ईपीएस 95 न्यूनतम-हायर पेंशन चाहिए तो भेजिए EPFO, श्रम मंत्री, PMO को लेटर, ये है फॉर्मेट

If you want EPS 95 minimum-higher pension then send a letter to EPFO, Labor Minister, PMO, this is the format
लाखों पेंशनधारक को चिकित्सा, भोजन, आवास जैसी मूलभूत आवश्यकताओं के लिए संघर्ष करना पड़ रहा है।
  • पेंशनभोगियों ने कहा-हमारी पीड़ा को समझते हुए EPS-95 योजना में संशोधन कर मांगों को शीघ्र लागू किया जाए।
  • वर्षों की सेवा के बाद यह अल्प पेंशन हमारे लिए अपमानजनक है।

सूचनाजी न्यूज, दिल्ली। कर्मचारी पेंशन योजना 1995 (Employee Pension Scheme 1995) के तहत न्यूनतम पेंशन (Minimum Pension) और हायर पेंशन (Higher Pension) का मामला उलझा हुआ है। कर्मचारी भविष्य निधि संगठन-ईपीएफओ, श्रम मंत्री और प्रधानमंत्री कार्यालय तक आवाज पहुंचाई जा रही है। पेंशनभोगी अपनी आवाज सरकार तक पहुंचाने के लिए पूरी कोशिश का रहे हैं।

ये खबर भी पढ़ें: भारत में पहला अंतर्राष्ट्रीय पेंशन अनुसंधान सम्मेलन 2025: जुटे विश्व बैंक और दुनियाभर के एक्सपर्ट, NPS-UPS पर ये दावा

पेंशनर्स को बकायदा एक फॉर्म दिया जा रहा है, ताकि वह आसानी से शिकायती पत्र भेज सकें। सोशल मीडिया के माध्यम से मैसेज वायरल किया जा रहा है, जिसमें लिखा है आप EPFO, श्रम मंत्री, या PMO को स्पीड पोस्ट, ईमेल या ऑनलाइन शिकायत पोर्टल के ज़रिए भेज सकते हैं।

ये खबर भी पढ़ें: ईपीएस 95 हायर पेंशन की ताज़ा खबर: NMDC के कर्मचारियों-अधिकारियों के ज्वाइंट ऑप्शन फॉर्म कैंसिल

पेंशनभोगियों के लिए शिकायती पत्र का फॉर्मेट

प्रति,
माननीय श्रम एवं रोजगार मंत्री,
भारत सरकार,
नई दिल्ली – 110001

विषय: EPS-95 योजना के अंतर्गत न्यूनतम पेंशन में वृद्धि हेतु निवेदन।

महोदय,

सविनय निवेदन है कि मैं एक सेवानिवृत्त कर्मचारी हूँ और वर्तमान में EPS-95 योजना के अंतर्गत मात्र ₹…………../- प्रतिमाह पेंशन प्राप्त कर रहा हूँ। यह राशि आज के जीवनयापन की आवश्यकताओं को देखते हुए अत्यंत अपर्याप्त है।
वर्षों की सेवा के बाद यह अल्प पेंशन हमारे लिए अपमानजनक है। लाखों पेंशनधारक इस योजना के अंतर्गत जी रहे हैं, जिनकी उम्र भी अधिक हो चली है और उन्हें चिकित्सा, भोजन, आवास जैसी मूलभूत आवश्यकताओं के लिए संघर्ष करना पड़ रहा है।

EPS-95 पेंशनर्स की लंबे समय से मांग रही है कि:

1. न्यूनतम पेंशन ₹7500/-प्रतिमाह+DA दिया जाए।
2. मुफ्त चिकित्सा सुविधा उपलब्ध कराई जाए।
3. उच्च वेतन पर EPS कटवाने वालों को उच्च पेंशन मिले (Supreme Court के अनुसार)।

कृपया हमारी पीड़ा को समझते हुए EPS-95 योजना में संशोधन कर उपरोक्त मांगों को शीघ्र लागू किया जाए।
आपसे करबद्ध प्रार्थना है कि इस विषय को गंभीरता से लेते हुए लाखों पेंशनधारकों को न्याय दिलाया जाए।

सादर,
[आपका नाम]
[पता]
[मोबाइल नंबर]
[UAN/पेंशन नंबर (यदि हो)]
तिथि:

ये खबर भी पढ़ें: कर्मचारी पेंशन योजना 1995: पेंशनभोगी बोले-पीएम को म्यांमार याद है, पेंशनर्स नहीं, EPFO पर भी गुस्सा