
इंटरग्लोब (इंडिगो) विमानन परिसंपत्तियों को वित्तपोषित करने, बकाया ऋण चुकाने आदि के लिए अपनी सहायक कंपनी ‘इंडिगो आईएफएससी’ में लगभग 394 करोड़ रुपये का निवेश करेगी।
सूचनाजी न्यूज, मुंबई। शेयर बाजार में लगातार उतार-चढ़ाव का दौर जारी है। इक्विटी म्यूचुअल फंड और एसआइपी को लेकर भी एक खबर आ गई। इक्विटी म्यूचुअल फंड में फरवरी में 29,303 करोड़ रुपये का शुद्ध निवेश हुआ, जबकि जनवरी में 39,688 करोड़ रुपये का शुद्ध निवेश हुआ था। दूसरी ओर, डेट फंड में 6,526 करोड़ रुपये का शुद्ध निवेश हुआ। जनवरी में 1.28 लाख करोड़ रुपये का शुद्ध निवेश हुआ था।
इसी तरह फरवरी में मासिक SIP निवेश घटकर 25,999 करोड़ रुपये रह गया, जबकि जनवरी में 26,400 करोड़ रुपये था। SIP का कुल मूल्य भी फरवरी में घटकर 12.38 लाख करोड़ रुपये रह गया। जनवरी में 13.20 लाख करोड़ रुपये था।
ये खबर भी पढ़ें: Employees Pension Scheme 1995: बढ़ती महंगाई, घटती उम्र, 1000 की पेंशन भी जुल्म
स्टॉक मार्केट की बात की जाए तो भारत में यात्री वाहनों की बिक्री फरवरी में साल-दर-साल 1.9% बढ़कर 3.77 लाख इकाई हो गई।
L&T ने सऊदी अरब में सौर ऊर्जा और उन्नत स्वचालन प्रणालियों सहित विलवणीकरण संयंत्र बनाने के लिए ACWA पावर के साथ एक बड़ा अनुबंध किया। एलएंडटी का बड़ा अनुबंध/ऑर्डर 2,500 से 5,000 करोड़ रुपये तक है।
ये खबर भी पढ़ें: रोज़गार मेला: देशभर में कितनों को दिया रोजगार, लोकसभा में सरकार ने कुछ यूं दिया जवाब
पॉलीकैब बिहार में भारतनेट के लिए अपना नेटवर्क विकसित करने के लिए बीएसएनएल से 3,002.99 करोड़ रुपये का ऑर्डर मिला। जेएसडब्ल्यू एनर्जी ने 1,600 मेगावाट के थर्मल पावर प्लांट के लिए पश्चिम बंगाल राज्य विद्युत वितरण कंपनी के साथ 25 साल का बिजली खरीद समझौता किया। प्लांट 5 साल के भीतर परिचालन शुरू कर देगा।
एनटीपीसी ग्रीन कंपनी की सहायक कंपनी एनटीपीसी रिन्यूएबल ने मध्य प्रदेश के शाजापुर सोलर पार्क में 105 मेगावाट की शाजापुर सोलर परियोजना को पूरी तरह से चालू कर दिया।
भारत इलेक्ट्रॉनिक्स अश्विनी रडार की आपूर्ति के लिए रक्षा मंत्रालय से 2,463 करोड़ रुपये का अनुबंध मिला। ये मल्टी-टेरेन रडार 4डी निगरानी में हवाई लक्ष्यों को ट्रैक कर सकते हैं।
इंटरग्लोब (इंडिगो) विमानन परिसंपत्तियों को वित्तपोषित करने, बकाया ऋण चुकाने आदि के लिए अपनी सहायक कंपनी ‘इंडिगो आईएफएससी’ में लगभग 394 करोड़ रुपये का निवेश करेगी।