृतिक प्रस्तुतियां रही। इसके अंतर्गत महिला प्रशिक्षुओं, महिला समिति की टीम, बीजीएच की महिला चिकित्सक एवं नर्सिंग स्टाफ एवं अन्य महिला कर्मियों द्वारा समूह नृत्य, डांस-ड्रामा इत्यादि की प्रस्तुति ने दर्शकों का मन मोह लिया।
कार्यक्रम का संचालन जन सम्पर्क विभाग के रवि सिन्हा ने किया तथा पुरस्कारों की उद्घोषणा सहायक महाप्रबंधक (एच आर) डॉ नंदा प्रियदर्शिनी ने किया। अंत में महाप्रबंधक (ज्ञानार्जन एवं विकास) नीता बा ने धन्यवाद ज्ञापन किया।
ये खबर भी पढ़ें: Breaking News: ईएल इंकैशमेंट बंद नहीं, चालू है, अफवाह से बचें