संडे ऑन साइकिल: भिलाई स्टील प्लांट के कार्मिकों-बच्चों में फिटनेस की तरफ बढ़ता जुनून

Sunday on cycle: Growing passion towards fitness among the employees and children of Bhilai Steel Plant
  • इस्पात नगरी भिलाई में बीएसपी साइकिलिंग क्लब ने लगातार 9वें सप्ताह फिट इंडिया अभियान के तहत संडे ऑन साइकिल का किया आयोजन।

सूचनाजी न्यूज, भिलाई। भारत सरकार (Govt of India) के खेल मंत्रालय द्वारा प्रस्तावित “संडे ऑन साइकिल“ अभियान के तहत इस्पात नगरी भिलाई में बीएसपी साइकिलिंग क्लब, बीएसपी साइकिल पोलो क्लब ,साइकिलिंग एसोसिएशन ऑफ छत्तीसगढ़ एवं ओए-बीएसपी के संयुक्त तत्वावधान में लगातार 9वें सप्ताह इस साइकिल रैली का आयोजन किया गया।

ये खबर भी पढ़ें: BSL DIC कर्मचारियों से सेल्फ डेवलपमेंट, बेस्ट प्रैक्टिसेज, डिजिटलाइजेशन और AI पर रूबरू

इस आयोजन में भिलाई के लगभग 100 से अधिक प्रतिभागियों ने साइकिलिंग की। इस साइकिल रैली में समाज के सभी आयु वर्ग के बच्चों, महिलाओं एवं पुरूषों ने भाग लिया।

ये खबर भी पढ़ें: बोकारो स्टील प्लांट को नई सौगात दी बीएसपी के भावी डायरेक्टर इंचार्ज ने, पढ़ें

Shramik Day

इस का शुभारंभ प्रातः 7.00 बजे प्रगति भवन से किया गया है। यह आयोजन भिलाई साइकलिंग क्लब के अध्यक्ष तथा सेफी,चेयरमेन नरेंद्र कुमार बंछोर, बीएसपी साइकिल पोलो क्लब के अध्यक्ष एवं ओए- बीएसपी के महासचिव परविन्दर सिंह के नेतृत्व में किया गया।

ये खबर भी पढ़ें: बोकारो इस्पात संयंत्र में रोको-टोको अभियान, धरे गए कर्मचारी-अधिकारी

इस में दुर्ग साइकिलिंग एसोसिएशन के सचिव देवप्रकाश वर्मा, कोषाध्यक्ष शशांक देशमुख, सदस्य प्रवीण यदु, एनआईएस कोच प्रतीक मनोध्या, साइकिल पोलो कोच विकास कुमार, मां सारदा पब्लिक स्कूल के सह-सचिव तुषार सिंह एवं राजेन्द्र जोशी तथा बड़ी संख्या में बालक-बालिकाओं ने भाग लिया।

ये खबर भी पढ़ें: रावघाट-जगदलपुर नई रेल लाइन 140 किमी के प्रोजेक्ट को मंजूरी, SAIL BSP की है रावघाट में लौह अयस्क खदान

प्रगति भवन से प्रारंभ यह साइकिल यात्रा शाहिद उद्यान होते हुए परिवार चौक के रास्ते रेल चौक से गुजर कर सीए चौक होते हुए प्रगति भवन पहुंच कर समाप्त हुई।

ये खबर भी पढ़ें: 20 मई हड़ताल: इस्को बर्नपुर स्टील प्लांट ने कर्मचारियों को दी चेतावनी, काम नहीं तो वेतन नहीं, नहीं मिलेगी छुट्टी